आज हम बात करने वाले हैं भारत में टॉप टेन Roasting YouTube Channel के बारे में जिसमें हमें बहुत ही मजेदार फनी वीडियो देखने को मिलते हैं। सबसे ज्यादा पॉपुलर Roasting YouTube Channel कौन सा है भारत में सबसे ज्यादा रोस्टिंग यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर किसके हैं इस जानकारी में जानेंगे।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
- बैंक अकाउंट होल्डर नाम कैसे पता करें जाने अकाउंट किसके नाम से है 3 तरीके
- Aarogya Setu App- कोरोना की जानकारी मोबाइल अप में पाए
- Driving Licence Download कैसे करें How to Download DL Online?
- भारत के Top 7 Youtuber कौन है
Top 10 Roasting YouTube channel (भारत के 10 रोस्टिंग यूट्यूब चैनल)
1.Carryminati
कैरीमीनाटी Roasting YouTube channel के क्रिएटर का नाम है अजय नागर अजय नागर 21 वर्षीय व्यापार रोस्टर,रैपर और 3D इनफ्लुएंसर है। इनका जन्म 12 जून 1999 में फरीदाबाद के गुर्जर परिवार में हुआ था। एक समय ऐसा था जब उन्होंने यूट्यूब के लिए अपने कैरियर को भी लगा दिया था। आज की तारीख में टोटल 32.2 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो चुके हैं।
2.Triggered insaan
ट्रिगर्ड इंसान Roasting YouTube channel के क्रिकेटर का नाम है निश्चय, निश्चय अपने यूट्यूब चैनल पर फैमिली फ्रेंडली रोस्टिंग और एक्शन, कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं। बात करें इनके चैनल की तो उन्होंने अपने चैनल को 17 जुलाई 2014 में शुरू किया था और आज की तारीख में उनके इस चैनल पर टोटल 13.4 मिलियन सब्सक्राइबर परे हो चुके हैं।
3.Elvish Yadav
एल्विस यादव एक रोस्टर और कॉमेडी वीडियो क्रिएटर है इनका जन्म 12 नवंबर 1997 में गुरुग्राम हरियाणा में हुआ था। इन्होंने अपने पहले वीडियो से ही यूट्यूब और टिक टॉक को हिला कर रख दिया था। इसी के चलते आज की तारीख में इनके चैनल पर टोटल 8.21 मिलीयन सब्सक्राइबर्स पूरे हो चुके हैं।
4.Slayy Point
स्लेय पॉइंट यूट्यूब चैनल के क्रिकेटर का नाम है अभ्युदय एंड गौतमी अभ्युदय गौतमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्टिंग के साथ-साथ एक्शन और कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं। बात करें उनके चैनल की तो उन्होंने अपने चैनल को 7 मार्च 2016 में शुरू किया था और आज की तारीख में इनके चैनल पर टोटल 5.64 मिलीयन सब्सक्राइबर्स पूरे हो चुके हैं।
5.Angry prash
एंग्री प्राश अपने यूट्यूब चैनल पर एनीमेटेड रोस्टिंग वीडियोस और कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं और उन्होंने अपने इस चैनल को 7 नवंबर 2016 में शुरू किया था और आज की तारीख में उनके चैनल पर टोटल 5.44 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
6.The bong Guy
द बांग गाय यूट्यूब चैनल के क्रिकेटर का नाम है किरण दत्ता, किरण दत्ता एक 25 वर्षीय बंगाली रोस्टर हैं। इनका जन्म 15 जुलाई 1995 में हुआ था किरण दत्ता अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्टिंग के साथ-सथ एक्शन और कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं। इन्होंने अपने चैनल को 25 सितंबर 2015 में शुरू किया था और आज की तारीख में उनके चैनल पर टोटल 3.57 मिलियन सब्सक्राइबर को चुके हैं।
7.DhiruMonchik
धीरूमोनचिक एक 26 वर्षीय रोस्टर है इनका जन्म 22 जून 1994 में उत्तराखंड में हुआ बात करें। बात करे इनके चैनल की तो उन्होंने अपने चैनल को 14 नवंबर 2016 में शुरू किया था और आज की तारीख में इनके चैनल पर 3.39 मिलीयन सब्सक्राइबर्स पूरे हो चुके हैं।
8.Samrat ki pathshala
सम्राट की पाठशाला के Roasting YouTube channel के क्रिएटर का नाम है सम्राट शुक्ला, सम्राट अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्टिंग के साथ-साथ मेम्स वीडियोस और एक्शन वीडियोस अपलोड करते हैं। इन्होंने इस चैनल को 28 अक्टूबर 2016 में शुरू किया था और आज की तारीख में इनके इस चैनल पर टोटल 2.68 मिलीयन सब्सक्राइबर्स पूरे हो चुके हैं।
9.Hadd BC
हड्ड बीसी यूट्यूब चैनल के क्रिकेटर का नाम है आदिल पारी, आदिल अपने यूट्यूब चैनल को 1 अगस्त 2016 शुरू किया था आज की तारीख में इनके चैनल पर टोटल 1.77 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
10.The Rawknee Show
द रोकनी शो Roasting YouTube channel के क्रिकेटर का नाम है रोनोदीप दासगुप्ता, रोनोदीप ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्टिंग के साथ-साथ रिएक्शन और कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं। बात करें इनके चैनल की तो इन्होंने अपने चैनल को 13 जून 2015 में शुरू किया था आज की तारीख में इनके चैनल पर लगभग 1.77 मिलीयन सब्सक्राइबर्स पूरे हो चुके हैं।
ऊपर जानकारी में हमने भारत के टॉप टेन रोस्टिंग यूट्यूब चैनल के बारे में बताया और Roasting YouTube channel कब बनाया गया था और टॉप 10 यूट्यूब रोस्टर के बारे में भी बताया यह जानकारी समय के अनुसार यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब बार्बी सकते हैं सब्सक्राइबर को देखने के लिए यूट्यूब पर यूट्यूब चैनल को सर्च करके आप देख सकते हैं।