हम Phonepe से पेमेंट तभी कर पाएंगे जब हम Phonepe में अपना Bank Account link करते हैं। फोनपे में बैंक अकाउंट लिंक करके यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन बनाने के बाद यूपीआई पेमेंट कर पाते हैं।
लेकिन यदि आपने फोनपे में एक से अधिक बैंक अकाउंट को लिंक किया है। और किसी एक Bank account को Remove करना चाहते हैं तो कैसे रिमूव करेंगे चलिए इस जानकारी में हम जानेंगे।
Phonepe Se Bank Account Remove करना बहुत आसान प्रक्रिया है नीचे कुछ स्टेप का पालन करके फोनपे से अपने बैंक अकाउंट को आसानी से हटा सकते हैं।
Phonepe Se Bank Account Remove कैसे करें?(Remove Bank Account From Phonepe)
फोनपे से बैंक अकाउंट को हटाने के लिए सबसे पहले फोन पर एप्लीकेशन खोलें और प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाएं। जहां पर आपको बैंक की लिस्ट मिल जाती है जिस बैंक अकाउंट को हटाना है, उसपर क्लिक करें। जिसके बाद आप नीचे Unlink Bank Account का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करके बैंक को रिमूव कर सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं फोनपे से बैंक अकाउंट कैसे हटाया जाता है।
- सबसे पहले अपने फोनपे एप्लीकेशन को खोजना है।
- ऊपर आपको प्रोफाइल ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद सामने लिंक हुआ बैंक अकाउंट दिखाई देगा जो भी बैंक अकाउंट को हटाना है उस पर क्लिक करें।
- अब नीचे स्क्रॉल डाउन करके देखेंगे आपके सामने Unlink Bank Account का ही पैसा मिलता है उस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Unlink Bank Account पर क्लिक करते हैं आपका Phonepe se Bank Account Remove हो जाता है।
तो इस स्टेप के माध्यम से बैंक अकाउंट को अनलिंक कर सकते हैं। क्योंकि फोनपे एप्लीकेशन से लिंक हुआ बैंक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई हो यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है कमेंट कर सकते है।