Aadhar Update आधार में अपना नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग कैसे बदले?

जी हां अब आप ऑनलाइन घर बैठे Aadhar Update कर सकते हैं जिसमें आप अपना Name, Address, Date of birth and Gender को बदल सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी है। हेलो फ्रेंड्स आपको तो पता ही होगा।

आधार कार्ड सभी के पास होना अनिवार्य है और यह बहुत जरूरी भी है। क्योंकि बिना आधार के आपका कोई भी काम वैसे बैंक अकाउंट सिम कार्ड पैन कार्ड कोई भी अन्य डॉक्यूमेंट नहीं बन पाएगा तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है।

तो यदि आपके आधार में कोई गड़बड़ी आने की कोई त्रुटि है तो उसको आप ऑनलाइन घर बैठे ठीक कर सकते हैं जोकि आधार द्वारा यह अपडेट है अब आप ऑनलाइन घर बैठे आधार में बदलाव कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे आगे हम चलकर जानेंगे आधार में बदलाव करने के लिए कितना पैसा देना होगा हमें कितना चार्ज लगेगा इन सभी चीजों के बारे में जानेंगे।

Aadhar Name, Address, DOB and Gender चेंज कर सकते हैं घर बैठे। लेकिन उसके लिए हमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है तो सबसे पहले हम जानेंगे आधार में बदलाव करने के लिए हमें कौन कौन से डॉक्यूमेंट हमारे पास होनी चाहिए क्योंकि यह ऑनलाइन प्रक्रिया है तो उसके लिए हमें डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा और वही Documents Verify होने के बाद आपका आधार में जो त्रुटि है और ठीक हो जाएगा।

घर बैठे Aadhar Update कैसे करें

दोस्तों बहुत लोग के आधार कार्ड में कुछ ना कुछ गलतियां हो गई है जैसे किसी का Name Spelling गलत है या किसी का जन्मतिथि गलत हो गया हो या किसी के माता-पिता का नाम मैं कोई स्पेलिंग मिस्टेक हो गई हो या किसी के एड्रेस में गलती हुई है तो हम यह सब आसानी से चेंज यानी कि मैं ठीक कर सकते हैं। चुकी है ऑनलाइन प्रक्रिया है तो Aadhar Card में आपका Register Mobile number होना चाहिए।

Online aadhar card क्या-क्या Correction कर सकते हैं

आप अपने आधार में हुए त्रुटि को ऑनलाइन घर बैठे करेक्शन कर सकते हैं बस आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल होना चाहिए चलिए हम जान लेते हैं ऑनलाइन हम क्या-क्या आधार में बदलाव कर सकते हैं।

  1. Name
  2. Address
  3. Aadhar Date of Birth
  4. Gender
  5. Language

ऊपर बताए गए Aadhar Name, Address, Date of birth, Gender And Language में ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं।

Aadhar Name Update करने के लिए डॉक्यूमेंट

यदि आपको अपने आधार कार्ड में अपना नाम बदलाव आना है तो उसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा हम नीचे जानते हैं।

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • मतदाता आईड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकारी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा जारी पहचान पत्र
  • शैक्षणिक संस्थान का लेटर
  • हथियार लाइसेंस
  • जाति एवं निवास प्रमाण पत्र
  • पेंशन करता फोटोकार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र

आप ऊपर बताए गए इन दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज ले जाकर आधार कार्ड नाम में बदलाव कर सकते हैं।

Aadhar Address Update करने के लिए डॉक्यूमेंट

अपने आधार कार्ड में एड्रेस को बदलने के लिए सरकार ने कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगाए हैं उनके बारे में जान लेते हैं।

  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासबुक
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट
  • वोटर आईडी
  • हथियार लाइसेंस
  • बिजली बिल
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • माता-पिता का पासपोर्ट
  • टेलीफोन बिल
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • पेंशन कार्ड
  • फ्रीडम फाइटर कार्ड
  • किसान पासबुक
  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • पानी बिल
  • प्रॉपर्टी
  • टैक्स रिसिप्ट
  • गैस कनेक्शन बिल
  • जाति एवं निवास प्रमाण पत्र
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
  • हस्ताक्षरित पत्र जिसमें बैंक से एक लेटर हेड पर फोटो है
  • फोटो के साथ हस्ताक्षरित पत्र और एक लेटर हेड पर
  • पंजीकृत कंपनी द्वारा जारी किया गया
  • पोस्ट ऑफिस स्टेटमेंट या पासबुक
  • सरकारी फोटो आईडी कार्ड या पीएसयू ने जारी किया सर्विस फोटो पहचान पत्र
  • डाक विभाग द्वारा फोटो और जारी किया गया पता कार्ड
  • विकलांगता आईडी कार्ड
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत के मुखिया या समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र
  • राज्य या केंद्र सरकार ने आवास का आवंटन पत्र जारी किया गया इत्यादि।

