4 तरीकों से किसी भी Train का Live Location check कर सकते है?

हेलो फ्रेंड्स ऑनलाइन ट्रेन का स्टेटस चेक करने में अगर आपको दिक्कत हो रही है, या फिर आप ऑनलाइन ट्रेन का स्टेटस जानना चाहते हैं, वह भी घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर तो आप सही जगह पर आए हैं, इसके लिए हम आपकी पूरी तरह से हेल्प करेंगे, बस आपको HindiHelp4u की इस पुरी पोस्ट को पढना है।

Ghar baithe live train ka satus check 1
Ghar baithe live train ka satus check

आपको क्या पता है, आप व्हाट्सएप के द्वार से भी किसी भी ट्रेन का स्टेटस बहुत आसान से जान सकते हैं, बस आपको अपने व्हाट्सएप पर एक नंबर सेव करना होगा और अपनी ट्रेन का नंबर सेव करना होगा, तो चलिए आज इसके बारे में भी जाने लेते हैं, और भी 3 तारिके हम आपको इस पोस्ट के बारे में बताएंगेआप कोई भी तारिका यूज़ कर सकते हैं, चाहे जिस प्लेटफॉर्म पर आप हों।

ऑनलाइन लाइव ट्रेन का स्टेटस चेक करने का 3 ट्रैक?

1. व्हाट्सएप से लाइव ट्रेन का स्टेटस चेक करें?

दोस्तों व्हाट्सएप तो सभी लोग इस्तेमाल करते ही हैं। आपको पता है कि आप अपने व्हाट्सएप से ही कोई भी ट्रेन का स्टेटस देख सकते हैं। जी हां ये बिल्कुल सही है बस आपको हमारे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तो जानें कि यह कैसे संभव होगा। इसके लिए आपके साथ अंत तक बने रहेंगे

सबसे पहले अगर आप मेक माई ट्रिप के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो अपना एक नंबर 7349389104 प्रदान करें। ऐसे में आपको अपना Mobile Phone me Save करना है। क्योंकि इस फोन नंबर के इस्तेमाल से हम किसी भी तरह का लाइव ट्रेन का स्टेटस आसानी से देख सकते हैं

  • नंबर सेव करें के बाद अपना व्हाट्सएप ओपन करें और अपने व्हाट्सएप को एक बार रिफ्रेश कर लें,
  • और अब आपको उसका नंबर पर अपनी ट्रेन का नंबर लिखकर भेजना है,
  • अब 30 सेकेंड के अंदर आपको ट्रेन का स्टेटस रिप्लाई करें तुरंत हो जाएगा। जैसा की आप इमेज देख सकते हैं.

2. कॉल करके लाइव ट्रेन स्टेटस जानें?

आज कल मोबाइल तो हर किसी के पास होता चाहे वो सिंपल कीपैड फोन क्यों ना हो, जी हां अगर आपके पास है, सिंपल सा कीपैड मोबाइल तो आप भी जान सकते हैं, अपने ट्रेन का लाइव स्टेटस वो भी बस आपको करना होगा 139 पर कॉल करके अपनी ट्रेन का नंबर बताना होगा।

3. मोबाइल ऐप से लाइव ट्रेन का स्टेटस चेक करें?

गूगल प्लेस्टोर पर बहुत से मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है, जिसके द्वारा आप ऑनलाइन किसी भी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे ऐप है, जो सभी ट्रेन का स्टेटस बता नहीं पाते, मैं आपको नीचे ट्रेन का स्टेटस लाइव चेक करने वाले ऐप का लिंक दे दे रहा हूं, आप यहां सेडाउनलोड कर ले.

  • सबसे पहले आपको Where is my train ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है, आप गूगल प्लेस्टोर पर सर्च कर सकते हैं

DOWNLOAD App

  • डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर ले, और सिंपली ओपन कर ले, और अब अपना ट्रेन का नाम या ट्रेन नंबर डालकर सर्च करें.
  • ऊपर इमेज में आप देख सकते हैं, सिलेक्शन एरिया में अपनी ट्रेन का नंबर डालना है, जिस ट्रेन का लाइव लोकेशन आपको पता है.

ट्रेन नंबर डालने के बाद अब स्टेटस पर क्लिक कर देना है, बस आपको ट्रेन की पूरी जानकारी मिल जाएगी। किसी भी समस्या के लिए टिप्पणी करें करके हमसे पूछ सकते हैं।

4. वेब ब्राउजर वेबसाइट से ऑनलाइन ट्रेन लाइव स्टेटस चेक करें?

अगर आप ऑनलाइन ट्रेन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, लेकिन कोई ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं, बस आपको ब्राउजर का इस्तेमाल करना है। कोई सा भी ब्राउज़र का उपयोग कर सकता है.

  • पहला Niche दिए लिंक पर जाए, जिसका आपका ब्राउज़र ओपन ओपन होगा।

Live Train Status

  • अब नीचे इमेज में देख सकते हैं, पहले आपको ट्रेन का नंबर डालना है, जिस ट्रेन का स्टेटस आपको देखना है। और आला तारीख का चयन करना है, जिस तारीख को यात्रा करना है.
  • और Niche Get status बटन पर क्लिक कर देना है। बस आपको ट्रेन का स्टेटस पता चल जाएगा। जैसा की ऐप Niche Image Me देख सकता है.
  • इसे आप देख सकते हैं, ट्रेन सक्ती स्टेशन से निकल चुकी है और उसका अगला स्टेशन बिलासपुर जेएस है। जो 17:51 तक पहुंच जाएगा, और पढ़ें कलर मी ट्रेन डिले (लेट) का स्टेटस दिखा रहा है, जो 16 मिनट ट्रेन लेट है.

तो अपने ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए 4 तारीख के बारे में, जो बहुत ही सिंपल है।

Final word– अगर आपको हमारी ये भारतीय हिंदी जनकारी पसंद आई है तो शेयर जरूर करें, इस पोस्ट से संबंधित कोई समस्या तो निचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

3 thoughts on “4 तरीकों से किसी भी Train का Live Location check कर सकते है?”

  1. Hello,
    Aapne Train ka live stauts janne ke bare me kafi vistar se bataya hai, main isme thora aur add krna chahuga kyu ki aaj ke time me hamare paas train live location janne ke kafi sare option hai. Ham NTES aur Railyatri se live location jan skte hai.
    thanks

    Reply

Leave a Comment