WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PPF Account कब खुलवाना चाहिए पैसा कब जमा करें ज्यादा इंटरेस्ट कैसे मिलेगा?

दोस्तों इस इंटरेस्ट के दौर में PPF Account स्कीम बहुत अच्छा है इसमें लोगों का फायदा दिख रहा है लेकिन इसमें कई सवाल है, जैसे पीपीएफ में अकाउंट खुलवाने का सबसे अच्छा समय क्या है, कब खुलवाया जाता है। इसमें पैसा मंथली जमा करना होता है या ईयरली जमा होता है महीने की किस तारीख को पैसा जमा करने पर ज्यादा फायदा होता है और क्या हर बार एक जैसा अमाउंट जमा करना होता है या काम या ज्यादा जमा कर सकते हैं ऐसे ही और कई सवाल यदि आपके मन में है तो आज हम आपको पीपीएफ से संबंधित इन्हीं सब सवालों के जवाब आपको बताने वाले हैं।

पीपीएफ अकाउंट 15 साल में ही मैच्योर हो जाए इसके लिए हमें क्या करना चाहिए कब डिपाजिट करना चाहिए अकाउंट का खुलना चाहिए यह जानना आपके लिए जरूरी है। क्योंकि यदि आप पीपीएफ अकाउंट में सही समय पर अकाउंट नहीं खुलवाते हैं या सही समय पर पैसा जमा नहीं करते हैं तो इंटरेस्ट रेट भी काम मिल सकता है और PPF Account Maturity में 15 साल से भी ज्यादा समय लग सकता है।

पीपीएफ अकाउंट कब खुलवाना चाहिए?

हो सकता है आपने भी सुना हो कि पीपीएफ अकाउंट खुलवाने का अप्रैल महीना सबसे अच्छा होता है, क्या यह सचमुच सही है क्या इसमें हमें ज्यादा फायदा होता है दोस्तों यह बात सही है कि अप्रैल में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने से अच्छा रहता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इससे हमें ज्यादा फायदा होगा चलिए समझ लेते हैं।

दोस्तों पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मेच्योर होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अकाउंट खुलवाने की ठीक 15 साल बाद अकाउंट में मेच्योर हो जाता है मैच्योरिटी के लिए 15 साल से ज्यादा का भी इंतजार करना पड़ सकता है जैसे उदाहरण के तौर पर समझते हैं।

यदि आपने 1 जनवरी 2022 को पीपीएफ अकाउंट खुलवाया है वह 31 दिसंबर 2036 को मेच्योर नहीं होगा इसके लिए आपको 31 मार्च 2037 तक इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि पीपीएफ अकाउंट में इंटरेस्ट हर साल 31 मार्च को ही दिया जाता है हर साल 31 मार्च को इसका इंटरेस्ट आपके अकाउंट में जुड़े जाता है इसलिए अकाउंट की मैच्योरिटी के लिए 31 मार्च का इंतजार करना पड़ सकता है, इसलिए दोस्तों 15 साल चाहे जब पूरे हो रहे हो आपको 31 मार्च तक का इंतजार करना ही होगा। लेकिन नीचे हम जानेंगे पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मेच्योर कैसे होगा।

ये भी पढ़ें:Invest in Public Provident Fund: पीपीएफ में निवेश कैसे करें?

PPF Account 15 साल में मेच्योर कैसे होगा?

यदि आप चाहते हैं आपका PPF Account सिर्फ 15 साल में ही मैच्योर हो जाए तो इसके लिए 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच में ही अकाउंट करवाना होगा इससे हमारा 15 साल में अकाउंट में चोर हो जाएगा और 15 साल के ठीक बाद ही आप अपना पीपीएफ पैसे को वापस आ जाएंगे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है दोस्तों की अकाउंट को खुलवाने के लिए हम 1 अप्रैल का इंतजार करें इंतजार करने से कोई फायदा नहीं होगा बल्कि हम जितने महीने का इंतजार करेंगे उतने महीने की ब्याज का नुकसान हो जाएगा इसलिए आप इस अकाउंट को जल्दी से जल्दी खुलवाने की कोशिश करें अप्रैल के चक्कर में अक्सर लोग अकाउंट खुलवाना भूल जाते हैं।

ये भी पढ़ें:GPF और EPF और PPF में क्या अंतर है?

पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने के क्या है नियम?

