9 अनोखी वेबसाइट-इंटरनेट पर दुनिया की रहस्यमई वेबसाइट ?

इंटरनेट जितना सिंपल दिखता है इतना सिंपल है नहीं। इंटरनेट अनोखी वेबसाइट से भरा पड़ा है। जी हां आज की इस जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं कुछ इंटरनेट पर सबसे बड़ी रहस्यमई और अजीबोगरीब वेबसाइट के बारे में। जिनके बारे में आपने अभी तक सोचा भी नहीं होगा और आप देख कर चौक जाएंगे कि ऐसा भी वेबसाइट इंटरनेट पर हो सकता है।

इंटरनेट-की-अनोखी-वेबसाइट

आज के समय में हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ है जिसमें यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप और गूगल को तो हर कोई जानता है लेकिन इंटरनेट की इस दुनिया में कुछ वेबसाइट ऐसी भी है, जिनको जानकर आप हैरान हो जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि बनाने वाले ने क्या सोचकर बनाया था तो चलिए शुरू करते हैं।

इंटरनेट पर दुनिया की अनोखी वेबसाइट

1.FireEye Cyber Threat Map

पहली वेबसाइट का नाम है फायरआई साइबर थ्रेट मैप तो इस अनोखी वेबसाइट की यह खास बात है कि यह दुनिया भर में होने वाले एक देश से दूसरे देश के बीच हैकिंग अटैक की जानकारी रियल टाइम में देती है, और यह बताती है कि किस किस देश के सिस्टम को हैक किया जा रहा है और दिन भर में दुनिया में कितने हैकिंग अटैक हुए हैं। सब इस वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते है।

हैकिंग से रिलेटेड सारी जानकारी यहां पर होती है और आज की दुनिया में इतने हैकर्स है और वह हर टाइम किसी ना किसी के सिस्टम को हैक की कोशिश करते हैं यह केवल एक ही देश में नहीं है बल्कि दुनिया में एक देश से दूसरे देश की किसी भी सिस्टम को हैक करने की कोशिश भी करते हैं।

https://www.fireeye.com/cyber-map/threat-map.html

2.Pointer Pointer

Pointerpointer.com यह बहुत ही रोचक एंड मजेदार अनोखी वेबसाइट है आप इस वेबसाइट पर विजिट करते हैं और ओपन करते हैं तो आप अपनी कंप्यूटर माउस को जिस भी तरफ करके होल्ड करेंगे तो वहां पर आपको कुछ लोग उंगली करते हुए नजर आएंगे, इस वेबसाइट को कैसे डिजाइन की गई है यह भी एक राज है।

https://pointerpointer.com/

3.Map.norsecorp.com

हर रोज लाखों की संख्या में हैकिंग अटेंड करते हैं इसलिए सभी इंफॉर्मेशन निकालना किसी के लिए भी नामुमकिन है लेकिन इस वेबसाइट की मदद से आप हैकिंग को रियल टाइम में देख सकते हो इसके अलावा कौन सी कंट्री से कंप्यूटर को अटैक कर रहा है और वह कौन सा प्रोटोकॉल इस्तेमाल कर रहा है ये भी देख सकते है। इस वेबसाइट की प्रोग्राम में किस हिसाब से की गई है और यह काम कैसे करती है यह आज तक कोई नहीं जान पाया ।

4.Zoomquilt

इस वेबसाइट में एसी इमेज है जो इन इंफिनाइट जूम होती है जी हां इनफाइनेंस जूम यानी आप इमेज देखते रहो और इमेज देखते रहोगे और आपको हर इमेज के अंदर एक नई इमेज दिखाई देगी। इस वेबसाइट को किस तरह से डिजाइन किया गया है यह भी कोई वेब डिजाइनर आज तक नहीं समझ पाया।

http://zoomquilt.org/

5.Essay Typer

यदि आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हो तो आपके लिए अनोखी वेबसाइट बहुत काम आने वाली है। इस वेबसाइट पर जाकर आप कोई भी टॉपिक का नाम लिखना है जैसे मान लो हमने फेसबुक लिखा उसके बाद आपको राइट में देखे बटन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा बस आपको कीबोर्ड का कोई भी बटन दबाना है यह वेबसाइट उस टॉपिक पर बिल्कुल सही सही सब कुछ लिखता हुआ चला जाएगा।

http://www.essaytyper.com/

6.Flight Rader

इस वेबसाइट पर दुनिया में जितने भी फ्लाइट उड़ रही है आप उनकी रियल टाइम निगरानी कर सकते हो इस वेबसाइट से आप ए भी देख सकते हो दुनिया के कौन से देश में सबसे ज्यादा एयर ट्रैफिक है और कहां कम इसके अलावा किसी प्लेन पर क्लिक करके उसका डिटेल देख सकते हैं और वह प्लेन कहां जाएगा इसके बारे में भी देख सकते हैं इसके अलावा प्लेन का रूट भी चेक कर सकते हैं।

https://www.flightradar24.com/

7.Internet Map

एक मजेदार वेबसाइट है इस वेबसाइट पर आप इंटरनेट की सभी वेबसाइट की रंग को देख सकते हैं इसमें आपको वेबसाइट एक गोलाकार में दिखाई देंगे इस वेबसाइट के रंग सबसे ज्यादा होगी उसका गोला सबसे बड़ा होगा। और आप उस गोले पर क्लिक करके उस वेबसाइट के नाम यूआरएल और रैंक को देख सकते हैं। यदि आपको जानना है इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाने कि लोग सबसे ज्यादा किस वेबसाइट पर जाते हैं तो आप इस इंटरनेट मैप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

http://internet-map.net/

8.htwins.net-The Scale of univers

अब बात करते हैं द स्केल आफ यूनिवर्स यह एक ऐसी अनोखी वेबसाइट है जिस पर आप दुनिया की सबसे छोटी चीज से लेकर और सबसे बड़ी चीज को आप देख सकते हैं इस वेबसाइट को ओपन करने पर आपको धीरे-धीरे जूम करना है आपको हर छोटी चीज से बड़ी चीज की ओर जिम करते हुए जाना है उससे बड़ी चीज क्या है और सबसे छोटी चीज क्या है इसे आप दे सकते हैं। सबसे छोटी चीज जिसे आप अपनी आंखों से नहीं देख सकते हैं उसे भी इस वेबसाइट में दर्शाया गया है इस वेबसाइट को कैसे बनाया गया है इसके बारे में अभी तक कोई पता नहीं चला है।

https://htwins.net/scale2/

9.Faces of Facebook

यह एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आपको फेसबुक के सभी यूजर की फोटो दिखाई देगी एक डॉट की तरह दिखाई देगी आप जिस पर क्लिक करेंगे जो हो जाएगा और वह किस का प्रोफाइल है उसकी फोटो के साथ उसका प्रोफाइल नहीं कभी मिल जाएगा इसमें यदि आपका भी फेसबुक अकाउंट है तो आप का भी फोटो आ सकता है क्योंकि यह छोटी-छोटी डॉट की तरह दिखता है इसलिए ढूंढना बहुत मुश्किल है लेकिन यहां पर सभी फेसबुक की घर की फोटो आपको मिल जाती है।

http://www.thefacesoffacebook.com/

आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी दुनिया की अनोखी वेबसाइट के बारे में जानकारी मजा आया हो इसी तरह से और भी जानकारी पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले और किसी भी तरह की समस्या होने पर एक कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment