Instagram account hack होने से कैसे बचाएं- आज की इस जानकारी में आपको बताऊंगा, अगर आपको ऐसा लगता है, कि आपकी Instagram id को कोई हैक करने की कोशिश कर रहा है, या फिर आपके बिना परमीशन के आपकी इंस्टाग्राम आईडी को कोई यूज़ कर रहा है तो आप कैसे पता कर सकते हैं कि कौन मेरी इस इंस्टाग्राम आईडी को लॉग इन करता है और कौन मेरी इंस्टाग्राम आईडी को इस्तेमाल कर रहा है।
इस जानकारी में हम इंस्टाग्राम के कुछ ऐसे सिक्योरिटीज फीचर के बारे में जानेंगे यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सेटअप कर लेते हैं तो आपका Instagram account hack कभी नहीं होगा।
तो आज की इस जानकारी के साथ बने रहिएगा सारा कुछ समझ आ जायेगा, आपको मैं कुछ ऐसी सेटिंग बताऊंगा जिनको सेटअप करके अगर आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड किसी को बता भी देते हैं तब भी वह लॉगिन नहीं कर पाएगा जब तक आपकी परमिशन न हो।
इंस्टाग्राम सुरक्षा सेटअप
अपने Instagram खाते की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आप यहां कुछ कदम उठा सकते हैं:
1.मजबूत पासवर्ड लगाए?
एक मजबूत, अद्वितीय पासवर्ड का उपयोग करें जिसका अनुमान लगाना या क्रैक करना मुश्किल हो। अपना नाम, जन्मतिथि, या सामान्य शब्दों जैसी आसानी से उपलब्ध जानकारी का उपयोग करने से बचें।
2.स्टेप वेरीफिकेशन सेटअप करें?
अपने खाते में सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ने के लिए स्टेप वेरीफिकेशन सेटअप करें। इसके लिए आपको प्रत्येक बार लॉग इन करने पर आपके फ़ोन पर भेजा गया एक OTP Code दर्ज करना होगा।
3.पब्लिक वाई-फाई से सावधान रहें?
सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस करते समय सावधान रहें, क्योंकि ये नेटवर्क अक्सर सुरक्षित नहीं होते हैं और इन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है।
4.फ़िशिंग स्कैम से बचें?
ऐसे संदिग्ध लिंक, मैसेज या ईमेल से सावधान रहें जो आपसे आपका Instagram पासवर्ड डालने के लिए कहते हैं. ये आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए डिज़ाइन किए गए फ़िशिंग घोटाले हो सकते हैं।
5.अपने सॉफ़्टवेयर को अप-टू-डेट रखें?
यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप किसी ज्ञात सुरक्षा भेद्यता से सुरक्षित हैं, अपने फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और Instagram ऐप को अप-टू-डेट रखना सुनिश्चित करें.
6.सार्वजनिक जानकारी को सीमित करें?
अपनी Instagram प्रोफ़ाइल पर आपके द्वारा सार्वजनिक की जाने वाली जानकारी की समीक्षा करें और इसे केवल आवश्यक तक सीमित करें.
7.संदेहास्पद गतिविधि की रिपोर्ट करें?
यदि आपको अपने खाते पर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है, जैसे किसी अज्ञात स्रोत से संदेश या आपकी प्रोफ़ाइल जानकारी में अचानक परिवर्तन, तो इसकी तुरंत Instagram को रिपोर्ट करें।
इन युक्तियों का पालन करके, आप अपने Instagram खाते को सुरक्षित रखने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने में सहायता कर सकते हैं।
Instagram Account Hack होने बचाने?
Instagram Account Hack होने से बचाने के लिए Security Setup कैसे किया जाता है। की कोई कभी है न कर सके तो चलिए जान लेते है।
Step.1 Open Instagram Application- यहां पर सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम को ओपन कर लेना है।
Step.2 Go to 3 Line- नीचे जो आपके पास प्रोफाइल का ऑप्शन देखने को मिल जाता है इस पर आपको क्लिक कर देना है।
Step.3 Click on Instagram Settings- जैसे ही आप प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद Settings का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है।
Step.4 Open Security Option- जैसे ही सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद Security का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
Step.5 Instagram Security Option- जैसा कि नीचे इमेज में देख सकते हैं सिक्योरिटी के ऑप्शन के अंदर है आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षित करने के सभी ऑप्शन मिल जाते हैं बस आपको इन सही सिक्योरिटी अपन का सेटअप करना है।
Step.6 Create a Strong Password- सबसे पहले तो आपको अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड को एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है जिसमें आप Small Letter, Capital Letter, Number and Special Charector को मिलाकर पासवर्ड बनाए।
कुछ लोग बहुत ही साधारण पासवर्ड बना लेते हैं जिससे उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत जल्दी हैक हो जाता है।
Step.7 Instagram Activity Control- यहां से आप इंस्टाग्राम अकाउंट की एक्टिविटी को देख सकते हैं। आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किस मोबाइल फोन में लॉगिन है और साथ में आप लोकेशन भी देख सकते हैं यदि आपको लगता है कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट मेरे मोबाइल के अलावा किसी अन्य मोबाइल में लॉगिन है तो यहां से उसे तुरंत हटा सकते हैं।
Step.8 Instagram Two Step Verification- यह इंस्टाग्राम अकाउंट को सिक्योर बनाने का सबसे अच्छा Security Feature है यह आपको इंस्टाग्राम में ही नहीं बल्कि Twitter, Facebook, Gmail, Outlook Mail और अन्य Social media Accounts में भी मिल जाएगा।
Instagram 2 Step Verification को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सेटअप जरूर करें, यदि आपने यह सेटअप कर लिया तो यदि Instagram Id पासवर्ड किसी को पता भी चल जाता हैं तो वह बिना आपके परमिशन के लॉगिन नहीं कर पाएगा।
क्योंकि जब आप Instagram 2-Step verification कर देते हैं तो आपके Register Instagram Mobile Number पर लॉगइन करते समय ओटीपी आता है। उस ओटीपी कोड को डालने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन होगा। तो यदि आप Instagram two step verification OTP code को बताएंगे तभी लॉगिन कर पाएंगे। इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक नहीं होगा।
इंस्टाग्राम अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन सेटअप कैसे किया जाता है। इसके बारे में हमने पहले ही बताया है यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन सेट अप करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके स्टेप बाय स्टेप जान सकते हैं और अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन सेटअप कर सकते हैं।
Step.9 Remove Unauthorised App and Website From Instagram- ज्यादातर Instagram account hack होने की जरिया होते हैं, अकाउंट को किसी Third party App में लॉगइन करना और उससे Instagram account Authorized करना, जब आप किसी app या website को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक करते है। तो वो ऐप और वेबसाइट आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की पर्सनल डाटा को भी एक्सेस कर लेते है।
तो यदि आपके instagram account में कोई Authorized Applications या Website है तो उसे तुरंत हटा दे।
- ट्रूकॉलर से नाम और मोबाइल नंबर कैसे हटाएं Gmail से Truecaller Unlink कैसे करें?
- Private Instagram Account क्या है इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे बनाए?
- फेसबुक मार्केटप्लेस से समान खरीदने से पहले क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए?
तो यदि आप हमारे इस लेख में बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करते हैं। तो आपका instagram account कभी भी हैक नहीं होगा। Instagram account hack होने से बचाने के लिए अपने पर्सनल डाटा जैसे ईमेल, मोबाइल नंबर को Hide करके रखे ताकि कोई अन्य इंस्टाग्राम यूजर देख ना सके।