WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PAN Status Check कैसे करते है। Name,Date of birth पैन कार्ड निकाले

Pan Status Check -Online pan status check कैसे करे । बहुत ही simple है , दोस्तों अब ऐसा हो गया है । हम अपना pan card घर बेधे मोबाइल या pc से Online बना सकते है । और काम समय में आपके पास पहुच भी जाता है।

मैंने अपने पिछले post में लिखा था Online घर बेधे pan card कैसे बनाये। यदि आप घर बैठे  अपना पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो उस post को जरूर पड़े। आज के समय में सब Digital तरीके से हो रहा है। अब आपको दुकानों पर जाकर अपना pan card बनाने की जरुरत नहीं है। घर बैठे ही बनाये। आपका time भी बचेगा और पैसा भी बचेगा। मेरा तो हमेशा से यही उम्मीद रहा है । कि आप तक नए नए जानकारी को जल्द से जल्द पंहुचा सकू। तो चलिए अब जान लेते है pan card Status check कैसे करते है।

PAN status Check कैसे करें, Pan Card Number पता कैसे करें

पैन कार्ड का status या पैन नंबर चेक करने के 2 Website है। जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने Pan card की Status या पैन में कराए गए सुधार (pan card Correction) को जान सकते है।

NSDL

यह भारत सरकार द्वारा बनाई गयी Online pan card Tracking site हे pan status check करने का 2 ऑप्शन है।Pan status check करने का दो option होता है।

  1. Enter your ACKNOWLEDGE NUMBER.
  2. ENter your Personal Details

Method.1 Acknowledgement Number Se Pan Status check कैसे

इस ऑप्शन से pan statu check करने के लिए बस Acknowledgement number होना चाहिए।

स्टेप-1-ऑनलाइन पेन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले NSDL की site पर जाना होगा

स्टेप-2-. Website पर जाने के बाद आपके सामने एक Online फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पेन कार्ड से Related कुछ जानकारी देनी होगी जब आप पेन कार्ड के लिए अप्लाई करते हे तो आपको एक स्लिप भी दी जाती हे जिसमे Acknowledgement Number होता हे।
स्टेप-3.Form बसे पहले वाले भाग में Application Type select करें जैसे अगर आपको Pan card Track करना हे तो pan card Select करे।
स्टेप.4 इसके बाद दुसरे भाग में Acknowledgement Number भरें जो आपको दी गयी स्लिप पर लिखे होते हे
स्टेप-5- बस आप नीचे submit वाले बटन पैर Click। उसके बाद आपके Pan card का पूरा Details आपके सामने आ जायेगा।

Method.2 Name And Date of Birth से Pan Status चेक करें

इस तरह से आपको अपना नाम and surname, last नाम से अपने pan Status Check कर सकते है।
Step-1– पहले इस option दिए गए पैर टिक कर दे। अब आपकी पहले वाले खली जगह में अपना Last Name डालना है जैसे मेरा नाम है INDRAJEET RAJ तो मेरा लास्ट नाम होगा RAJ इसे fill कर दे।
Step-2-  अब दूसरे वाले खली स्थान में अपने नाम का पहला अक्षर डालना है। जैसे – Indrajeet raj है तो सिर्फ Indrajeet लिखे
Step-3– तीसरे वाले खली स्थान में अपने नाम का मिडिल नाम डाले जैसे- INDRAJEET RAJ है तो उसमें केवल RAJ ही डाले।

स्टेप-4 अब लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक कर दे उसके बाद आप अपने पैन कार्ड को देख सकते है।

Method.3 UTI-Token and Pan Number द्वारा पैन स्टैटस जाने

तीसरा तरीका है UTI द्वारा Pan Status Check करने का ब्यूटी आई साइट की मदद से भी पैन कार्ड स्टेटस को जान सकते हैं उसके लिए नीचे दिए गेस्ट को फॉलो करें।

स्टेप.1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करना है ब्राउज़र मैं आपको UTI Website को ओपन करना है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी यूटीआई और साइट पर जा सकते हैं।

UTI Pan Status Check

स्टेप.2 अब आपके सामने UTI Website का एक पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी कुछ जानकारियां भर नहीं होगी।

  • Application coupon number OR PAN number
  • Date of birth
  • Captcha

Note-application coupon number यह कूपन नंबर आपको जब आप पैन कार्ड को अप्लाई कीजिए उसके बाद मिला होगा।

स्टेप.3 ऊपर बताए सभी जानकारी को सही से बढ़ने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप समीकरण पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके पैन कार्ड का पूरा स्टेटस दिखने लगता है।

Final word– इस जानकारी में हमने आपको Pan Status Check करने के बारे में बताया, आशा करता हूं कि आपको बताई गई ये जानकारी समझ में आ गई हो। यदि आपको हमारी बताइए जानकारी से रिलेटेड कुछ पूछना है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैंं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

4 thoughts on “PAN Status Check कैसे करते है। Name,Date of birth पैन कार्ड निकाले”

Leave a Comment