पासपोर्ट नहीं आ रहा है डिस्पैच नहीं हुआ तो क्या करें घबराए नहीं?

यदि आपका पासपोर्ट का डिस्पैच मैसेज नहीं आया तो क्या करना है आज की जानकारी में हम आपको ही बताने वाले हैं। बहुत एक इंटरनेशनल आइडेंटिटी कार्ड होता है इंडिया से बाहर जाते हैं किसी और कंट्री तो पासपोर्ट ही हमारा प्रूफ आफ आईडेंटिटी होता है वहां पर हमारा आधार कार्ड नहीं लगता है, पहचान कार्ड नहीं लगता, फौरन यानी कि बाहर के देशों में हमारे भारत के कार्ड का कोई अंत नहीं रह जाता है उसके लिए हमारा पासपोर्ट ही हमारा पहचान पत्र होता है। इसी पासपोर्ट से हमारे सभी जानकारी को पता किया जा सकता है यह हम कहां से हैं और किस लिए यहां पर आए हैं।

पासपोर्ट डिस्पैच नहीं हुआ तो क्या करें?

दोस्तों यदि आपका पासवर्ड डिस्पैच नहीं हुआ तो इसका एक रीज़न होगा, कहां कहां पर आपका पासपोर्ट रख सकता है इसके बारे में जान लेते हैं। जब आपके थाने से पुलिस वेरिफिकेशन हो जाता है आपकी फाइल एसपी ऑफिस तक नहीं पहुंचती है तो वहां पर रुका रहता है तब आपका पासपोर्ट स्टेटस पुलिस वेरिफिकेशन रिव्यू ही दिखाई देता है, फिर यदि आपका पासपोर्ट एसपी ऑफिस में चला जाता है तो वहां पर भी आपको पुलिस वेरिफिकेशन रिव्यू ही स्टेटस दिखाई होता है।

ये भी पड़े: Passport कहा रुका हुआ है कैसे देखे?

पासपोर्ट रुक जाने के कारण क्या क्या होते है?

तो यहां पर आपका दो जगह आपका पासवर्ड ज्यादा रुक सकता है एक तो लोकल पुलिस थाने में और दूसरा एसपी ऑफिस में, पासपोर्ट रोकने का तीसरा कारण होता है फिजिकल पुलिस वेरीफिकेशन पेंडिंग होनायह स्टेटस तब दिखाई देगा जब यदि आप लोकल पुलिस थाने में पुलिस वेरिफिकेशन करने के लिए नहीं जाते हैं।

पासपोर्ट ना आने का चौथा रीजन यह होता है कि पासपोर्ट आरपी ऑफिस में चली जाती है वहां पर रुक जाती है तो यदि वहां पर आपकी पासपोर्ट वेरीफिकेशन रुक जाती है तो आपका पासवर्ड डिस्पैच नहीं होगा।

तो यदि आपका इन चारों में से कोई एक स्टेटस सो रहा है तो आपका पासपोर्ट डिस्पैच नहीं होगा। और यदि पासपोर्ट डिस्पैच होने में या 10 में लग रहा है तो आपको स्टेटस देखकर जो भी स्टेटस दिखाई दे रहा है जैसे यदि पुलिस वेरिफिकेशन रिव्यू पेंडिंग दिखाई दे रहा है तो वह आपको पुलिस वेरिफिकेशन के लिए एक बार थाने में जाकर चेक करना होगा और उन्हें अपनी समस्या को बताना होगा।

जिसके पास आपका पासपोर्ट का रिव्यू किया जाएगा और उसे आगे फॉरवर्ड कर दिया जाएगा इसके बाद ही आपका पासवर्ड डिस्पैच होगा। आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपका पासपोर्ट जिस भी रीजन से रुका हुआ है और वह ज्यादा समय लग रहा है तो आपको एक बार जाकर पता करना होगा और जो भी समस्या हो रही है उसे ठीक करवाना होगा जिसके बाद आपका पासपोर्ट आपके घर पर पोस्ट द्वारा आ जायेगा।

Leave a Comment