Digital Locker ऐप इंडिया गवर्नमेंट के द्वार लॉन्च किया गया एप्लीकेशन है, जिसमे आपको 1GB का फ्री ऑनलाइन स्टोरेज मिलता है। जिस्मे आप अपने डॉक्युमेंट्स को आशानी दे सेव कर सकते हैं। और आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) या कोई भी दस्तावेज सेव करके सुरक्षित रखने के लिए ही बनाया गया है। और जरूरत पड़ने पर प्रिंट करके इस्तेमाल करें कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं?
किसी भी यूनिवर्सिटी का कॉलेज के जो भी मार्कशीट या डॉक्यूमेंट है वह सभी डॉक्यूमेंट अपने फोन में डिजिटल तरीके से सुरक्षित करके रख सकते हैं और यह जो डॉक्यूमेंट होंगे आप सभी की ओरिजिनल डॉक्यूमेंट किस तरीके से ही बैलेट होंगे डिजी लॉकर में आप राशन कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड हाई स्कूल मार्कशीट ऐसा भी डॉक्यूमेंट शुगर के डीजी लॉकर में सुरक्षित रख सकते हैं और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की तरह ही होंगे।
इसमें स्टेट गवर्नमेंट की सभी जितने सर्विसेस है सभी मिल जाएंगे आपको यहां पर स्टेटवाइज ऑप्शन दिया गया है जिस भी स्टेट क्या है उस स्टेट का ऑप्शन पर क्लिक करके अपने स्टेट की जो भी जितने भी सर्विसेस है यहां पर देख सकते हैं और कौन कौन से डॉक्यूमेंट यीशु करा सकते हैं यहां पर उसे चेक कर सकते हैं।
डिजिलॉकर एक गवर्नमेंट ऐप है इंडिया को पेपरलेस करने के लिए गवर्नमेंट के द्वार लॉन्च किया गया है। डिजिटल लॉकर क्या है। Digital Locker का इस्तेमाल कैसे करें?
नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए बहुत से योजना चलायी जा रही है, जिसे हम डिजिटली वर्क कर सकें, जिस्मे यूपीआई ऐप में भीम ऐप भी डिजिटल इंडिया का एक हिस्सा है।
- Airtel Digital DTH TV Register Mobile number Change कैसे करें
- Google Chromecast से साधारण टीवी को Smart TV कैसे बनाये ?
डिजिटल लॉकर क्या है What is Digital Locker?
Digital Locker एक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट स्टोरेज ऐप है जिसमे आप अपने डॉक्यूमेंट को सेफली सेव कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि ये भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है, और इसका लक्ष्य है इंडिया को कैशलेस बनाने के लिए। जिस्मे आप अपना दस्तावेज सुरक्षित सुरक्षा में रख सकते हैं।
Digital Locker भारत सरकार के द्वारा बनाया गया ऐप है, जो नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का हिस्सा है। जो आपके पर्सनल डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एजुकेशन सर्टिफिकेट जैसे सभी जरूरी डॉक्यूमेंट सेव करके रख सकते हैं।
डिजिटल लॉकर अकाउंट कैसे बनाए?
डिजिलॉकर ऐप में फेसबुक अकाउंट या गूगल अकाउंट यूज करके सिंगअप कर सकते हैं। हां फिर डिजिलॉकर में सिंगअप करके नया अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
यादी आप Digital Locker में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए, स्टेप्स को फॉलो करें, जिसके फॉलो करके आप डिजिलॉकर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
चरण 1
सबसे पहले अपने मोबाइल में Digital Locker App Download करें, डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें के लिए, गूगल प्लेस्टोर को ओपन करें और सर्च सेक्शन में डिजिलॉकर टाइप करके सर्च करें, जिसके बाद डिजिलॉकर ऐप आ जाएगा, जिसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करें फिर आप आला दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
चरण 2
डिजिलॉकर प्रति खाता बनाने के लिए, साइनअप विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 3
अब मोबाइल नंबर वैरिफाई करना है, मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी आएगा जैसे एंटर करके वैरिफाई कर लेना है।
चरण 4
इसके बाद यूजरनेम और नया पासवर्ड क्रिएट करना है। यूजर नेम टाइप करके याद करले क्योंकि जब भी लॉगइन करेंगे तो यूजरनेम और पासवर्ड से ही लॉगइन होगा।
चरण 5
यूजरनेम, पासवर्ड बनाने के बाद साइनअप कर दे अब आपका अकाउंट डिजिलॉकर ऐप पर बन गया है। अब आप Digital Locker में अपना डॉक्युमेंट्स स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं।
डिजिलॉकर यूज कैसे करें?
- जारी किए गए दस्तावेज़– डिजिटल लॉकर ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है, जैसे आपने अपना दस्तावेज़ डिजिलॉकर में सेव कर रखता है, और दस्तावेज़ में कोई इश्यू है, जो पढ़ा नहीं हो पा रही, ऐसे दस्तावेज़ जारी किए गए दस्तावेज़ अनुभाग में जाकार देख सकते हैं है।
- अपलोड किए गए दस्तावेज़– जो भी दस्तावेज़ आपने डिजिलॉकर में सेव कर राखी हज वो आप अपलोड दस्तावेज़ विकल्प प्रति जाकार देख सकते हैं।
- स्कैन क्यूआर कोड– यादी आपको कोई भी क्यूआर कोड स्कैन करके उसकी डिटेल चेक करना है। तो उसका भी ऑप्शन है। स्कैन क्यूआर कोड पर क्लिक करके स्कैन कर सकते हैं, और सेव भी कर सकते हैं।
डिजिटल लॉकर ऐप के फायदे?
- क्या ऐप की मदद से आपको अपने दस्तावेज़ों को लेकर यात्रा करने की ज़रूरत नहीं है। बस इस एप में अकाउंट बनाकर अपने सारे डॉक्युमेंट्स सेव कर लेना है।
- यादी आप बाइक या वाहन चला रहे हैं, और आपके पास लाइसेंस का दस्तावेज नहीं है, ऐसे में डिजीलॉकर ऐप में सेव किए हुए ड्राइविंग लाइसेंस को दिखा सकते हैं।
- Digital Locker में आपको 1GB का फ्री स्टोरेज मिलता है, जिस्म अपना डॉक्युमेंट्स सेफ सेव कर सकते हैं।
अंतिम शब्द- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर करना ना भूले, यादी पोस्ट मी रिलेटेड कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। Hindihelp4u se सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर भी ज्वाइन कर सकते हैं, जिससे हरी नई पोस्ट आप तक पहुंचती रहे! विजिट जारी रखने के लिए धन्यवाद
Aapne is app ke baare mein kaafi mahatvapurna jaankari di hai.
Thanks for sharing.
Dhanyawad keep visit & support
Driving licence scan kar ke uploads karen