मोबाइल कॉलिंग में सरकार लगातार बदलाव करती रहती है अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से नया फैसला लिया जा रहा है। इसको लेकर ट्राई की तरफ से टेलीकॉम कंपनी को भी कहा गया है, इसके बाद यूजर्स के लिए धोखा खाना भी मुश्किल होने वाला है, क्योंकि अब फोन नंबर के साथ-साथ बहुत जल्द नाम भी नजर आएगा।
एक प्रकार से यह फीचर ट्रू कलर की तरह से काम करेगा, ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को कहा है कि वह यूजर्स से इसको लेकर इजाजत ले ले एक बार इजाजत मिलने के बाद यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर नंबर के साथ नाम नजर आएंगे।
यानी Unknown Caller होने की स्थिति में भी ऐसा होने वाला है, इसकी मदद से स्कैम होने के चांस भी बेहद कम हो जायेंगे, कोई भी स्कैम करने से पहले सोचेगा और आप भी सतर्क हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: आने वाले अनजान (unknown calls) फालतू कॉल्स को ब्लॉक कैसे करें?
Calling Name Projection क्या है?
क्या है यह सुविधा आइए जानते हैं ट्राई की तरफ से इस सुविधा को कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन का नाम दिया गया है। इसे लागू करने के लिए सरकार की तरफ से लगातार फैसले भी लिए जा रहे हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे नाम दिखा देगा तो आपको बता दें कि यह सुविधा टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी
इसका लाभ उठाने के लिए यूजर से इजाजत ले ली जाएगी एक बार यह नियम लागू होने के बाद अनचाही कॉल और फेक कॉल से छुटकारा पाना आसान हो जाएगा। कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन सर्विस के चालू होने पर ग्राहकों को सीधा अननोन कॉलर का नाम भी नजर आएगा।
फ्रॉड कॉल से भी आप इसकी मदद से बच पाएंगे लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा है इससे स्पैम कॉल्स का भी पता चल जाएगा। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि बिजनेस या कंपनी कॉल्स का भी नाम मोबाइल स्क्रीन पर नजर आएगा या नहीं।