WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » टेक्नोलॉजी » Google Files App क्या है इसके Feature क्या है?

Google Files App क्या है इसके Feature क्या है?

Google Android उपयोगकर्ता के लिए बहुत से ऐप डिवेलप किए गए हैं। जिसमे आज हम जानेंगे Google का नया ऐप Google Files के बारे में, दुग्गल ने यह एप्लीकेशन एंड्राइड इस्तेमाल करने वालों के लिए एक फाइल मैनेजर बनाया है। Google File ऐप कमाल का ऐप है, इसका इंटरफेस फाइल मैनेजर की तरह है, और इस ऐप से डेटा सेंड और रिसीव बहुत फास्ट स्पीड से होता है। यादी आपका स्मार्टफोन स्लो वर्क कर रहा है, तो इस Google Files ऐप को इंस्टॉल कर लें।

ताकि गूगल फाइल के फीचर के बारे में मिलाने की इसमें क्या क्या फीचर दिए गए हैं, इस्तेमाल कैसे की जाता है।

Google Files के Features क्या क्या है?

गूगल अपने स्मार्टफोन एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ न कुछ डेवलप करता रहता है, जिसे यूजर्स को कोई प्रॉब्लम ना हो। आजतक आप डेटा शेयरिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप यूज कर रहे हैं, जिसे आपको स्पीड भी कम मिलती थी, इसे ध्यान देते हुए गूगल ने अपना एक एप डेवलप किया है जिसे Files app नाम दिया है।

Google File ऐप Google का डेवलप ऐप है, जिसे फाइल शेयरिंग और कैश क्लियर करने के लिए बनाया गया है, इसकी मदद से आप डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डेटा फास्ट स्पीड से शेयर कर सकते हैं।

और मोबाइल में अनयूज्ड ऐप, कैश्ड फाइल को क्लीन करके अपने मोबाइल स्मार्टफोन को हैंग होने से बचा सकते हैं।

Google Files App Features

जब भी आप अपने मोबाइल को टच करते हैं, उसका एक Cache Data Hidden Files बनता रहता है, जिससे आपका Storage Full जाता है, और आपको पता भी नहीं चलता कि स्टोरेज कैसे फुल हो रहा है, और आपका मोबाइल स्टोरेज फुल होने से हैंग होने लगता है। इस ऐप से आप डेफिनिटली कैश्ड फाइल डिलीट कर सकते हैं। Google File ऐप में किसी भी स्मार्टफ़ोन से डाटा साझा और प्राप्त किया गया डेटा।

Google Files Features की लिस्ट

  1. File Explorer (Delete File/Folder, Create File/Folder, Copy, Zip Extract)
  2. File Sharing
  3. Analyze Files
  4. Trash Bin
  5. Folder Lock
  6. Cache Clear
  7. Show Hidden Files
  8. Delete Unused apps

File Explorer– गूगल फाइल एक फाइल एक्सप्लोरर है जिसमें हमको फाइल एक्सप्लोरर के सभी फीचर मिल जाते हैं। जैसे फाइल डिलीट करना, फोल्डर क्रिएट करना, किसी फाइल को Move करना, कट करना, जिप फाइल को एक्सट्रैक्ट करना, फाइल रिनेम करना इत्यादि सभी फीचर एम हैं।

File Shared– इसमें फाइल शेयर का भी ऑप्शन दिया गया है। जोकि Nearby Share का इस्तेमाल करके किसी भी फाइल को एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हो, यह बहुत तेजी से फाइल को स्थानांतरण करता है।

Analyse Files– गूगल फाइल आपके फोन में सभी फाइल एंड फोल्डर को Analysis किया जाता है जिसके बाद big files, Unused file, Dublicate Content, Blurry Content, Meme Content and Junk File को अलग अलग कैटेगरी में Analyse करके रखा जाता है जिसे आप आसानी से ऑप्टिमाइज करके डिलीट कर सकते हैं।

Trash bin– एक बार डिलीट की फाइल्स को आप दोबारा पा सकते हैं। यदि हम गूगल फाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो किसी भी फाइल को डिलीट करने के बाद वह Recycle bin में चला जाता है, तो यदि किसी फाइल को आपने गलती से डिलीट किया है, तो वह Trashed bin से जाकर उसे Restore (Recover) भी कर सकते हैं यह बहुत ही बेहतरीन फीचर है।

Folder Lock– किसी भी फूल तो फूल लत करके सिर्फ रखना है तो उसके लिए भी गूगल ने फाइल नहीं ऑफिसर दिया है। किसी फोटो को शेयर लॉक करके रख सकते हैं।

Show Hidden Files– आपके फोन में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जो Hidden Files करते रहते हैं जो ऐसे तो दिखाई नहीं देते लेकिन यदि आप गूगल फाइल का इस्तेमाल करते हैं और Hidden Files को Enable करके रखते हैं तो सभी फाइल दिखाई देंगे।

Delete Unused Apps– दिन एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें डिलीट करना ही बेहतर रहता है तो कैसे पता चलेगा कि आप किस एप्लीकेशन को इस्तेमाल नहीं करते हैं उसके लिए बहुत ही साधारण है। आपको Google Files ओपन करना है और एलाइज वाले ऑप्शन पर जाना है, जहां पर आप देख पाएंगे Long Time Unused लिए एप्लीकेशन की लिस्ट आपको मिल जाएगी इस एप्लीकेशन को डिलीट करना है वहां से यूज कर सकते हैं।

आजकल लोग डेटा शेयरिंग के लिए शेयरइट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अन्य शेयर थर्ड पार्टी ऐप से आपका डेटा स्लोली शेयर होता है, तो इस Google Files का इस्तेमाल करें जिससे आपका डेटा 1 स्मार्टफोन से बकाया स्मार्टफोन में आशानी से फास्ट स्पीड में शेयर कर सकते हैं।

अंतिम शब्द-

इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद, हम आपके लिए ऐसे ही नई जानकारी शेयर करते रहेंगे वो भी हिंदी के सरल भाषा में। आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी Google Files App आपके बारे में समझ में आ गई हो आज आपको कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment