क्या आपको अपना Vi Sim Jio में Port करना है। इस जानकारी में हम आपको बताएंगे Vi to Jio Port कैसे करें, जैसा कि सभी टेलीकॉम कंपनियां अपना रिचार्ज प्लान कीमत को बढ़ा दिया है। और अब यदि आपको Vi to Jio में पोर्ट करना है तो उसके लिए क्या क्या होना चाहिए कौन सा प्लान चाहिए पोर्ट कैसे किया जाता है पूरी जानकारी जानेंगे।

पहले यदि आपके सिम में बैलेंस होता था तो आप एसएमएस करके यूपीसी कोड एसएमएस द्वारा ले पाते थे लेकिन अब यदि आपके पास अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान है और मैसेज प्लान है तभी आप एसएमएस करके यूपीसी कोड को ले पाएंगे।
यदि आप Vi to Jio में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके वीआई सिम कार्ड में अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान या कोई एसएमएस प्लान कराना होगा जिससे एसएमएस सेंड हो जाए तभी आपका सिम पोर्ट हो पाएगा तो सबसे वीआई सस्ता एसएमएस या अनलिमिटेड प्लान रिचार्ज कर लेना है तभी आप पोर्ट का मैसेज भेज पाएंगे।
यदि रिचार्ज प्लान है तो आपको एसएमएस में कैपिटल पोर्ट लिखकर भेजना होता है। जिससे बाद एसएमएस में यूपीसी कोड आता है। उस यूपीसी कोड के माध्यम से आप जियो में आसानी से जा सकते हैं।
उसके लिए नजदीकी सिम कार्ड स्टोर पर जाएंगे यूपीसी कोड को दिखाएंगे। उसके बाद आपको एक जियो का सिम कार्ड मिल जाता है। इसके बाद आपका सिम पुराना वाला कुछ मिनट घंटो तक चालू रहेगा, उसके बाद जैसे ही वह बंद होगा आपका जिओ वाला सिम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा उसके लिए आपको वेरीफाई करना होता है।
जीओ में 1977 पर कॉल करके नंबर को वेरीफाई कर लेना है। बस आपका काम हो जाता है। आपने अपने वीआई नंबर को जियो में पोर्ट कर लिया है। इस जानकारी को डिटेल्स में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का मतलब क्या है
- वीआई नंबर किसके नाम पर है कैसे पता करें
- वीआई से वीआई में सिम पोर्ट कैसे करें
- Vi Digital DTH TV Register Mobile number Change कैसे करें
Vi to Jio Port करने से पहले जरूरी बातें
- आपका Vi नंबर 3 महीने यानी कि 90 दिन पुराना होना चाहिए तभी जिओ में पोर्ट कर पाएंगे।
- आपके वीआई नंबर पर फ्री रिचार्ज प्लान या एसएमएस प्लान जिससे एसएमएस सेंड हो सके।
- जिओ नंबर पोर्ट करने के लिए आपको जो आईडी प्रूफ वोडाफोन आइडिया में लगी हुई थी वही आपको जियो में भी लगेगी पोर्ट करने के लिए।
- कुछ ऑफर के तहत पोर्ट करने की प्रक्रिया यानी कि, जियो में यदि कोई ऑफर है तो पोर्ट करने की प्रक्रिया फ्री में हो सकती है नही तो इसके लिए चार्ज भी लगता है।
Vi to Jio में Port करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
यदि आप Vi to Jio port कर रहे हैं तो आपको जो वोडाफोन आइडिया में प्रूफ लगाया है। वही आपको जियो में भी देना होगा और आप प्रूफ के आधार पर वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पहचान पत्र और पासपोर्ट के आधार पर सिम ले सकते हैं।
Vi to Jio Port कैसे करें
Vi to jio में जाने के लिए सबसे पहले आपके पास एसएमएस रिचार्ज प्लान होना चाहिए जरूरी है। वीआई में जो भी सबसे कम में एसएमएस रिचार्ज प्लान है वही करवा ले। जिससे की एसएमएस सेंड हो सके।
- यही यूपीसी कोड आपका पोर्ट नंबर है। इसी कोड नंबर को लेकर आप अपने वीआई सिम को किसी भी कंपनी एयरटेल, बीएसएनएल और जियो में पोर्ट करा सकते हैं।
- अब आपको यही पोर्ट नंबर ले जाकर अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर जाना है जहां पर आप को जिओ की सिम मिल जाए
- ध्यान देना है आपको अपना आधार कार्ड की ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर जाना है।
- जिओ स्टोर में आपको यूपीसी कोड देना है और वहां पर आपको आधार वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके बाद जियो द्वारा सिम दे दिया जाएगा।
- अब लास्ट स्टेप होता है सिम वेरीफाई करने का जब भी आपका जिओ एक्टिव करने के लिए वेरीफाई करना होता है। वीआई नंबर में नेटवर्क आ जाए तो आपको 1977 पर कॉल करके अपने नंबर को टेलीवेरीफाई करना है।
- वेरीफाई करने के लिए आपको अपना डिटेल बताना होगा जो डिटेल आपकी आधार में है वही डिटेल आपसे पूछा जाएगा पूछने पर अपना सही डिटेल बताने पर आपका सिम एक्टिवेट हो जाता है।
वीआई नंबर पोर्ट करने के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौन सा है।
यदि आप अपने vi to jio port करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है ₹149 का इसमें 20day अनलिमिटेड कॉल और 100/day एसएमएस मिल जाता है और यह प्लान कराने के बाद आप पोर्ट मैसेज भेज सकते हैं।
वीआई से जियो में पोर्ट करने के बाद क्या करें।
Vi to jio port हो जाने के बाद आपको अपना नंबर एक्टिव करना होता है एक्टिव करने के लिए आपको 1977 पर कॉल करके टेलीवेरीफाई करके एक्टिव कर लेना है।
Vi to jio Port करने के लिए कितना पैसा लगता है।
यदि जिओ में फ्री एमएनपी पोर्ट ऑफर है तो आपको कोई पैसा नहीं देना होता है यदि ऑफर नहीं है तो आपको सिम का चार्ज देना पड़ेगा। वीआई से जिओ में पोर्ट करने के लिए आपको ₹20 से ₹100 देना पड़ सकता है।
यूपीसी कोड एक्सपायर हो जाने के बाद क्या करें
यदि आपने पोर्ट वाला एसएमएस भेजा और यू पी सी कोड मैसेज द्वारा प्राप्त हुआ और आपने समय से पहले अपना सिम पोर्ट नहीं करा पाए तो आपका यूपीसी कोड एस्पायर हो जाता है जिसके बाद आप फिर से पोर्ट मैसेज कर यूपीसी कोड को मंगाना पड़ता है
यूपीसी कोड कितने दिन में एक्सपायर होता है
सिम पोर्ट यूपीसी कोड 7 दिन में एक्सपायर हो जाता है।
जिओ और वीआई कस्टमर केयर नंबर
- जिओ कस्टमर केयर
- वीआई कस्टमर केयर नंबर