Unfortunately, App has Stopped – ऐसा आपके साथ कई बार हुआ होगा. जब आप किसी एप्लीकेशन को खोलते है। तो आपके सामने ‘Unfortunately, App has Stopped’ करके मैसेज दिखाई देता होगा। मगर आपको घबराने की जरुरत नहीं है. क्योकि आज हम आपको इस एरर को ठीक कैसे करते है. यही बताने वाले है. तो चलिए शुरू करते है।
आपको बता दे। कि ऐसे कई स्मार्टफोन है। जिसमे ‘Unfortunately App has Stopped’ ना लिखकर Google play service stopped जैसे मैसेज दिखाई दे सकते है। चलिए आपको बताते है। इसे ठीक कैसे करते है। नीचे हमने कुछ Steps बताये है. जिसका Follow करके आप इससे निजात यानी कि छुटकारा पा सकते है ।
Unfortunately App has Stopped Problom Fix कैसे करें ?
हेलो friends हमने कई Mobile में Unfortunately App has Stopped’ या Google play service stopped करके Screen पर Pop Up Massage आते हुुुए देखा है, जो एक बड़ी समस्या है क्योंकि इसके कारण हम इस App ( जैसे- YouTube, Google Play Service, Facebool ETc.) Use नही कर पाते और जैसे ही App open करते है तो तुरंत Unfortunately App has Stopped लिखकर आ जााता है
Unfortunately App has Stopped
1. Clear App Cached Data
अगर आपके किस app में ऐसा Error आ रहा है तो आप उसके Caches data को clear करके भी App Error से छुटकारा पा सकते है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल की मुख्य सेटिंग में जाना है।
- Setting में जाने के बाद App या Application के Option पर Click करे ।
- फिर यहाँ से उस App को Select करे। जिसको खोलते समय Unfortunately App has Stopped Error Show करता है ।
- अब App पर Click करना है इसके बाद Cached Data को Clear कर देना है ।
2. Check Memory Card
कभी कभी ऐसा होता है। की आपके Memory या SD Card Crashed हो जाती है जिससे काम करना बंद कर देता है, तो आप एक बार Memory card को Remove करके Unfortunately App has Stopped App को Open करके Try करें
ऐसे में अगर आपने एप्प्स Memory card में Install कर रखे है तो वो काम करना बंद कर देगी आपको उस App को Phone Memory card (internal Memory) में Move कर लेना है।
3. Unistall and Reinstall App
ये भी एक तरीका है Unfortunately App has Stopped Problom को सही करने का कई बार ऐसा होता है कि App सही से Update होने में असफल हो जाता है। जिससे वो बार बार Crash होने लगता है। तो आपको क्या करना है उस App को अपने Mobile Phone से Unistall कर देना है। और फिर दुबारा Install करना है।
Read more-
- PNR Status Check- Ticket Conferm है या नहीं कैसे Check करें ?
- Call Forwarding क्या है Call Forward Or Divert कैसे करते है ?
उम्मीद है। कि इस तरह से आप अपने App में आने वाले Error को ठीक कर लेंगे. यदि इसके बाद भी आपके Mobile में समस्या आती है। तो आपको एक बार Smartphone को Restart करने जरुरत है। क्योकि बहुत दिनों से मोबाइल के लगातार On होने की वजह से भी इस तरह की समस्या आ जाती है ।