Transfer Money in wrong account, get it back in these 3 ways- गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो गया है यदि आया आपके साथ भी ऐसा हुआ है आप UPI या Net banking के माध्यम से पैसा ट्रांजैक्शन कर रहे थे और मैं पैसा किसी गलत बैंक खाते में ट्रांसफर हो गया है तो घबराने की कोई बात नहीं है इस जानकारी में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताएंगे जिससे कि आपका पूरा पैसा वापस मिल जाए हैं।
गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो गया है वापस कैसे पाए?
इस जानकारी में मैं आपको ऐसे तीन तरीके बताऊंगा। जो आपको गलत खाते में पैसा ट्रांजैक्शन होने पर यह तीन तरीका अपना सकते हैं और अपने ट्रांसफर किए गए पैसे को दोबारा वापस पा सकते हैं। मेरे ख्याल से यह समस्या किसी हर किसी के साथ एक ना एक दिन जरूर होती है यदि कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करता है चाहे वह UPI transection हो या Netbanking हो गलत यूपीआई या गलत अकाउंट नंबर पर पैसा ट्रांजैक्शन हो जाता है।
मेरे साथ भी एक बार ऐसा हुआ था मैं यूपीआई के माध्यम से पैसा ट्रांजैक्शन कर रहा था यूपीआई में मोबाइल नंबर के माध्यम से तो वह नंबर गलत हो गया था और मैंने ध्यान नहीं दिया जिसके बाद मेरा पैसा उस Wrong UPI Number पर सेंड हो गया था तो मैंने उसे दोबारा वापस मंगवा लिया था। तो वह क्या-क्या तरीके हैं जिसके माध्यम से हम Wrong Transection हो जाने का पर पैसे को वापस Revert कर सकते हैं इसके बारे में चलिए जान लेते हैं।
ये भी पड़े 16 Mobile Payment Apps और बैंकिंग ऐप्स की जानकारी
1.Bank Branch में संपर्क करें
गलत खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाने पर सबसे पहले आपको Bank Branch Visit करना है और Bank Branch Manager को इस गलत ट्रांजैक्शन के बारे में पूरी जानकारी देना है जैसे कि आपने किस माध्यम से ट्रांजैक्शन किया गया है और किस Wrong Account में ट्रांजैक्शन हुआ है उसकी पूरी डिटेल ट्रांजैक्शन आईडी के बारे में ब्रांच मैनेजर को बताना है।
तो यदि ब्रांच मैनेजर द्वारा इसके लिए कोई एप्लीकेशन की मांग की जाती है तो आपको पेज पर एप्लीकेशन लिख लेना है। गलत खाते में की गई ट्रांजैक्शन पर एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है उसके बारे में हमने एक अलग से जानकारी आर्टिकल में बताया है। नीचे इस आर्टिकल का लिंक है उस पर जाकर आप एक एप्लीकेशन तैयार कर लेना है।
एप्लीकेशन लिखने के बाद ब्रांच मैनेजर को दे देना है। अभी यदि आपने जो गलत ट्रांजैक्शन किया है, वह उसी ब्रांच के किसी व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है तो बैंक द्वारा उस व्यक्ति से संपर्क किया जाएगा। और इसके बारे में कंफर्मेशन किया जाएगा यदि यह ट्रांजैक्शन आपके बताए अनुसार अनजाने में गलती से हो गया है तो बैंक द्वारा वह पैसा जिस भी अकाउंट में हुआ है वहां से Revert करके आपके अकाउंट में 7 दिनों के अंदर में वापस कर दिया जाएगा।
2.Account user से संपर्क करके
यदि बैंक द्वारा गलत ट्रांजैक्शन की कोई Responsibility नहीं ली जाती है तो दूसरा तरीका है आपको आपने जिस अकाउंट में गलती से ट्रांजैक्शन किया है उस Account user की bank branch में जाकर bank manager को इसकी पूरी जानकारी देकर उस अकाउंट डिटेल निकलवा सकते हैं। और उस व्यक्ति से संपर्क करके रिक्वेस्ट करके पैसे को वापस पा सकते हैं। तो यदि वह व्यक्ति रिक्वेस्ट करने पर पैसे वापस कर देता है तो ठीक है, वरना आप तीसरा तरीका अपना सकते हैं।
3.रिपोर्ट दर्ज करवाए
यदि आपने जिस अकाउंट में गलती से ट्रांजैक्शन किया है वह व्यक्ति पैसा नहीं वापस कर रहा है तो आप उसके खिलाफ रिपोर्ट भी कर सकते हैं। जिसमें कुछ सरकारी प्रक्रिया जांच पड़ताल थाने द्वारा किया जाएगा और आपको पैसा वापस दिलवाया जाएगा। इसके बारे में आप Online Report भी दर्ज कर सकते हैं।
पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर होने पर आरबीआई के क्या है नियम
आरबीआई द्वारा किसके लिए निर्देश जारी किया है यदि आप कोई भी ट्रांजैक्शन ATM, UPI या Net banking के माध्यम से करते हैं तो आपके बैंक से Register Mobile Number पर s.m.s. प्राप्त होता है जिसमें उस ट्रांजैक्शन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर मैसेज में प्राप्त मोबाइल नंबर पर आप तुरंत कॉल करके इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं तो यदि आपने जो भी ट्रांजैक्शन किया है वह किसी गलत अकाउंट में हो गया है तो आप s.m.s. में प्रात मोबाइल नंबर पर तुरंत कॉल करके इसके बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं।
गलत यूपीआई ट्रांजैक्शन होने पर शिकायत करें?
Wrong UPI transection Helpline Number- यदि आपने यूपीआइ द्वारा ट्रांजैक्शन किया और वह ट्रांजैक्शन गलत UPI Account में चला गया है तो उसके लिए यूपीआई द्वारा हेल्पलाइन नंबर 18001201740 पर कॉल करना होगा इस गलत ट्रांजैक्शन के बारे में पूरी जानकारी बताना होगा।
ये भी पड़े भीम ऐप से किसी के बैंक में पैसा ट्रांसफर कैसे करते है?
Tags- गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो गया है क्या करें गलती से दूसरे अकाउंट में पैसा चला गया है, गलती से हुए ट्रांजैक्शन को वापस कैसे लाएं, मेरा पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है, गलत लेनदेन शिकायत गलत ट्रांजैक्शन होने पर क्या करें, सबसे तेजी से पैसा वापसी गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर क्या करें, एप्लीकेशन गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो गया है एप्लीकेशन कैसे लिखें, गलत अकाउंट में ट्रांजैक्शन की वापसी के लिए क्या करें।