RBI ने Paytm Payment Bank क्यों बंद हुआ जाने क्या होगा पेटीएम बैंक वालो का?

आज हम आपको पेटीएम के बारे में आरबीआई ने एक बड़ा एक्शन लिया इसके बारे में बताने वाले हैं, दोस्तों आप सब में बहुत सारे लोग के फोन में पेटीएम एप्लीकेशन इंस्टॉल हुआ होगा। इसी पेटीएम को बहुत बड़ा झटका लगा है, यह बहुत बड़ा झटका को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी कि आरबीआई ने दिया है, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर किसी भी तरह की डिपॉजिट लेने की रोक लगा दिया है।

RBI ने Paytm Payment Bank को किया बंद जाने क्या होगा पेटीएम बैंक वालो का?

29 फरवरी के बाद पेटीएम डिपोस्ट बंद

ऐसे में 29 फरवरी के बाद पेटीएम अब बैंकिंग सेवाएं नहीं से सकता है। कहा गया है नियम ना मानने की वजह से आरबीआई को ऐसा निर्णय लिया गया है। आगे बढ़ने से पहले हम जान लेते हैं आरबीआई ने यह बड़ा एक्शन क्यों लिया इसके बारे में पूरी डिटेल से।

11 मार्च 2022 के दिन आरबीआई ने पेटीएम को एक नोटिस दिया था, कि बैंक में नए ग्राहक नहीं जोड़ेंगे आपको आईटी ऑडिट करवाना पड़ेगा अपने सिस्टम से और जांच पूरी होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। क्योंकि पेटीएम पेमेंट बैंक भी है और पेमेंट गेटवे भी है तो आरबीआई के नियम मानने ही पड़ेंगे एल।

आरबीआई के कहने के अनुसार पेटीएम की ऑडिट पूरी हुई और वह रिपोर्ट गई आरबीआई के पास और आरबीआई इस ऑडिट रिपोर्ट को आज अपनी नोटिस के साथ इश्यू किया है। उस रिपोर्ट में मेंशन किया और कहा कि रिपोर्ट में यह पता चला है कि पेटीएम का जो पेमेंट्स बैंक है वह कई सारी कमियों से भरा हुआ है। और यह पेमेंट बैंक नॉन कंप्लायंस कर रहा है, यानी कि नियमों की अवहेलना कर रहा है।

अब इसके बाद आरबीआई ने साल 1949 रेगुलेशन एक्ट के तहत सेक्शन 35A का इस्तेमाल किया। यह सेक्शन कहता है कि आरबीआई किसी भी बैंक को निर्देश जारी कर सकता है और कहां की पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अगली कुछ आदेश मानने होंगे।

आरबीआई के पेटीएम पेटीएम पेमेंट बैंक का आदेश

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को क्या क्या आदेश दिए है चलिए जान लेते है।

  • 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक में किसी भी तरीके की राशि नहीं जमा की जा सकती है।
  • साथ ही इस बैंक के जरिए वॉलेट प्रीपेड से वह बैंक खातों ,फास्टैग और दूसरी सेवाओं में पैसा नहीं डाला जा सकता है।
  • अगर कैशबैक ब्याज और कुछ पैसे वापस आने वाले हैं तो वह पैसे ही 29 फरवरी के बाद भी वापस आ सकेंगे और उन्हें ग्राहक निकाल सकेंगे।
  • 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक से पैसे नहीं भेजा जा सकेंगे यूपीआई भी नहीं लेकिन अगर खाते में पैसे हैं तो उसे निकाला जा सकेगा।
  • 29 फरवरी के बाद पेटीएम चलाने वाली कंपनियां one97 कम्युनिकेशंस एलटीडी और पेटीएम पेमेंट्स सर्विस एलटीडी की नोडल अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे।
  • और सभी नूडल अकाउंट का सेटलमेंट 15 मार्च के बाद ही किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर न्यूज़ दावे के साथ आ गया है कि पेटीएम अब काम नहीं करेगा, लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि सारे दावे और सारे नियम पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर है।

अगर अपने पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसा रखा है तो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इन नियमों को ध्यान से समझने की जरूरत है और सावधान रहने की जरूरत है, कई लोग बिजनेस के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल करते हैं उनके सामने दुकानों पर पेटीएम का QR कोड मशीन देखा जा सकता है, और वह पेमेंट उनके पेटीएम बैंक में जाता है जहां से वह विड्रावा करके अपने अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं।

उन लोगों को भी इस नियम को ध्यान से समझना होगा 29 फरवरी इसकी डेडलाइन है उसके बाद वह इस सेवा का लाभ नहीं ले सकेंगे की पेटीएम पेमेंट बैंक में और ट्रांजैक्शन कर रहे हैं, साथ ही अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं नॉर्मल पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते हैं, किसी को पैसा देने के लिए अपने खाते से नहीं अपने जो भी खाता लिंक किया है उसमें पैसा ट्रांसफर करने का काम कर रहे हैं तो वह अब भी तक जारी रहेगा। इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सारे नियम पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए पेमेंट गेटवे के लिए नहीं है।

Leave a Comment