Bootable Pendrive Banaye– दोस्तों आजकल हर किसी को Computer मे Window डालना आता है बस Bootable CD लगाओ ओर Window डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे System मे window डालने की है। जिसमे DVD ROM खराब होता है या उनमे DVD Drive होती ही नही तो ऐसे समस्या मे हर कोई Window नही डाल पाएंगे क्योंकि ऐसे System मे Window Pendrive से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को Pendrive से Window डालने की जानकारी नही होगी।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
आज मै आपके सामने Pendrive से Window डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल Market मे बहुत से ऐसे Laptop आ रहे है जिसमे Dvd Drive नही होती उसमे बस आप Pendrive की साहयता से ही उसमे Window डाल सकते है।
बूटेबल पेनड्राइव क्या है What is Bootable Pendrive?
बूट करने योग्य पेनड्राइव, जिसे बूट करने योग्य USB ड्राइव के रूप में भी जाना जाता है, एक USB फ्लैश ड्राइव है जिसे बूट करने योग्य ऑपरेटिंग सिस्टम या अन्य बूट करने योग्य सॉफ़्टवेयर रखने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है। जब कंप्यूटर चालू होता है, तो BIOS (बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्टम) हार्ड ड्राइव के बजाय USB ड्राइव से बूट करने योग्य सॉफ़्टवेयर को लोड करता है, जिससे उपयोगकर्ता विभिन्न कार्य कर सकता है जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को स्थापित करना या मरम्मत करना, डायग्नोस्टिक टूल चलाना, या USB पर फ़ाइलें एक्सेस करनागाड़ी चलाना।
बूट करने योग्य पेनड्राइव बनाने में आमतौर पर विशेष सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना शामिल होता है ताकि बूट करने योग्य सॉफ़्टवेयर को USB ड्राइव में कॉपी किया जा सके और इसे बूट करने योग्य बनाया जा सके। प्रक्रिया उपयोग किए जा रहे विशिष्ट ऑपरेटिंग सिस्टम या सॉफ़्टवेयर के आधार पर भिन्न हो सकती है, लेकिन इसमें आमतौर पर USB ड्राइव को स्वरूपित करना और बूट करने योग्य सॉफ़्टवेयर को Rufus, UNetbootin, या अंतर्निहित Windows या macOS टूल का उपयोग करके कॉपी करना शामिल है।
बूट करने योग्य पेनड्राइव उन स्थितियों में उपयोगी होते हैं जहां कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव क्षतिग्रस्त या दूषित हो जाती है, या जब उपयोगकर्ता को ऐसे कार्य करने की आवश्यकता होती है जिसके लिए एक अलग ऑपरेटिंग सिस्टम या विशेष सॉफ़्टवेयर की आवश्यकता होती है। वे आमतौर पर ऑप्टिकल ड्राइव के बिना कंप्यूटर पर नए ऑपरेटिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए भी उपयोग किए जाते हैं, जैसे कि कई आधुनिक लैपटॉप
Pendrive Ko Bootable बनाने के लिए क्या चाहिए ?
Bootable Pendrive बनाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है।
- Minimum 8GB का Pendrive होना चाहिए।
- जिस window का Bootable बनाना है iso file होना चाहिए।
- Win to flash Application
चलिए अब मै आपको बताऊंगा कि कैसे Bootable Pendrive कैसे बनाते है।
Bootable Pendrive Kaise Banaye?
पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Bootable Pendrive बनना होगा।
Step-1: Sabse Pahle aapko Windows Ki File Download kar lena hai, window XP, window 7, window 8 and window 10. Ya phir CD, DVD Drive se Copy Karke Computer me Save kar le.
Step-2: इसके बाद आपको Niche Click करके एक Tool Download करना होंगा ये एक Zip file है Download करने के बाद इस file को गयी WinToFlash फाइल को डबल क्लिक करके खोले
Download Win To Flash
Step-3: WinToFlash Software Download करके Open कर लेना है।
Step-4: Wintoflash Open करने पर Software का License and agreement Per Click करके Continue पर Click कर दे Formet Drive का एक Massage आएगा उसे Ok कर दे।
Step-5: अब Software का Wizard Open होगा जिसमे Select का Option मिलेगा, उसपर Click करके Windows File Select करके, जो आपने ISO file download करके रखा है।
Step-6: Windows File Select करने के बाद Ok Button पर Click कर से Click करने पर Continue करना है जिसके बाद Window file Pendrive में Update होना शुरू हो जाएगी?
यह प्रक्रिया पूरा होने के बाद बूटेबल पेनड्राइव बन के तैयार हो जाता है।
अब आप अपने लैपटॉप है कंप्यूटर बूटेबल पेनड्राइव के द्वारा बिंदु को डाल सकते हैं।
Step-7: अब Bootable Pendrive से Window को Laptop या Computer में install करने के लिए System को Off कर दे।
Step-8: अब फिर से System में Bootable Pendrive को लगा कर Open करें system का switch on Hone से पहले आपको Boot Button पर Click करना होता है, कुछ laptop में Boot Button F12 होता है।
Step-9: F12 से Boot करने पर अब BIOS System ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको Internal Memory Select करना है। अब आगे का स्टेप जिस प्रकार Disk CD/DVD द्वारा विंडो स्टाल किया जाता था उसी प्रकार आपको स्टेप फॉलो करना है।
Also Read-Computer या Laptop Taskbar या screen Rotate कैसे करें?
Sab काम Finish होने के बाद आपकी Pendrive Windows डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप Pendrive से किसी भी System में window डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस System में आप Pendrive से Window डालने जा रहे है उसमे Boot वाले Option में Pendrive का Option होना चाहिए वैसे आजकल सभी System में ऐसा Option होता है जो मैंने आपको ऊपर Tool दिया है उसकी सहायता से आप किसी भी window की Bootable Pendrive आराम से बना सकते हो
short cut window banati hai uske liye kya kare ,jab koi pandrive lagate hai .
me bna ke dekhta hu.
siir jab m windo dalta hu to pen se windo dalne lagti par phir kuch der baad insart cd dvd usv flass kikha aata h
Mr. Neeraj” Pedrive Accept Nhi kar raha hai, Aapne sahi se bootable nhi banaya hoga.