Aadhar Date of birth Update के लिए डॉक्यूमेंट

यदि आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि को बदलना चाहते हैं तो उसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • लेटर हेड पर ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्मतिथि
  • फोटो पहचान पत्र का प्रमाण पत्र
  • केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना
  • फोटो कार्ड
  • पूर्व सैनिक फोटो आईडी लेटर हेड
  • कक्षा 10वीं या 12वीं का सर्टिफिकेट
  • फोटो आईडी कार्ड और पहचान पत्र कोई भी एक डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं

AADHAR gender Update करने के लिए डॉक्यूमेंट

Aadhar Card Gender में बदलाव करने के लिए सरकार ने कौन कौन से डॉक्यूमेंट को रिक्वायर किया है चलिए उनके बारे में जानते हैं।

आधार कार्ड में जेंडर बदलाव करने के लिए सरकार ने सिर्फ एक बार ही बदलने की अनुमति दी है इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं लगेगा।

मैं आपको फिर से बताना चाहूंगा यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है। आधार कार्ड में और आपका मोबाइल नंबर आपके पास है तो आप आसानी से घर बैठे अपने आधार कार्ड में त्रुटि को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार इनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत नहीं है।

और यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर नहीं है यदि आपने जो मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर करवाया था वह नंबर आपके पास नहीं है तो आपको आधार इनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ेगा उसके लिए आपको आधार इनरोलमेंट सेंटर में जाकर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के द्वारा अपने आधार में बदलाव करवाने होंगे उसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा हम आगे जानेंगे।

दोस्तों आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए दो तरीके हैं हम आपको दोनों तरीके बताएंगे पहला तरीका है। ऑनलाइन UIDAI Official Website के द्वारा और दूसरा तरीका है आधार ऑफिशियल Maadhar Application द्वारा।

1.Online Aadhar Update कैसे किया जाता है ?

1.Go To Aadhar Official Website

सबसे पहले आपको Aadhar Official Website पर आ जाना है आधार की ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक मैं नीचे आपको देती रहा हूं उस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

2.Login Aadhar

अब आपको सबसे पहले यहां पर Aadhar Login करना है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं। इमेज में लॉगिन का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है। लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है CAPTCHA code डालना है और Request OTP पर क्लिक कर देना है।

Login-aadhar-card

अब आपके Aadhar Register Mobile number पर एक आधार द्वारा ओटीपी आएगा ओटीपी को डालकर लॉगइन कर देना।

Aadhar-OTP-Verification

3.Aadhar Update Online

अब आप इमेज में देख सकते हैं। आपको आधार की सभी सर्विस की लिस्ट मिल जाती है। जिसमें आपको अपडेट आधार ऑनलाइन का भी एक ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक कर देना है।

Update-Aadhar-Online

अब नेक्स्ट आपके सामने नए पेज में आधार कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप दिखाई देगा नीचे स्क्रॉल डाउन करेंगे तो Proceed to Aadhar Update का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक कर देना है।

4.Select What You Want Correction in Aadhar

अब आपके सामने सलेक्शन भेजा जाता है। जहां पर आपको अपने Aadhar Update Date of birth, address, Name and Gender किस चीज में आप करेक्शन करना चाहते हैं। यहां पर आपको सिलेक्ट करना है, जैसा कि हमें आधार कार्ड में अपना एड्रेस बदलना है तो हम एड्रेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके और पड़ोसी टू अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Process-to-Update-aadhar

5.Fill Your Correct Address and Upload Document

अब आगे आपको नया पेज ओपन होकर आ जाता है जहां पर आपको ऊपर 3 स्टेप दिखाई देगा। इन 3 स्टेप को आप कंप्लीट करके अपने आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट कर पाएंगे। नीचे आप देख सकते हैं जो आपका आधार में पहले से एड्रेस पड़ा हुआ है वह दिखाई देगा।

नीचे स्क्रोल डाउन करने के बाद आपको आधार कार्ड एड्रेस डिटेल को भरना है। यहां पर आप अपना पूरा एड्रेस सही से भरना है। एड्रेस English में लिखेंगे तो वह ऑटोमेटिक हिंदी में नीचे कन्वर्ट होता रहेगा।

Upload-Aadhar-Update-Documents

एड्रेस सही से भरने के बाद अब आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है पहले तो आपको क्या डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहते हैं। उसे सिलेक्ट कर ले यदि आप Digilocker में अकाउंट बना ही है। वहां पर आपका डॉक्यूमेंट लिंक है तो डिजी लॉकर के माध्यम से यहां पर है डॉक्यूमेंट को शिंक कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

6.Aadhar Update Address Preview

नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आगे आपको नया जो भी एड्रेस अभी फिल किया है। वह उसका प्रीव्यू हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में आ जाएगा। यहां पर आपको चेक कर लेना है जो एड्रेस अपनी फिल किया है। वह सही है या नहीं एड्रेस में कोई त्रुटि तो नहीं है सही से चेक कर लेना है यदि कोई त्रुटि है तो सामने देखे एडिट वाले बटन पर क्लिक करके उस छटी को सही कर सकते हैं।

Aadhar-Address-Preview

और यदि आपको सबमिट करना है तो नीचे आपको दो टर्म और कंडीशन दिए गए हैं। उस पर क्लिक कर देना है और नीचे दिए गए नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।

7.Aadhar Update Payment

अब आगे आप को नष्ट नया पिक मिलेगा जहां पर एक फाइनल पेमेंट का ऑप्शन होता है। आधार कार्ड में ऑनलाइन किसी भी प्रकार का अपडेट करने के लिए ₹50 का चार्ज लगता है। जिसका पेमेंट आपको ऑनलाइन ही करना होगा यहां पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए जो टर्म एंड कंडीशन दिए गए हैं उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद मैं पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

aadhar-Update-Charge

अब आप देख सकते हैं Debit Card, Credit card, Wallet,Bhim UPI Payment, Net Banking Payment करने के लिए सभी ऑप्शन आपके सामने आ जाते हैं इनमें से किसी भी पेमेंट का एक ऑप्शन सुनकर आप पेमेंट कर सकते हैं।

सक्सेसफुली पेमेंट हो जाने के बाद आपको 15 Secend Wait करने का एक टाइमर स्क्रीन पर आ जाता है आपको इस पेज को बैक या काटना नहीं है यह पेज आटोमेटिक Redirect होता है टाइमर खत्म हो जाने के बाद आपके पेमेंट का Successfully Pay Slip सामने आ जाता है जहां पर नीचे आपको डाउनलोड एक्नॉलेजमेंट दे दिया गया है डाउनलोड एक्नॉलेजमेंट पर क्लिक करके पेमेंट स्लिप और अपडेट नंबर डाउनलोड कर लेना है।

यहां पर पेमेंट करने के साथ ही आपका आधार कार्ड में जो भी अपडेट है वह सब मत हो जाना है। अब आप के आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट करने की ट्रिक जो रिक्वेस्ट है। वह यूआईडीएआई की ऑफिसर्स के बाद सबमिट हो चुका है अब यह टीम द्वारा वेरीफाई किया जाएगा आपने जो भी एड्रेस फिर किया है और डॉक्यूमेंट अपलोड किया है सब सही से वेरीफाई होने के बाद आपका आधार कार्ड 24 से 48 घंटों के भीतर में अपडेट कर दिया जाएगा इसका अधिकतम समय 15 दिन का रहता है 15 दिन के अंदर ही आपका Aadhar Card Update हो जाता है।

इसी के साथ ही इस अपडेट के स्टेटस को जानने के लिए आपको Aadhar Official Website में ऑप्शन मिल जाता है। Aadhar Update Status कैसे चेक करें इसके बारे में हम नीचे आपको जानकारी में बताएंगे।

2.MAdhhar App से Aadhar card correction कैसे करें ?

आधार कार्ड में हुई गलती को सुधारने के लिए बस आपको नीचे देखें स्टेप को फॉलो फॉलो करना है।

1.MAadhar App Download

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Maadhar App को डाउनलोड कर लेना है यह आधार एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड होगा इसके बारे में हम नीचे लिंक दे दे रहे हैं। वहां पर जाकर आप डाउनलोड कर सकते हैं।

2.Maadhar App Verify

MAadhar Application आपके फोन में डाउनलोड हो जाने के बाद इंस्टॉल कर लेना है install होने के बाद उसे ओपन करें और अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें।

जब भी आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर अब यह आधार एप्लीकेशन में वेरीफाई हो जाता है तो आपका पूरा डिटेल सामने आ जाता है।

3.Go to My Aadhar Section

अब आपको दूसरे सेक्शन में दिए माई आधार पर जाना है। my Aadhar Section में आपको आधार अपडेट का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है।

अब आगे आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Request OTP पर क्लिक करना है। जिसके बाद एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर अपनी आधार को वेरीफाई कर देना है।

