आज आप लोगों को बताने वाला हूँ एक छोटा सा सेटिंग के बारे में जो कि छोटा है लेकिन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है आपके मोबाइल फ़ोन के लिए, तो दोस्तों ये कौन सा सेटिंग है वो मैं आपको बताने वाला हूँ तो दोस्तों इस सेटिंग का नाम है OEM Unlocking। जब भी आप सेटिंग में जाएंगे तो सेटिंग में जाने के बाद डेवलपर ऑप्शन जैसी ही ओपेन करेंगे तो ओपेन करने के बाद वहाँ OEM Unlocking का ऑप्शन दिया हुआ है। लेकिन इसका काम क्या है तो दोस्तों अगर ये इसको आप अगर इनेबल करेंगे मतलब की ऑन करेंगे तो क्या होगा चलिए आगे जानते है।
दोस्तों आप सभी स्मार्ट फ़ोन एंड्रॉयड डिवाइस में OEM Unlock के बारे में जरूर सुना होगा। पर दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आखिर ये OEM अनलॉकिंग क्या होता है? इसका हमारे फ़ोन पर क्या काम होता है और इसे हमारे फ़ोन में क्यों दिया जाता है? दोस्तों आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बहुत ही आसान से शब्दों में बताने वाला हूँ।
OEM का पूरा नाम क्या है?
OEM Ka Full Form Original Equipment Manufacturer होता है।
फोन का OEM Unlock करने पर क्या होगा?
OEM Unlocking एक तरह का आपके फ़ोन के बूट लोडर को अनलॉक करने का एक जरिया है क्योंकि फ़ोन बनाने वाले जीतने भी कंपनियां हैं। वो अपना सॉफ्टवेयर डालने के बाद फ़ोन को लॉक कर देती हैं ताकि कोई भी उसके सिस्टम में घुसकर किसी भी तरह का कोई छेड़छाड़ ना कर सके और कोई ग़लत यूज़ ना कर सके।
OEM Unlocking On करने के नुकसान, ओइएम अनलॉक ऑन करने पर क्या होगा??
कुछ कंपनी जो हैं बूट लोडर को अनलॉक करने के लिए एलाऊ करती हैं। कुछ कंपनी जो है इसे अलाउ नहीं करती। लगभग सभी एंड्रॉयड फ़ोन में आपको बूट लोडर डिफ़ॉल्ट लॉक किया हुआ देखने को मिलता है, लेकिन दोस्तों जब आप अपने फ़ोन को एक बार रूट कर देते हैं, तो ये फीचर जो है बूट लोडर को अनलॉक कर देता है।और आपके फ़ोन को एक बार अनलॉक करने के बाद आप उसमें कोई भी सॉफ्टवेयर या फिर अपने हिसाब से कस्टम रोम को डाल सकते हैं और यूज़ कर सकते हैं क्योंकि OEM Unlock करने से उस डिवाइस पर कंपनी का कोई कंट्रोल नहीं रह जाता।
अब आप उसे अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं या अपने हिसाब से अपने ऐन्ड्रॉइड सिस्टम को कस्टमाइज़ कर सकते हैं, कंट्रोल कर सकते हैं, जिसके बाद आपको उस फ़ोन की गारंटी, वारंटी, यहाँ तक कि सिक्योरिटी भी खत्म हो जाती है और आपको कंपनी के द्वारा मिलने वाले जो एंड्रॉयड अपडेट होते हैं वो भी मिलना बंद हो सकते है।