5G To 4G Auto Switch Issue Ko Fix Kaise karen Android Phone Main?

क्या आपके भी फोन का नेटवर्क बार-बार 5G से 4G में स्विफ्ट हो जा रहा है यदि हां तो आज की है जानकारी आपके लिए इस जानकारी में मैं आपको बताऊंगा 5G से 4G ऑटोमेटिक स्विच होने की समस्या को ठीक कैसे करें। दोस्तों जिओ 5G इंटरनेट की सुविधा फ्री में दिया जा रहा है जिससे लोग 5G फोन ले रहे हैं और 5G इंटरनेट का इस्तेमाल करने चाहते हैं। लेकिन कहीं कहीं लोकेशन 5G का अच्छा नेटवर्क सिगनल ना होने की कारण है नेटवर्क ऑटोमेटिक 5G से 4G स्विच होता रहता है।

5G To 4G Auto Switch Issue Ko Fix Kaise karen

यदि आप डाउनलोडिंग, ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो यदि उस दौरान आपका 5G से नेटवर्क 4G में आ जाता है तो आपका रिचार्ज किया गया डाटा प्लान जल्दी खत्म हो जाता है। तो मै आपके लिए एक सॉल्यूशन लाया हूं कि आपका 5G से 4G में ऑटोमेटिक स्विच नहीं होगा जिसे आप लगातार 5जी इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को जान लेते हैं।

5G से 4G स्विच होने की समस्या को ठीक कैसे करें?

यदि आप एंड्रॉयड यूजर है आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल जैसे सैमसंग, मोटोरोला, ओप्पो, वीवो, श्याओमी एमआई या वनप्लस कोई भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर आपको दो तरीके मिलते हैं 5G से 4G ऑटोमेटिक स्विच होने की इसमें से कुछ ठीक करने के लिए इस जानकारी में हम दोनों तरीके को जानेंगे।

5G Only App से 5G To 4G Switch Problem Fix करें?

बेसिकली यहां पर हम एक एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाले हैं, जिसे आपको अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है और इसे 5G पर सेट करना है। यह एक फोर्सफुल तरीका है अपने मोबाइल नेटवर्क को 5G में सेट करने का तो चलिए नीचे स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

स्टेप.1

सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके 5G ऑन मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

स्टेप.2

5G ऑन ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करना है इसके बाद नीचे इमेज में दिखाएं सर कुछ इस तरह का दिखाई देगा यहां पर आपको सेट ऑन 5G पर क्लिक करें।

Set only 5g app

स्टेप.3

उसके बाद आपका फोन इन्फो ओपन हो जाता है जहां पर आपके ऊपर ही सबसे पहले अपना सिम नंबर सेलेक्ट करना है यहां पर आपको Phone 0 and Phone 1 दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे Phone 0 यानी की सिम 1 है और Phone 1 यानी की सिम 2 है तो जिसमें 5G सेट करना है उसे सेलेक्ट कर ले।

Select sim for set only 5g

स्टेप.4

अपने स्टाफ को थोड़ा नीचे जाना है जहां पर आपको Set Preferred Network Type का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा यहां पर आपको नीचे इमेज में दिखाएं अनुसार NR Only सिलेक्ट कर लेना है।

Set NR Only 5G Network

स्टेप.5

जैसे ही आप अनार ऑन सेलेक्ट करते हैं आप देख पाएंगे आपका ऊपर नेटवर्क 5G लिखा हुआ आ रहा होगा। अब आप 5G का इस्तेमाल बिना 4G में स्विच हुए कर सकते हैं। इसकी बात आपका हैप्पी डाटा ऑटोमेटिक 4G में स्विच नहीं होगा।

दोस्तों ऐसा करने में आपको एक समय से हो सकती है जहां पर आपका 5G नेटवर्क नहीं रहेगा, यानी कि आपका फोन में 5G सिग्नल नहीं आएगा वहां पर आपका कॉल आने या बात करने में समस्या हो सकती है।

तो वापस से नॉर्मल सेटिंग में सेटअप करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क टाइप को 4G या LTe अन्य नेटवर्क टाइप में अपडेट कर देना है।

दूसरा तरीका

5G To 4G Auto Switch Problem Fix कैसे करें बिना App इस्तेमाल किए?

5G से 4G ऑटोमेटेकली स्विच होने की समस्या को ठीक करने का या दूसरा तरीका है इस तरीके के माध्यम से आप बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से ओन्ली 5G सेटअप कर सकते हैं। जिसे आपका सिम नेटवर्क केवल 5G पर ही सेट हो जाता है यह ऑटोमेटिक दूसरे 4G 3G में स्विच नहीं होता है। इसलिए इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

स्टेप.1

सबसे पहले अपने फोन की डायलर एप्लीकेशन को ओपन करें जहां से कॉल करते हैं। अब आपको #*#*4636*#*# कोड इंटर करना है।

Phone information ussd code

स्टेप.2

जैसे ही आप इस कोड को इंटर करते हैं आपके सामने फोन इनफॉरमेशन सेटिंग आ जाता है। बस अब यहां पर आपको पहले अपना सिम नंबर सेलेक्ट करना है उसके बाद सेट नेटवर्क प्रेफर्ड में NR Only सेलेक्ट कर लेना है।

Phone information testing option

बस आपका हो जाता है आप आप देख पाएंगे आपका नेटवर्क 5G में आ गया होगा।

आशा करता हूं कि आपको 5G से 4G ऑटोमेटिक स्विच होने की समस्या को ठीक करने की यह जानकारी समझ में आती है ऐसे ही नई नई जानकारी को प्राप्त करने के लिए वेबसाइट को Bookmark कर ले।

Leave a Comment