Home » टेक्नोलॉजीसोशल मीडिया » Whatsapp Number किसने Save किया है किसने नहीं कैसे जाने ?

Whatsapp Number किसने Save किया है किसने नहीं कैसे जाने ?

यदि आपको यह जानना है कि आपका Whatsapp number किस किसने के मोबाइल में सिम है। मैं जानना बहुत आसान है लेकिन आप इसे बहुत आसानी से पता कर सकते हैं।

व्हाट्सएप की इस ट्रिक में हम आपको बताने वाले हैं आपका Whatsapp Number किस-किस मोबाइल में सेव है किस-किस ने सेट किया है और किसी से नहीं किया उसके बारे में।

जाने आपके Whatsapp Number को किसने सेव किया है और किसने नहीं।

Step.1

सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को ओपन करना है व्हाट्सएप ओपन होने के बाद आपको उसमें एक ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाना है।

जैसा कि आप इमेज में देख सकत है आपको Broadcast बाने के लिए Menu में जाना है। जहां पर आपको New Broadcast का ऑप्शन मिल जाता है।

Step.2

Broadcast List बनाने के बाद आप अपने कांटेक्ट लिस्ट के व्हाट्सएप के सभी नंबर को सेव कर ले और ब्रॉडकास्ट में Add कर ले।

Step.3

ब्रॉडकास्ट लिस्ट बन जाने के बाद आप उसमें कोई मैसेज करें। मैसेज भेजने के कुछ देर बाद चेक करें कि वह संदेश किस किस को डिलीवर हुआ है।

Step.4

इस ब्रॉडकास्ट लिस्ट किया विशेषता है कि आपको संदेश कि उन्हीं नंबरों को डिलीवर होगा जिनके पास आपका फोन नंबर सेव होगा।

Step.5

जिन्होंने आपका फोन नंबर सेव नहीं किया है उन्हें व संदेश प्राप्त नहीं होगा इससे आपको पता चल जाएगा कि किन-किन लोगों ने आप का Whatsapp Number सेव किया है और किसने नहीं किया है।

आशा करता हूं कि आपको हमारी जानकारी समझ में आ गई हो यदि आपको  whatsapp Number किस किस ने Save किया है और किसने नहीं इस जानकारी से रिलेटेड कुछ पूछना है तो हमसे पूछ सकते है।

Share on:

1 thought on “Whatsapp Number किसने Save किया है किसने नहीं कैसे जाने ?”

Leave a Comment