WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आधार किस बैंक से जुड़ा है कैसे पता करें (Aadhar linked Bank Status)

Aadhar Linked Bank Accounts- अब घर बैठे हैं आप जान सकते हैं। आपका आधार कार्ड किस बैंक से लिंक है। और कब बैंक द्वारा लिंक हुआ था। आज की इस जानकारी में सरकार ने सभी बैंक अकाउंट में आधार को लिंक करने के लिए प्रोत्साहन लिया वैसे मैं आपको यह जानना जरूरी है कि आपके बैंक खाते आधार से जुड़े हैं कि नहीं।

हो सकता है कि आपने अपने आधार को बैंक खाते में लिंक करने के लिए दिया है किसी कारणवश वो लिंक नहीं हो पाया है तो इस परिस्थिति में हम आपको बताएंगे घर बैठे अब कैसे चेक करें कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक हुआ है या नहीं।

आधार कार्ड से लिंक बैंक स्टेटस कैसे चेक करें

आधार को जारी करने वाली Authority UIDAI लोगों को ऑनलाइन जांच करने की अनुमति देता है। यदि उनके बैंक अकाउंट को Bank Mapping Website के साथ आधार से जोड़ा गया है।

तो ऑनलाइन सेवा में एक OTP शामिल है जो उपयोगकर्ता के लिस्ट मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। ओटीपी के अधीन Authentication के बाद आप अपने आधार के कोई व्यक्ति जान सकता है। कि किस बैंक अकाउंट से उसका आधार कार्ड जुड़ा हुआ है।

आधार में कौन बैंक लिंक है Aadhar Linked Bank Check

यह तरीका है ऑनलाइन चेक करने का है कि आपका आधार कार्ड किस बैंक खाते से लिंक है। इसके लिए आपके आपको इंटरनेट और एक स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर लैपटॉप की आवश्यकता होती है।

ध्यान दें ऑनलाइन आप तभी चेक कर पाएंगे जब आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से रजिस्टर हो और आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास हो क्योंकि इसके लिए आपको OTP की आवश्यकता होती है।

Step.1 सबसे पहले आपको आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper

Step.2 ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको आधार स्टेटस में चेक आधार एंड बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।

Step.3 अब नेक्स्ट स्टेप में आपको अपना Aadhar card 12 डिजिट आधार और नीचे दी गई Security Code को देखकर इंटर करके सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है।

Step.4 अब उसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको इंटर करना है। ओटीपी इंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आप सामने देख पाएंगे कि आपका आधार इस बैंक से लिंक है उसका नाम और लिंक करने की समय तिथि आपके सामने दिखाई दे रही होगी।

बैंक में आधार लिंक है या नही कैसे जाने Check aadhar linking status with bank

Offline Aadhar Linked Bank आधार से लिंक बैंक अकाउंट की जानकारी

यह कापला ऑफलाइन में धन है आपका आधार कार्ड किस बैंक से लिंक है। जानने का यदि आपके पास एक सिंपल सादा फोन है तो आप USSD Code के द्वारा ही अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करके बैंक लिंक Aadhar Status जान सकते हैं।

सबसे पहले अपने फोन में कॉल में जान है *99*99*1# टाइप करके डायल करना है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकत है।

अब next आपको Please Enter Your 12 Digit Aadhar Number आपको यहां पर अपने आधार कार्ड का बारा डिजिट नंबर इंटर करके सेंड कर देना है।

जैसे ही आप सेंड करते हैं New Pop-up Message Show होता है। इसमें लिखा होता है जो आधार नंबर अपने Enter किया है वो सही है या नहीं यदि आधार नंबर सही है तो Conferm यानी कि 1 टाइप करके Send कर देना है। यदि आपके द्वारा इंटर किया गया आधार नंबर गलत है तो 2 टाइप करके फिर से लिख सकते है।

इतना प्रोसेस करने के बाद अब आपका आधार नंबर बैंक से लिंक है या नहीं इसको चेक किया जाता है। और चेक होने के बाद आपके सामने आपकी आधार नंबर के साथ लिंक बैंक का अकाउंट का नाम और डेट के साथ पॉप अप मैसेज में आ जाता है।

UIDAI आधार से लिंक बैंक की जानकारी

इस प्रोसेस में आपको केवल एक ही बैंक की जानकारी दी जाती है। हो सकता है। आपका आधार कई बैंक से लिंक हो लेकिन आपको यहां पर सिर्फ एक ही बैंक का नाम सेव किया जाता है। इसका मतलब इस सर्विस से एक ही से ज्यादा बैंक में जानकारी नहीं मिल पाएगी।

इस जानकारी में हमने आपको बताया Aadhar Linked Bank Account यानी कि कौन सा बैंक अकाउंट के आधार से लिंक है इसे कैसे पता करें।

ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से अगर अगर यह आप जानकारी समझ पाए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको इस जानकारी से रिलेटेड कुछ पूछ रहा है तो इसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं और हमारी वेबसाइट को सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम शेयर करना ना भूले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment