Aadhaar Vitual Id क्या है Virtual ID Generate कैसे करें इस जानकारी को आज हम आपको बताने वाले है। 1 July से आधार में Update किया गया New Service जिसमे हम अब आपने आधार को एक Virtual ID में बदल सकते है।
आपकी Life में आधार कार्ड काफी उपयोगी हो गया है। जो आपके बहुत से कामो के लिए आधार Card का होना जरूरी है। जैसे अगर आपको Mobile Sim खरीदना है या Bank Account खोलवाते है तो आपको आधार कार्ड देना होता है जिसके बिना न आपको Sim Card मिलेगा और न ही किसी भी Bank में कोई नया खाता खुलेगा। ये सिर्फ Sim Card या Bank Account खुलवाने की बात नही है आधार आपकी एक पहचान है। जिसके बिना आप ऐसे बहुत से काम नही कर सकते है।
- Read: भारतीय रेल इतिहास- भारत में पहली रेलगाड़ी और रेल में बैठने वाला पहला व्यक्ति कौन है ?
Aadhaar Virtual ID क्या है ?
Aadhar Virtual ID आधार में जोड़ी गयी एक Security सुविधा है। जिससे आपकी आधार पहचान Safe रहेगा, और आपकी पहचान गोपनीय रहेगी कोई भी आपकी पहचान को जान नही पायेगा, जिससे आपकी Details Leak नही हो पायेगी। Aadhar Virtual id में आपकी कुछ Basic information ही show होती है।
अगर आपने भीम Application Use किया है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि उसमे आपने Virtual ID का Use जरूर किया है। Example के तौर पर हम आपको थोड़ा details में बताना चाहेंगे, पहले था कि अगर किसी Account में पैसे लगाने होते थे तो हमे उसके लिए आपको Bank कोन सा है Bank Account का Number और Ifsc Code ये सब होना जरूरी था तब जाकर आप किसी के Account में पैसे भेज पाते थे।
But अब ऐसा नही है आपके भीम App में आपने एक UPI ID को Use किया ही होगा जो @UPI करके होगा जो एक Virtual ID है। जिसका Use करके आप पैसा भेज या Recive कर सकते है। जिसके लिए आपको Bank कौन सा है।
Account का Number क्या है और Bank IFSC code क्या है ये सब जानने की जरूरत नही है। और कोई जान नही पायेगा पैसा किसी Bank या किसी Bank Account से Transfer किया गया है। ठीक इसी प्रकार Aadhar Virtual ID भी है आपको कही भी आधार का Number देने की जरूरत नही होगी आपकी एक Virtual ID बन जाती है और इसका Use आप Securly कर सकेंगे और आपकी Details पहचान गोपनीय रहेगी।
Aadhaar Virtual ID के फायदे?
हाल ही में आई जानकारी में किसी भी आधार से उसकी जानकारी को leak करके बेचा जा रहा था। और आपको तो पता है हमारा आधार हमारे Bank account, Pan Card और जैसी निजी जानकारी से Link है। ऐसे में आधार Number को Safe बनाने के लिए UIDAI ने आधार में New Service बनाई जिसके Use करने पर आपको अपने आधार की 12 अंको का Number देने की जरूरत नही आप बस Virtual ID को देकर Sim Card या कही भी बस आप Aadhar Virtual ID को देकर काम कर सकते है Virtual ID में आपकी जानकारी बिल्कुल Safe रहेगी।
अगर आप कही भी Sim Card लेने जाते है तो उसके लिए आपको अपने आधार कार्ड का 12 अंको का नंबर देना होता है जैसा कि आपको पता होगा आधार जे 12 Digit Number से ही आपकी पूरी Details Information आपके सामने आ जाती है। ऐसे में कोई अपने आधार का Number कही देना नही चाहेगा
Aadhaar Virtual ID Generate कैसे करें?
Step.1 Aadhaar Virtual ID Generate करने के लिए आपको UIADI की Official Website पर जाना है। नीचे UIDAI की Official Website Link है।
Step.2 Website पर जाते ही आपको नीचे Aadhaar Services का Section मिलेगा जिसमे Virtual ID (VID) Generator का Option मिल जाता है।
Step.3 Aadhaar Virtual ID Generator पर जाने के बाद Next आपको अपने आधार card Number और Security Code डालकर अपने Number का Verification करना है।
- First आपको अपने Aadhaar का 12 Digit Number Enter करना है।
- Next नीचे दिए गये Security Code देखर खाली स्थान में Enter कर देना है। और नीचे दिए गए Send OTP पर Click कर देना है।
- जैसे ही Send OTP पर Click करते है आधार से Register Mobile Number पर UIDAI द्वरा OTP भेजा जाएगा OTP को आपको Right Side में दिए गए Enter OTP के खाली स्थान में Fill करना है।
- अब नीचे आपको 2 Mark Option दिख रहा होगा। Generate VID aur Retrieve VID अगर आप First Time Virtual ID Generate कर रहे है तो Generate VID पर Click करना है और अगर आप दुबारा नया VID बनाना चाहते है तो Retrieve VID पर Click करें।
सब सही से Fill करने के बाद आपको Finally Submit कर देना है
Step.4 Submit करने में बाद आपको Image में Dikhaye अनुसार पेज Show होने लगेगा इसका मतलब आपने Aadhar VID generate कर लिया है।
Virtual ID आपके Register Mobile Number पर Massage या Email Id पर भेज दिया गया है।
Read More-
- Facebook me Color Comment, Post, Page, Group Bold Text kaise Use Kare ?
- Call Forwarding क्या है Call Forward Or Divert कैसे करते है ?
Mobile के लिए Virtual ID– हम आपको बता दे 1 जुलाई से अब Mobile Sim खरीदने के लिए आपको आधार Number देने की जरूरत नही है। UIDAI ने एक Virtual ID का Plan तैयार किया है जो आपको आधार Number की जगह इस्तेमाल होगा। और ये प्रक्रिया पुराने नम्बरों के Verification के लिए भी लागू होगा।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल):
1. Aadhaar Virtual ID क्या है?
Aadhaar Virtual ID एक 16-अंकों का अस्थायी कोड है, जिसे आप अपने आधार नंबर के स्थान पर उपयोग कर सकते हैं ताकि आपकी निजी जानकारी गोपनीय रहे।
2. क्या मैं बार-बार नई Virtual ID जनरेट कर सकता हूँ?
हां, आप जब चाहें नई VID जनरेट कर सकते हैं।
3. VID का उपयोग कहाँ किया जा सकता है?
VID का उपयोग आप सिम कार्ड खरीदने, बैंक खाता खोलने और अन्य सेवाओं में आधार नंबर के स्थान पर कर सकते हैं।
4. क्या Virtual ID से मेरी पूरी जानकारी एक्सेस की जा सकती है?
नहीं, VID से सिर्फ आवश्यक जानकारी ही एक्सेस की जा सकती है, जिससे आपकी पूरी पहचान गोपनीय रहती है।