Home » वर्डप्रेस » WordPress Post feature Image Auto-set कैसे करें?

WordPress Post feature Image Auto-set कैसे करें?

WordPress Post Image Automatically Feature Image- यदि आप एक वर्डप्रेस यूजर है और वर्डप्रेस पर आपकी वेबसाइट है। तो उसके लिए हम आपको एक जानकारी बताने वाले हैं। बेसिकली हर पोस्ट में सीईओ के लिए इमेज ऐड करना जरूरी होता है और सभी बुलाकर अपने पोस्ट को सहयोग फ्रेंडली बनाने के लिए अपने पोस्ट में के अंदर सियो फ्रेंडली पोस्ट लगाते हैं। और साथ ही हर पोस्ट में फीचर इमेज सेट करना बहुत जरूरी होता है। और यदि आप अपने पोस्ट के पहले इमेज को फीचर इमेज सेट करते हैं तो इसके लिए आप मैनुअली करते होंगे।

लेकिन क्या आपको पता है। वर्डप्रेस में बहुत सारे प्लगिंस है जो अपने आपके वेबसाइट को मैनेज करने में काफी आसान बना देते हैं। वैसे ही व्हाट्सएप पर एक प्लगइन है। जिसकी मदद से आप अपने सभी पोस्ट के पहले इमेज को फीचर इमेज मैं सेटअप कर सकते हैं। यह प्लगइन आपको ऑटोमेटिक पोस्ट के पहले इमेज को फीचर इमेज में सेट कर देगा।

Post Feture image Automatically Set

जाकर लोग इसे वर्डप्रेस पर मैनुअली करते हैं लेकिन यदि आप मैनुअली नहीं करना चाहते हैं। और अपना समय बचाना चाहते हैं। तो इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपने वर्डप्रेस पोस्ट इमेज को फीचर इमेज सेटअप कर सकते हैं।

यदि अपने गूगल ब्लॉगर का इस्तेमाल किया है तो आपको पता ही होगा ब्लॉगर प्लेटफार्म पर पोस्ट फीचर इमेज ऐड करने की जरूरत नहीं होती है। ब्लॉग पोस्ट ऑटोमेटिक लिए पोस्ट के पहले इमेज को फीचर इमेज में सेट कर देता है। लेकिन वर्डप्रेस में जब भी हम पोस्ट को पब्लिश करते हैं। तो उसके लिए हमें एक फीचर इमेज ऐड करना होता है।

Auto Post Feature Image Setup

बहुत से ब्लॉगर हैं जो फीचर इमेज के लिए अलग से थेन्नल बनाकर एडिट करते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग अपने पोस्ट के इमेज को ही पोस्ट की Feature image में ऐड करते हैं। जिसके लिए हमें हर एक पोस्ट में हर बार फीचर इमेज ऑप्शन में फीचर इमेज को एडिट करना होता है।

यदि आप चाहते हैं आपके पोस्ट का पहला इमेज ऑटोमेटिक पोस्ट का फीचर इमेज सेट हो जाए तो ऐसा आप बस एक प्लगइन की मदद से कर सकते हैं। उस प्लगइन का इस्तेमाल कैसे करना है नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके देख सकते हैं।

वर्डप्रेस पोस्ट पहला इमेज फीचर इमेज में ऑटोमेटिक सेट कैसे करें (Post First Image Set as a Feature Image)

Step.1 सबसे पहले आपको वर्डप्रेस प्लगइन सेक्शन में एडिट न्यू पर जाना है। अब आपको सर्च बॉक्स में गेट फर्स्ट इमेज सर्च फीचर इमेज टाइप करके सर्च करना है। या आप हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रवीण को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Plugin

Step.2 प्लगइन डाउनलोड होने के बाद इसे एक्टिव कर देना है।

Get first image Set as Featured image

Step.3 एक्टिव होने के बाद अब आपको आगे से कोई भी पोस्ट में फीचर इमेज ऐड करने की जरूरत नहीं होगी। यह आटोमेटिक लिए पोस्ट के पहले इमेज को फीचर में सेट कर देगा।

Conclusion– तो आज की जानकारी में हमने Feature image Set करने के बारे में जाना इस में अपने प्लगइन के बारे में जाना जो आपके पोस्ट के पहले इमेज को फीचर इमेज में ऑटोमेटिक सेट कर देता है। यदि आप कोई जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

Share on:

Leave a Comment