No.1 Indian Smartphone Company (भारतीय मोबाइल कंपनी

Indian smartphone company- मौजूदा समय में India Me विदेशी कंपनियों के लिए Business करने की सबसे आसन जगह मानी जाती है क्योंकि यहाँ आसानी से कोई भी विदेशी कंपनी अपना बिसनेस शुरू कर सकती है. जिसकी वजह से आज कई विदेशी कंपनी भारत में अपने Market Share से जबरदस्त बिसनेस कर रही हैं फिर चाहे वह Laptop निर्माता हो या फिर Smartphone निर्माता सभी ने Indian Market में पैर जमाए हुए हैं.

Chinese Smartphone निर्माता Xiaomi ने कुछ वर्ष पहले भारत में कदम रखा और आज स्मार्टफोन बाजार की No. 1 कंपनी बन गयी है. लेकिन बताना चाहेंगे की Xiaomi अब चीनी नही बल्कि भारत में बनाये गये स्मार्टफोन पेश कर रही है

इसलिए हाल-फिलहाल में लांच हो रहे ज्यादातर स्मार्टफोन पर ‘Made in India’ लिखा आता है. ऐसे इस लिए क्योंकि शाओमी ने कुछ समय पहले ही भारत में Manufacturer Factory का निर्माण किया है. आज आपको भारत में बनाये जाने waale स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे.

Read

भारत में बनने वाले Top 6 स्मार्टफोन कंपनी (Indian smartphone company)

1.Micromax (माइक्रोमैक्स)

Micromax को 29 मार्च वर्ष 2000 में बनाया गया था इसके Founder Rahul Sharma, Sumit Arora, Vikash Jain, Rajesh Aggarwal हैं. 2017 में समय में माइक्रोमैक्स की आय 100 करोड़ थी. Micromax को दमदार Smartphone के लिए जाना गया.

2.  Videocon (वीडियोकॉन) Indian smartphone company

भारत में Videocon को वर्ष 2009 में लांच किया गया था वीडियोकॉन द्वारा पहला Smartphone 2015 में लांच किया गया था इसके Fiundee वेणुगोपाल धूत हैं. वीडियोकॉन की कुल कमाई 2017 में 12,828 करोड़ रूपये रही.

3. Lava (लावा)

Lava एक Multinational Smartphone निर्माता कंपनी है जिसे 2009 में हरी ओम राय, शैलेन्द्र नाथ राय, सुनील भल्ला और विशाल सहगल ने खोजा था. Lava की कुल आय 6,700 करोड़ रूपये है.

4. Karbonn (कार्बन) Indian smartphone company

भारतीय Mobile निर्माता कार्बन की शुरुआत मार्च 2009 में हुई जिसके CEO प्रदीप जैन हैं. कार्बन Smartphone, Tablet और Mobile Accessories निर्माता है. इसका Headquarter बेंगलुरु में स्तिथ है.

5. Intex (इंटेक्स)

एक सफल स्मार्टफोन निर्माता Intex की शुरुआत 1996 में New Delhi से हुई थी. इंटेक्स के स्मार्टफोन को भारत में सबसे अधिक पसंद किया गया. इंटेक्स की कुल आय 6,200 करोड़ रूपये है.

6.Lyf reliance jio

एलवाईएफ का नाम तो आपने सुना ही होगा यह मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ के द्वारा लांच किया गया था जो स्टार्टिंग के दौरान तो बहुत लोगों ने खरीदा लेकिन इन्होंने स्मार्टफोन बनाना बंद कर दिया अब फिर से यह जियो का नया फोन लांच करने की कोशिश कर रहे हैं

Read More

हमारी इस जानकारी को पढ़ने के लिए धन्यवाद इसे अपने दोस्तों या Faimily member के पास शेयर करने के लिए नीचे दिए गए Social Share button के द्वरा जरीर share करें, आपने इनमें से किस कंपनी का स्मार्टफोन इस्तेमाल किया है  नीचे कमेंट करके हमे जरुर बताये।

Leave a Comment