4.Chose What You Want Change in Aadhar

जब भी वेरीफाई हो जाता है तो आपके सामने आधार में करेक्शन करने के लिए लिस्ट सामने आ जाती है।

  • Name
  • Address
  • Date of birth
  • Gender
  • Language

इन सभी वैसे जो भी बदलाव आपको करना है। अपडेट करना है उसे सिलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

5.Upload Your Scanned Documents

अब यहां पर आपको अपना एड्रेस डालना है। सही से अपना पूरा एड्रेस भरें और नीचे आपको एड्रेस से रिलेटेड डॉक्यूमेंट अपलोड करना है डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद प्रीव्यू करके एड्रेस दिखाया जाएगा एड्रेस को देखें सही से यदि कोई त्रुटि है तो उसे दोबारा ठीक कर ले उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।

6.Aadhar Correction payment

अब आगे आपको Aadhar Correction के लिए चार्ज पेमेंट करना है आधार में करेक्शन करने के लिए ₹50 का चार्ज लगता है उसके लिए पेमेंट में जाकर आप अपना पेमेंट ऑप्शन चुनें और पेमेंट करें।

पेमेंट कर देने के बाद आपको आधार कार्ड के द्वारा एक्नॉलेजमेंट नंबर मिल जाता है जिसके द्वारा आप आधार में करेक्शन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

अब आपकी Aadhar Update हो चुका है अब यह जानकारी यूआईडीएआई की सर्विस पर जाती है उसके बाद वहां पर वेरीफाई किया जाता है यदि फिर Verification में आए सही पाया जाता है तो आपका आधार कार्ड 24 से 48 घंटों के भीतर अपडेट कर दिया जाएगा

Aadhar Update status Check कैसे किया जाता है।

आधार कार्ड में जो भी आपने बदलाव किया है जो भी करेक्शन किया है। वह अपडेट हुआ है या नहीं इसके बारे में आपको आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना पड़ेगा Aadhar Update Status कैसे किया जाता है। इसके बारे में हमने एक नई आर्टिकल नहीं बताया है। जिसके लिंक नीचे दिया गया है उस लिंक पर जाकर आप उस आर्टिकल में दिए गए इस ट्रिक को फॉलो करके अपने आधार कार्ड में अपडेट हुआ है कि नहीं उसके बारे में जान सकते हैं।

Final word-आशा करता हूं कि आपको हमारी यह Aadhar Update समझ में आ गई हो यदि आपको हमारी इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इस जानकारी को शेयर जरूर करें हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया जैसे Twitter, Facebook page, Instagram, Pinterest,Quora, Reddit, Linkdin and Tumblr के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं और नए नए अपडेट को ईमेल पर पाने के लिए इमेज के साथ ज्वाइन करें हमारे इस साइड में जो भी नया अपडेट जानकारी दिया जाएगा वह आपकी ईमेल में भेज दिया जाएगा।

26 thoughts on “Aadhar Update आधार में अपना नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग कैसे बदले?”

  1. MR:-इंद्रजीत राज BHAI THANKQ FOR HINDI ME BTANE KE LIYE
    KYO KI BOHOT LOGO KO ENGLISH ME PADHNA ME PROBLAM HOTA HAI
    JISSHE AAPKI HINDI ME BTANE SE ACHCHI HALP HO JATI HAI

    THANKQ इंद्रजीत राज BHAI

    Reply
    • आपका बहुत बहुत धन्यवाद ललित जी अपना बहुमूल्य फीडबैक देने के लिए

      Reply
  2. Thanks, this is a great list. I’m now following around half the folks I’ve commented on – so for me this has been a double win – the comment and the further reading material that helps me and my blog!

    Reply
  3. Hii, thanks for sharing the info, can i do blog commenting in all these sites or need to do only on those places whioch is related with the industry.

    Reply
  4. Hii, thanks for sharing the info, can i do blog commenting in all these sites or need to do only on those places whioch is related with the industry.

    Reply
  5. Hi Sir Thanks for your helpful post ,this post is very helpful for me i search a comment like blog list and i am so happy when i see your site post.

    Reply
  6. constantly i used to read smaller posts that as well clear their motive, and that is also
    happening with this article which I am reading now.

    Reply
  7. Dear sir
    Aadhar card me jo mera mobile number tha o band ho chukka ab o number koi aur us kar raha hai mujhe dusra number add karna hai par kaise
    Sir please reply me

    Reply
    • Dear Amit Agar O aapko Number Change karne par Jo OTP Aata hai o De Deta hai to Ghar par hi aap Change kar sakte hai, Nahi to Aapko Najdiki Aadhar Seva Kendra par jakar Change karwana hoga Jisme aapka Fingerprint bhi lagega.

      Reply

Leave a Comment