Sarkar ने Aadhar Ko Number से Link करने के लिए Interactive Voice Response Service शुरू की है, जिसमें आप घर बैठे अपने Phone को Aadhar से Link करवा सकते हैं। Airtel, Idea और Vodafone ने सरकार की इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। जबकि Reliance Jio और BSNL भी इस Process की Start जल्द करने वाले हैं।
इस Process से Ghar बैठे ही आप अपना Number Aadhar से Link करा सकेंगे वो भी चंद मिनटों में. Aadhar Authority UIDAI ने एक Number जारी किया है। आपको इस Number पर Call करना है और Aadhar से जुड़ी सभी जानकारी Batana Hai बाद आपका Mobile Se Aadhar Link हो जाएगा।
इसके लिए Aadhar Authority ने User को Massage भी भेजने शुरू कर दिए हैं. इन Massage में ग्राहकों को Tollfree Number के बारे में जानकारी दी जा रही है.
Aadhar Ko Number Se Varify Karne ke liye Kya Kya Hona Chahiye ?
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका कम से कम एक Mobile Number Aadhar के साथ Register होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होगा तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे.
इसे अलावा 70 वर्ष से ज्यादा की Age वाले लोगों, अनिवासी Indian और दिव्यांगों का Mobile Number Mobile Company घर जाकर Aadhar Se Link करेंगी।
सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि ऐसे User को Mobile Aadhar Variffication व्यक्तिगत तौर पर किया जाए. फिलहाल यह IVR Number केवल Airtel, Idea और Vodafone के लिए काम कर रहा है. jio, BSNL और MTNL के ग्राहकों को इसके लिए लिए इंतजार करना होगा.
Also Read- (100% Free) Online Internet Se Paisa कमाये ?
Aadhaar Ko Mobile Number Se Link Karen घर बैठे ?
Aadhar Ko Number Link कराने के लिए पहले 31 दिसंबर 2017 Last Date थी. लेकिन अब 31 मार्च 2018 तक अपने Mobile Number से Aadhar Link Karaya जा सकता है. यदि आपने भी अभी तकAadhar से Mobile Number Ko को Link नहीं कराया है तो यह खबर आपके लिए अहम है।
दरअसल पिछले दिनों Telecom Company से ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा गया था जिससे ग्राहक घर बैठे ही अपने Mobile Number को Aadhar Ko link करा सकें. इसके बाद Company ने यह व्यवस्था 1 जनवरी से शुरू कर दी है. इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद आपको अपने Number Ko Aadhar से जोड़ने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
Step-1- Aadhar Ko Number से Link करवाने के लिए आपको 14546 पर Call करना होगा।
Step-2: इसके बाद आपसे कुछ Questions पूछे जाएंगे। आपसे आपकी Nationality पूछी जाएगी,
Step–:3 जिसकेबाद आपको Aadhar और Mobile Ko Link करने की Permission मिल जाएगी।
Step-4: आपकोअपना 12 Disit का Aadhar Number Mobile पर दर्ज करना होगा
OTP se Aadhar Ko Number Se Link –
Step-5: Mobile पर ये पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपके पास पास एक OTP आएगा। जिसके बाद आपको अपने Mobile Operating को आपके Data को इस्तेमाल करने की अनुमित देनी होगी।
For You- Bhim App से Bank में पैसा ट्रांसफर कैसे करते है?
Step-6: OTP डालने के बाद आपके पास फिर से एक Massage आएगा। Variffication पूरी होने की प्रक्रिया आने के बाद इस पूरी प्रक्रिया में 48 घंटे का Time लगेगा और आपका Phone Number Aadhar से Link हो जाएगा।