WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » सोशल मीडिया » Instagram Pinch To Zoom Story Feature क्या है?

Instagram Pinch To Zoom Story Feature क्या है?

Instagram Pinch To Zoom Story New Fetures- Hi Friend Today हम बात करने वाले है Instagram Pinch To Zoom Feature के बारे में जी हां Instagram के New Update में अब आपको ये Feature मिल गया है। जिसके बारे में आज हम जानने वाले है।

instagram pinch to zoom Features
instagram pinch to zoom Features

Instagram Pinch To Zoom Story Fetures-:

PHoto and Videos Sharing App Instagram युवाओं के बीच इसकी Popularity Whatsapp से कम नहीं है। Whatsapp की ही तरह Instagram पर भी आए दिन नए नए Update आते रहते हैं। instagram ने हाल ही में अपने user को ध्यान में रखते हुए एक New New Feture Add किया hai। यह Feture instagram Story से जुड़ा हुआ hai।

इस नए फीचर के मुताबिक User को instagram में GIF का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई hai। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह instagram का अब तक का सबसे शानदार Feture है। इस Feture को Company की ओर से Android और ios दोनों ही User के लिए पेश किया गया था। इसके बाद इसमें एक और Feture जोड़ा गया।

जिस तरह से Whatsapp में एक खास फीचर दिया गया है कि बिना Blue tick हुए आप किसी का भी Massage Read Kar सकते हैं उसी तरह Instagram में भी एक खास Feature Update kiya गया है।

हम अपनी इस खबर में आपको Instagram से जुड़े एक ऐसे ही Feature के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें यकीनन आपकी दिलचस्पी होगी। हालांकि यह फीचर भी Instagram Story से जुड़ा हुआ है।

Instagram Pinch To Zoom Story Feature क्या है?

Instagram ने वादे के मुताबिक Instagram Story के लिए नया ‘Pinch to Zoom’ Feture लोगों को देना शुरू कर दिया है। यह Feture User के काफी काम का होगा। यह आपकी ओर से Instagram पर जोड़ी जाने वाली Photo की Quality को बढ़ा सकता है।

अभी तक Squire या Landscape Image Upload करने पर वो Crop हो जाती थी या फिर पूरी Photo नहीं आती थी। अब इस तरह की तमाम समस्याओं से निजात दिलाने के लिए Instagram Pinch to zoom को Roll Out किया जा रहा है। इसके बाद Image या फिर Videos को उनके Original size के साथ Share किया जा सकेगा।

Instagram में बिना बताए किसी की Stories कैसे देखे?

जैसा कि आपने देखा होगा Instagram पर Story देखने पर देखने वाले का नाम Count होता है। जिससे ये पता चलता है। कि आपके instgram पर Upload किये गए Phots Videos को किसने किसने देखा है। अगर आप चाहते है। किसी के Stories को देखना और उसे उसका पता न चले। तो आपको ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए Steps Follow करना होगा।

  • इसके लिए आपको पहले Stories Repost For Instagram App ya Instagram Story Saver App को Download करना होगा। इस एप के Download होते ही आपको इसे Launch करना होगा।
  • इसके बाद आपसे User Name पूछा जाएगा, यहां पर आपको उस व्यक्ति का नाम दर्ज कराना है
  • जिसके बारे में, या जिसकी Instagram Story को आप देखना चाहते हैं। इस नाम को Enter करते ही दर्ज Search Baar पर Click करें।

इतना करने के बाद आपके सामने इस नाम से सभी Available User होंगे, आपको यहां पर सिर्फ सही User ko Select करना होगा। इतना करने के बाद आप इस Users की न सिर्फ Instagram story बल्कि उसकी ओर से Share की गई Photo को भी देख सकते हैं। ऐसा करने के दौरान Account Holder को इसका Pata भी नहीं चलेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

2 thoughts on “Instagram Pinch To Zoom Story Feature क्या है?”

Leave a Comment