पीपीएफ अकाउंट में लगातार 15 साल पैसे जमा करना होता है उसके बाद हमें अपना पैसा और ब्याज वापस मिलता है लेकिन क्या रिकरिंग डिपॉजिट की तरह हर महीने पैसा जमा करना होता है या फिर साल में एक बार तो दोस्तों उसको लेकर कोई भी शर्त नहीं है। आप चाहे मंथली पैसा जमा करें या क्या वीकली पैसा जमा करने को लेकर कोई भी कोई शर्त नहीं है जब चाहे तब पैसा जमा कर सकते हैं। बस इस बात का ख्याल रखना होगा साल में कम से कम ₹500 जरूर जमा हो जाए यदि आप किसी साल पैसा जमा नहीं कर पाए तो पेनल्टी लगेगी वैसे आप मंथली डिपॉजिट करने का नियम बना लेंगे तो पैसा जमा करना आसान हो जाएगा।

ppf अकाउंट कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

पीपीएफ अकाउंट पैसा जमा करने को लेकर भी कोई भी शर्त नहीं है आप जितना चाहे उतना पैसा जमा कर सकते हैं बस आपको साल भर में काम से कम ₹500 जरूर जमा करना होगा और जल्द से ज्यादा साल भर में डेढ़ लाख रुपए जमा कर सकते हैं।

पीपीएफ अकाउंट में इंटरेस्ट कब और कैसे मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट में साल भर का जो भी इंटरेस्ट बनता है वह साल भर में एक बार यानी की 31 मार्च को हर साल जमा किया जाता है लेकिन इंटरेस्ट का कैलकुलेशन महीने के हिसाब से होता है। इस तरह यदि आप जनवरी में पैसा इन्वेस्ट करेंगे तो 31 मार्च को आपको 3 महीने का इंटरेस्ट मिलेगा।

पीपीएफ अकाउंट में पैसा कब जमा करें?

लेकिन यहां पर एक बात को ध्यान में रखना है आपको किसी भी महीने का इंटरेस्ट तभी मिलेगा जब पैसा उसे महीने की 5 तारीख तक जमा कर देंगे यानी कि यदि आप 5 जनवरी को पैसा जमा कर देंगे तो उसे पैसे पर आपको जनवरी महीने का पूरा इंटरेस्ट मिलेगा इस तरह 31 मार्च को आपको 3 महीने का इंटरेस्ट ब्याज मिल जाएगा लेकिन यदि आप 5 तारीख के बाद पैसा जमा करते हैं, तो आपको उसे महीने का ब्याज नहीं मिलेगा आपको अगले महीने से ब्याज मिलना शुरू होगा। जैसे यदि आप 6 जनवरी को पैसा जमा करते हैं तो आपको 6 फरवरी से ब्याज मिलना शुरू होगा यानी की 31 मार्च को आपको सिर्फ उसे महीने में दो महीने का ही ब्याज मिलेगा।

इसलिए दोस्तों यदि आप चाहते हैं जिस महीने में आप पैसा जमा कर रहे हैं उसे महीने का भी इंटरेस्ट आपको मिले तो आपको उसे महीने की एक से लेकर 5 तारीख के अंदर ही पैसा जमा कर देना है। और यदि आप चेक से पैसा जमा कर रहे हैं तो आपको 5 तारीख से और पहले भी जमा कर देना चाहिए क्योंकि यदि दूसरे बैंक का चेक है तो उसे पास होने में समय लग सकता है।

पीपीएफ अकाउंट पर मिलने वाला इंटरेस्ट फिक्स्ड होता है या बदलता रहता है?

पीपीएफ अकाउंट पर लोगों का काफी भरोसा होता है इसलिए उन्हें उम्मीद होती है कि एक बार जो इंटरेस्ट तय हो जाएगा इस रेट के हिसाब से आगे भी ब्याज मिलता रहेगा पोस्ट ऑफिस स्कीम सेविंग स्कीम जैसे एनएससी, टाइम डिपॉजिट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, किसान विकास पत्र में ऐसा ही होता है लेकिन पीपीएफ में ऐसा नहीं होता है यह इंटरेस्ट रेट फिक्स नहीं होता है इंटरेस्ट रेट बदलता रहता है।

जब कभी भी PPF Account स्कीम का इंटरेस्ट रेट चेंज होगा वह रेट पीपीएफ अकाउंट के पूरे पैसे पर लागू होगा फिर चाहे आप नया डिपॉजिट करें या फिर पुराना डिपॉजिट हो।

वैसे PPF Account का इंटरेस्ट रेट कभी भी चेंज हो सकता है सरकार हर महीने में सभी स्मॉल सेविंग स्कीम के स्टेट की समीक्षा करती है आमतौर पर सरकार इन स्कीम का रेट तब तक चेंज नहीं करती है जब तक की बहुत जरूरी ना हो।

दोस्तों हमें उम्मीद है हमारी इस जानकारी से आपको PPF Account स्कीम को समझने में जरुर मदद मिली होगी यदि जानकारी संबंध में आ गई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment