हेलो फ्रेंड्स यादी आप किसी बैंक में खाता खुलवाते हैं, और एटीएम कार्ड अप्लाई करते हैं, बैंक आपको 3 तरह के एटीएम डेबिट कार्ड (वीज़ा, रुपे और मास्टर) जारी कराता है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
यदि आप वीज़ा रुपे कार्ड, मास्टर डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं। पर क्या आपको इसके बारे में अलग-अलग बातें पता हैं, अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं, आज हम आपको इसके बारे में बता देंगे।
Debit Card में Diffrent क्या है।
पहले जब हम बैंक में Account खोलवाते थे तो हम अपने सारे पैसा Bank में जमा कर देते थे और जरूरत पड़ने पर Bank से निकल लेते थे But 1 bank में बहुत लोगो का Account होने के कारण Bank में ज्यादा लोग पैसे Withdraw करने के लिए आते थे जिसके कारण Bank में भीड़ लग जाती थी, इससे क्या हुआ अपने हो पैसे को लोगों को निकालने के लिए लंबी लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता था। जिससे कारण Bank के द्वरा एक नई Service चलाया गया ATM Machine जिसके द्वरा आप किसी भी Market में ATM Machine से अपने पैसे को निकाल सकते है।
Debit Card क्या है?
लोगो को अपने Bank Sea पैसा निकालने वाली समस्या को देखते हुए Bank ATM Machine और Atm से पैसे को निकालने के लिए Bank एक Card लागू करना पड़ा जिसे हम Debit Card या Credit Card के Name से जानते है। आप Apply करके अपने Bank से प्राप्त कर सकते है। अब सब लोग Bank में न जाकर ATM Machine से अपना पैसा निकालने लगे। Simple भाषा मे कहे तो तो ये Card एक Payment Getway Card है। जो आपके पैसे और Pay के बीच Mediator का काम करती है।
Bank में ATM को Apply करने के बाद Bank आपको 3 Type के ATM Provide करता है। जिसके द्वरा आप ATM से अपने पैसे बहुत आसानी दे निकाल सकते है। तो चलिए आज हम आपको इन्ही 3नो ATM Card के Diffrent के बारे में बता देते है ।
Rupay Visa/Master ATM Card me Different क्या है।
अब आप तो जान गए ATM से पैसा निकालने के लिए ATM Card की जरूरत होती है। But आपको Bank के द्वरा 3 ATM कार्ड दिया जाता है। और इन 3ईनो कार्ड में Differrnt क्या है।
जब भी आपको India में किसी ATM से पैसा निकालने होते है तो आप ATM कार्ड का सहारा लेते है। But यदि आप कोई Online Payment Transection करते है तो भी आपको ATM का सहारा लेना होता है, But कुछ जगहों पर Rupay ATM कार्ड Support नही करता है। लेकिन Visa/Master Card international Card होने की वजह से सब जगह Payment में Avaliable होते है। Visa और Mastercard दोने एक जैसे ATM Card है। और इनकी कार्य भी Same है।
1. Rupay 100% Indian System Debit Card Jabki Visa/Master Card International System Debit Card है
2. Rupay Card के User बहुत कम है इसके कई कारण है। ये अभी हाल ही में लाया गया है, और ये केवल Indian User के लिए है, जबकि Visa/master Card एक International AtM कार्ड है। जिसे बहुत पहले Launch किया गया था जिसके Rupay card के मुकाबले काफी ज्यादा प्रचलित कार्ड है।
3. Visa / MasterCard की तुलना में कम लेनदेन Fees Charge में Rupay Debit Card की तुलना में ज्यादा Transactions Fees Charge है।
4. Rupay System Bank को Network में प्रवेश करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है जबकि Visa/Master Card बैंकों को नेटवर्क में शामिल होने के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ता है
5. Rypay Transaction India के अन्दर कर सकते है। जबकि Visa/Master Card Transactions India के बाहर Transactions किया जा सकता है
6. Rupay ATM Card ka सभी Process देश के भीतर किया जाता है, इसलिए इसमें लेनदेन की बहुत जल्द होती है। Visa/Master Card यहां Process एक International level पर होता है, इसलिए कभी-कभी Server में कम लेनदेन की speed या Problom होती हैं
7. Rupay Card Ke कुछ बैंक अपनी Website पर Rupay Credit card दिखाते हैं लेकिन यह अभी तक NPCI द्वारा Official तौर पर Launched नहीं किया गया है। Jabki Visa/Master Credit Card उपलब्ध हैं एक मजबूत Network के साथ ।
8. Rupay International न होने की वहज से आप इसके द्वरा देश के बाहर कोई Transection नही कर सकते है। जिसके लिए आपको Visa/master Card का सहारा लेना पड़ता है। जिसे पूरे world में किसी भी ATM and Swipe Machine में Use कर सकते है।
9. Security के हिसाब से Rupay ज्यादा Secure है। क्योंकि इसका पूरा Process India के अंदर ही किया जाता है। जबकि Visa/Master Card International WOrk करता है। जिसका Process देश के बाहर होता है।
मास्टर, वीजा रूपे कार्ड में क्या क्या अंतर है?
तो दोस्तो आज की इस वीडियो में मैं आपको ATM कार्ड के वारे में जानकारी देने वाला हूँ। बैंके के द्वारा जो आपको जितने भी प्रकार के ATM कार्ड मिलते हैं उन सब के वारे में मैं आपको जानकारी देने वाला हूँ।
तो सबसे पहले बात करते हैं आपको बैंके के द्वारा दो टाइप के ATM कार्ड दिये जाते हैं एक होता है credit ATM कार्ड दूसरा होता है debit ATM कार्ड इसी को देखते हुए आप लोगों की सिवधा के अनुसार transaction को देखते हुए इन कार्ड को भी दो भागों में बार दिया गया है national transaction Visa कार्ड और रूपे कार्ड आखिर में है क्या सबसे पहला कार्ड आता है वह आता है रूपे कार्ड रूपे कार्ड एनपीसीआई यानि नेशनल पेमेंट कॉल्परेशन ऑफ इंडिया द्वारा 2014 में स्थापित किया गया है।
एक टेक्नोलॉजी है या फिर सर्वेस है जो कि इनेवल कर सकते हैं जो कि कम कार्ड में आपको देखने के लिए मिलती है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं यह जो रूपे कार्ड है यह भी दो टाइप में बटा हुआ है मैं आपको बता दूं यह जो जितने भी कार्ड होगे यह डेड़िट एंड डेविट दोनों के लिए अगर आपको नहीं चाहिए तो आप क्लासिक कार्ड के साथ जा सकते हैं लेकिन अगर आपको ज्यादा सॉपिंग करनी है ऑनलाइन लेकिन आपको ऑनलाइन रीजटेलर स्टोर से भी कुछ खरीदना है बार-बार तो आप क्लासिक कार्ड की तरफ जा सकते हैं।
क्योंकि इसमें क सारे बेनिफिट्स होते हैं ऊपर सिर्फ टेस्टिवेल के समय में भी प्लेटिनम कार्ड में ज्यादा बेनिफिट मिलते हैं। इस क्लासिक कार्ड तो मैं आपको यहां यह कहना चाहता हूं जितनी ज्यादा सुविधा वाला आप कार्ड लेंगे उतने ही आपको यहां पर चार्जेस भी देने होंगे तो अगर आपको बेसिक नीड है तो आप क्लासिक के साथ जा सकते हैं चार्जेस कम है मेंटरनेंस कम है अगर आप थोड़ा भी सुविधा बढ़ाते हैं तो यहां पर आपको चार्जेस देने पड़ेंगे अब फायदे की अगर अपन बात करते हैं। तो यहाँ पर रुपे कार्ड के कई सारे फायदे हैं।
पहला है लो मेंटरनेंस सर्विस अधर कार्ड की तुल्ला में इसमें क वो सारी बैंक रुपे कार्ड को सपोर्ट करती हैं, और disadvantage की बात करें तो एक ही disadvantage है, आप इस card के जरीए international transaction नहीं कर सकते हैं, भारत में ही आप कोई भी transaction कर सकते हैं, लेकिन international transaction रुपे से नहीं होगी, next card आता है, वो आता है हमारा visa card, मैं आपको बता दू, visa भी रुपे की तरह भी देने पड़ेंगे, जो भी इनके charges होंगे।
दुनिया की सबसे बड़ी payment networking service जो अगर है किसी की, तो वो visa की ही है, और सबसे ज़्यादा market captured visa card दोरा ही किया गया है, card के type की बात करें, तो इसमें भी three type के card आते हैं, एक तो classic होता है, एक platinum होता है, रुपे की तरह, लेकिन आपको इनकी प्रश्न ले सकते हैं, visa से, जो कि आपको कुछ interest के साथ वापस देने होंगे, तो यह एक benefit है।
इस card का, और दूसरे gold और platinum की अगर बात करें, यह rich card में आते हैं, अगर आपको ज़्यादा facilities चाहिए, आपको ज़्यादा सुबिधाएं चाहिए card के जरीए, तो international transaction करनी है, या फिर थोड़ी बहुत shopping करनी है, तो आप classic की तरफ जा सकते हैं, लेकिन अगर आप ज़्यादा facilities वाला card लेंगे, आपको उतने ही charges जाना देने होंगे, as compared to normal category के card के, इस card में भी आपको net banking, SMS banking, mobile banking, UPI जैसी सुबिधाएं मिलती हैं, जो कि आपको रुपय में currency का, और ये card currency exchange में भी काम आता है।
for example, आपको America से कुछ सामान खरीदना है, लेकिन आपके पास तो भारतीय रुपय हैं, तो आप वहाँ से dollar का सामान खरीद सकते हैं, भारतीय रुपय देकर, तीसरे benefit की बात करें, आपको travel point benefits मिलेंगे, जो कि visa के थुरू आपको हर card में national transaction कर सकते हैं, national transaction के साथ साथ, but difference इतना सा है, कि इसका जो market cap है, वो कम है visa की तुलना में, या फर कह सकते हैं, जादा जगों होता है, इसे फैला नहीं है, जितना visa world में फैला हुआ है, और card की बात करें, तो ये भी तीन type के cards में बटा हुआ है, जैसा visa बटा हुआ था, इनक और फाइदे की बात करें, ये जितने भी फाइदे हैं, वो visa की तरह ही है, बस एक सबसे बड़ा फाइदा ये है।
इसमें जो charges हैं, वो visa की तुलना में कम लगते हैं, क्योंकि market cap कम है इसका, और इसलिए इसमें charges कम लगते हैं, और इसमें भी आप UPI, net banking, SMS banking, mobile banking सारी सुबद करना चाहिए, अगर मेरी मानों तो आप अगर आप international transaction की जरूरत नहीं है, या फिर आपको बाहर किसी भी shopping वाली website से shopping नहीं करना है, तो आप rupee card की तरब जा सकते हैं, क्योंकि इसमें फालतू के charges आप क्यों दो, international card लेकर, तो आप national card ले सकते हैं, रूपे का, क्योंकि इसमें less charges है कम होते हैं।
visa की तुलना में, लेकिन अगर आपको transaction के साथ साथ travel alliances भी चाहिए, कुछ travel की सुविधाएं भी चाहिए, reward भी चाहिए, then you can go with a visa card, तो आप visa card की तरब जा सकते हैं, otherwise master card is the best, मेरे इसापसे घर में एक international card तो होना ही चाहिए, माल लीजिए, आपको कभी जरूरत पर की अगर आपको अभी भी कोई doubt इन card से related तो आप मुझे comments में पूछ सकते हैं, तो बस यही था पूरी वीडियो में, कल मिलते हैं।
Final Word– वैसे देखा जाए तो Rupay Card Indian User के लिए सबसे सही रहेगा। जो बहुत ही Secure Card है, और Government Rupay कार्ड को सब जगह Payment Transactions me Allow कर रहा है।
Nice post ……….Very clearly written..liked the way of explanation..it was good to read
Thank You So Much For Tour Feedback