Voicemail Feature: वॉयसमेल क्या है काम कैसे करता है सेटअप कैसे करें?

अपने अपने फोन में कहीं ना कहीं वॉइस में लिखा हुआ जरूर देखा होगा, लेकिन आपको इसके बारे में पता नहीं होगा तो आज की इस जानकारी में मैं आपको बताऊंगा, वॉइस मेल क्या है कैसे काम करता है। अपने फोन में वॉइस में सेटिंग कैसे करते हैं। क्या आपने कभी ध्यान दिया, जब आप डायलर एप खोलते हैं जहां से आप नंबर डायल करते हैं वहां पर आपने एक नंबर वाले बटन में एक आइकन दिखाई दे रहा होगा वह आइकॉन वॉइस मेल आइकॉन होता है।

वॉयसमेल क्या है सेटअप कैसे करते है?

मोबाइल में वॉइस मेल पिक्चर एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप अपने फोन में किसी का वॉइस मैसेज प्राप्त कर सकते हैं। जैसे यदि आपको कोई कॉल कर रहा है आप उसे कॉल का जवाब नहीं दे पा रहे हैं या उसे समय कोई काम कर रहे हैं तो कॉल करने वाले व्यक्ति को जो भी कुछ कहना हो या बताना हो उसे एक अपना जरूरी मैसेज वॉइस रिकॉर्ड करके मैसेज भेज सकता है जिसे आप जब भी समय पाएंगे उसे मैसेज को सुन पाएंगे।

वॉइस मेल सेटअप होने के बाद यदि आप कोई कॉल नहीं उठा पाते हैं तो उसे व्यक्ति के पास एक वॉइस रिकॉर्ड करने का ऑप्शन आएगा इसके जरिए वह व्यक्ति अपना मैसेज रिकॉर्ड करके सेंड कर सकता है।

अपने फोन में वॉयसमेल सेटअप करने के लिए कॉल डायलर ऐप खोले और ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग में जाना है, जहा पर Voicemail का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको कैरियर सेलेक्ट कर लेना है।

Voicemail Feature: वॉयसमेल क्या है सेटअप कैसे करते है?

इसके बाद दूसरा Voicemail number में आप जिस नंबर पर वॉयसमेल प्राप्त करना चाहते है उस नंबर को वहा पर एंटर कर देना है। जिसके बाद आपको Voicemail Number Changed लिखकर आ जाता है। इस तरह से आपके फोन का Voivemail सेटअप हो जाता है। अब आपको वॉयसमेल मैसेज रिकॉर्ड करके सेट करना है।

Voicemail रिकॉर्ड मैसेज सेट करने के लिए कॉल डायलर में के नंबर कीबोर्ड में 1 नंबर बटन को कुछ सेकेंड के लिए दबाना है। जिसके बाद वॉयसमेल मैसेज रिकॉर्ड कर सकते है।

लेकिन यह प्रक्रिया कुछ फोन में काम नही करती है यानी की कुछ येसे स्मार्टफोन है जिसने वॉयसमेल सेट करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है उन्हे अपने फोन को अपडेट करना होगा और साथ ही फोन ऐप भी अपडेट कर देना है।

Leave a Comment