Hi Welcome To HindiHelp4u आज हम आपको Gust पोस्ट के बारे में जानकारी share करने कर रहे है और Gust पोस्ट के जरिये पैसा कैसे कामये इसके बारे में भी आपको बताने वाले है। बहुत से लोग ऐसे है जो बिना किसी Investment के घर बैठे पैसा कमा रहे है। तो क्यों न आप भी कामाये, इसके लिए बस आपको हमारी Hindi Blog Hindihelp4u के साथ काम करने का मौका दिया जाएगा। और अपने टैलेंट को Share करना होगा। आपको जिस भो टॉपिक में रुचि हो ( Internet, Technology, Tips and Tricks, Blogging, Make mony, Helath News, Educational, Mobile, Computer etc. ) उस Topic से Related जानकारी हमे भेज कर पैसा कमा सकते है।
अब तो mobile हर किसी के पास है और Internet Data भी क्यों न इसका फायदा लिया जाए। ऐसे में आप हमारे इस Gust post की पूरी जानकारी को Read करें,
Gust Post क्या है ?
किसी Website And Blog में User (Blog Owner) के अलावा जब कोई दूसर उनमे अपनी जानकारी ( Article/post ) को Share करता है। तो उसे Gust Post के नाम से जाना जाता है। और वो पोस्ट Gust Post कहलाता है। gust पोस्ट के जरिये आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। बस इसके लिए आपके पास टैलेंट होना चाहिए।
यादो आप एक Blogger है। आपके पास भी अपना कोई Blog है। तो आपको Gust Post करने से बहुत फायदा होगा। यदि आप Blogging में नए है तो आप अपने Blog को जल्द ही आगे बढ़ाना चाहते है तो आपको Backlink की ज्यादा से ज्यादा जरूरत होगी Blog को जल्द ही ऊचाईयों पर ले जाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है। Gust Post करना।
Hindi help 4u पर Gust Post लिखकर पैसा कैसे कामये ?
Hi Friends! Hindi Help 4u में आपका स्वागत है| जैसा की आप जानते है की Internet एक ऐसा माध्यम है जिससे आप कुछ ना कुछ सिख सकते है और दुसरो को भी सिखा सकते है| यदि आपका भी Internet पर Blog या Website है या फिर नहीं है लेकिन आप भी चाहते है की अपने Knowledge को दुसरे के साथ Share करे और साथ में उसके साथ कुछ Earning (कमाई) कर सके तो आप हमे अपना Post लिख कर भेज सकते है जिसे हम Hindi Help 4U पर Public कर देंगे और आपको Post Quality के हिसाब से 50₹ – 200₹ तक UPI के जरिये आपके Account में पैसा दिया जाएगा।
Post लिखने के नियम (Term And Conditions) -:
- आपका Post Content Hindi और English दोनों Font को मिलकर होना चाहिए|
- Post कम से कम 800 Word का होना चाहिए| Word Count करने के लिए आप यह Click करके Word Count कर सकते है
- ध्यान रखे की Post में कम से कम Spelling Mistake हो|
- Post का Topic Technology, Android, Computer, Blogging, Make Money etc. होना चाहिए|
- Post में कम से कम दो Image जैसे एक Post Features Image और एक Post से Related जो Copyright Protected ना हो|
- Post Copyright पर होने पर Published नही किया जाएगा और जिससे आपको कोई पैसा नही मिलेगा।
- Post Format Easy होना चाहिए जिसे एक बार में समझा जा सके|
- Gust post आप मोबाइल या PC (कंप्यूटर/लैपटॉप) किसी मे भी लिख सकते है। लिखने के लिए आप Microsoft Word , Notepad, या Email box में लिख सकते है।
ध्यान रहे Post कही से थोडा सा भी Copy नही होना चाहिए यानी आपके खुद के Easy विचारो में लिखे होने चाहिए|
ध्यान रहे यदि आप Post Backlink के लिए लिख रहे है तो आपको पैसे नही दिए जायेंगे लेकिन आपको 2 Unique Dofallow Backlink दिए जायेंगे|
Hindi Help 4u पर Gust Post भेजने का तरीका:-
- पोस्ट या आर्टिकल को [email protected] इस इमेल पर भेजे.
- Guest post के साथ में अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर जरुर लिखे. (नाम लिखना अनिवार्य है)
- Guest Article का Format माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और नोटपैड में हो, या फिर Email के Box में लिखे.
- ईमेल के Subject में Guest post जरुर लिखे.
- Gust Post हमे मिल जाने के बाद हम आपको Email के जरिये Contact करते रहेंगे।
Note- Gust Post 100% Copyright Free होनी चाहिए हम आपकी लिखी हुई Gust Post को पूरी तरह से edit कर सकते है ?
यदि आपको Gust Post से Related हमसे कुछ पूछना है तो Comment करके पूछ सकते है।
Best post hai
Bann sir Post kaise likhe Apna Mobile number de do
Mr. Atul Aap hame Diye gaye Email par Email karke Share kar sakte hai.
Thanks hame karna hai. Aapke site par gust post
Mr.Vijay aap Post ke Steps Follow karke apna Gust post hame Email kar sakte hai.