WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Internet Search engine क्या है कैसे काम करता है?

Internet Search engine: क्या आपको पता है सर्च इंजन क्या है, इंटरनेट पर किसी भी जानकारी को सर्च करने पर वह कैसे मिल जाती है आज की जानकारी में इसके बारे में जाने वाले हैं सर्च इंजन कैसे काम करता है और किसी भी जानकारी को कैसे पहुंचाता है।

Howtoworkinternetsearchengine

लेकिन क्या आपको पता है इंटरनेट पर इतनी जल्दी जानकारी कैसे सर्च करके देता है। यदि नहीं पता तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें।

Internet Search engine क्या है किसी जानकारी को Search कैसे करता है?

जैसा कि आपको पता होगा किसी भी जानकारी को इंटरनेट पर सर्च करने के लिए जैसे गूगल बिंग याहू यह सब सर्च इंजन है जिसमें हम अपनी सवालों को सर्च करते हैं और हमें उनके जवाब प्राप्त हो जाते हैं।

Search engine क्या है?

सर्च इंजन इंटर पर जानकारी को स्टोर करके रखने और उन्हें लोगों तक पहुंचाने का काम करती है इंटरनेट सर्च इंजन में सबसे पॉपुलर गूगल सर्च इंजन है और उसके बाद माइक्रोसाफ्ट पिंग याहू जैसे सर्च इंजन भी मौजूद है।

Internet Search engine कैसे काम करता है?

चलिए हम अपने मुख्य टॉपिक इंटरनेट सर्च इंजन काम कैसे करता है इसके बारे में जान लेते हैं। Search Engines बहुत सारी Activities Perform करते हैं जिससे वे Search Results Deliver कर पाते हैं.

  • Crawling – crawling ये एक spider की तरह काम करता है। एक Website पे जितने भी Pages हैं उन्हें Fetch (Collect) करने को “Crawling” कहा जाता है. ये काम एक Software करता है, जिसे Crawler या Spider कहते हैं (Googlebot, In Case Of Google).
  • Indexing – सभी Webpages का एक Index बनाने और उसे Database के रूप में Store करने की Process को “Indexing” कहते हैं. Indexing का Main काम होता है, ऐसे Words And Expressions Use करना जिससे Page Best Way में Describe किया जा सके. Word ko pahchan kar usko user ke samse highlights karna.
  • Processing – जब एक Search Request आती है, और Search Engine उसे अपने Database में खोजता है, इस Process को “Processing” कहते हैं। खोजने की प्रक्रिया बहुत फास्ट होती है और सबसे अच्छे जो टॉपिक होते हैं उन्हें सर्च इंजन पहले दिखाने की कोशिश करता है।
  • Relevancy Calculate– हर एक Page में एक String होती है जो की Calculate करती है वो Page कितनी बार Search किया गया है, और उसकी Relevancy Search Engines को Display करता है.
  • Results Display  – ये Search Engine Activities का Last Step है. इसमें Search किये गए Keywords का Best Result दिखाया जाता है. Basically, ये Results को Browser में Display करने की Process है.

Search Engines जैसे की Google और Yahoo! अपने Relevancy Algorithm को Every Month में बहुत बार Change करते हैं. जब आप अपनी Rankings में Change देखते हैं, तो ये Algorithmic Shift के कारन ही है, जो की आपके Control से बाहर है।

Normally सभी Search Engines का Basic Principal Same ही होता है, But थोड़ा सा फर्क सिर्फ इनकी Relevancy Algorithms में होता है जिससे Results में बहुत बड़ा Change होता है।

Final words-

अगर आपको हमारी यह जानकारी Internet Search engine समझ में आई हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। और इसी तरह से और भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हिंदी हेल्पफॉरस्योर को फेसबुक टि्वटर युटुब इत्यादि पर फॉलो जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

3 thoughts on “Internet Search engine क्या है कैसे काम करता है?”

  1. Excellent post. I was looking for something different completely,

    but stumbled on your blog. I am pleased I did. Thank you for sharing
    useful information. Thank you and best of luck.

  2. जिन्हें इन्टरनेट से सम्बंधित कम जानकारी है, उनके लिए ये post बहुत ही हेल्पफुल.. उम्मीद करता हूँ आप ऐसे ही लोगो के करते रहेंगे धन्यवाद..!!

Comments are closed.