Aadhar Reprint-अब आधार कार्ड 50 रुपये में दुबारा बनाए ऑनलाइन ?

Order aadhar Reprint- सरकार ने हर सरकारी और गैर सरकारी काम के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया है। आप चाहें तो घर बैठे-बैठे Aadhat  के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। साथ ही साथ आधार कार्ड अपडेट ( Aadhar card Update ) की सुविधा भी मुफ्त है।

आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन केवल Appointment ले सकते हैं, हालांकि Online adhar Card बनवाने के लिए भी आपको अपने Documents लेकर तय तारीख और समय पर केंद्र तक जाना होता है।

वैसे ये सब तो आपको पता होगी ही लेकिन हम आपको ये बताने जा रहे है कि अगर आपका aadhar card खो जाए तब आपको परेशान होने के बजाए क्या करना है.

अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप अपने Registered Mobile Number से अपने आधार कार्ड को दुबारा पा सकते है। करना बस आपको इतना है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से mAadhaar को डाउनलोड करना है।

इस बात का ध्यान रखें कि mAadhaar कार्ड के लिए आपका मोबाइल नंबर और Email Id Registered होनी चाहिए लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो तब आपको क्या करना है.

Aadhar Reprint Service क्या है ?

Order aadhar Reprint UIDAI के द्वरा हाल ही में launch किया गया Service है जिससे यदि आपका आधार खो गया है या जल गया, खराब हो गया तो आप उसे दूसरा घर बैठे बनवा सकते है और घर पर Online Order करके मंगवा भी सकते है। इस जानकारी में आपको कैसे आधार Reprint करें इसकी पुरी जानकारी Step By Step मिलेगी।

Aadhar Card Reprint Service Charge कितना लगता है

आधार Reprint के लिए आपको Nominal Charge 50Rs Pay करना होगा जो GST और Speed Post Charge है।

Aadhar card दुबारा घर बैठे मंगवाए (Only 50 Rupey Charge)

Mobile number register न होने के केस में भी आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। करना आपको ये है कि आप अपने आधार को Online Recover कर सकते हैं। UIDAI आपको ये सुविधा देता है।

आधारकार्ड को ऑनलाइन रिकवर करने के लिए आपको करेंट मेबाइल नंबर डालना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर One Time Password भेजा जाएगा। फॉलो करें ये स्टेप

Step.1

सबसे पहले आधार की आधिकारिक Website uidai.gov.in पर जाएं।

Step.2

अब आपको aadhar Reprint Service पर क्लिक करें।

Step.3

यहां पर 12 Digit आधार नंबर या 16 Digit Virtual ID (VID) Enter करना है। और नीचे दिए गए Security कोड को डालना है।

अब यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से Register है तो नीचे दिए गए Send OTP पर क्लिक करना है। और यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तो My Mobile Number Not Registered पर Check Mark करके अपना New Number Enter करके Send OTP पर Click करें।

Step.4

OTP आपके आधार पर जो नंबर Register या आपने जो नंबर दिया है उसपर आ जायेगा, अब OTP को Enter करके वेरिफिकेशन को Complete कर दे।

Step.5

अब आप अपने आधार कार्ड का Preview देख सकते है। उसके बाद आपको Payment कर देना है। पेमेंट करते ही आपके सामने एक Serial Number SRN जारी होगा SRN क्या है और आधार Status Check कैसे करे इसे आप Next Post में जानेंगे

Step.6

Payment करते ही आपकी Request Submit हो जाएगी और आपका आधार आपके Permanent Address पर पहुंच जाएगा।

Aadhar Reprint Status Check कैसे करें

यदि आपने आधार को दुबारा बनवाने के लिए Request दे दिया है तो और अब आप Aadhar Reprint Status Chec k करना चाहते है तो उसे ऑनलाइन देख सकते है। की आपके द्वारा Order किया गया आधार कब तक बन जाएगा और आपके पास आ जाएगा। चलिए इसके बारे में स्टेप में देखते है। की कैसे Aadhar Reprint Status Check कर सकते है।

Step.1

सबसे पहले आपको आधार रिप्रिंट स्टेटस चेक करने वाली ऑफिशियल लिंक पर जाना है। उसका लिंक मैं आपको या नीचे दे दे रहा हूं  आप उस पर क्लिक करके डायरेक्टर आधार रिप्रिंट स्टेटस चेक करने के पेज पर जा सकते हैं।

Step.2

अब उसके बाद आपको नीचे दिए गए इमेज किधर भेज मिलेगा। जिसमें आपको आधार अपडेट करते समय यश आर्यन नंबर को डालना है उसके बाद अपने आधार का पूरा नंबर डालना है।

aadhar-reprint-status-check

और दिए गए तब अच्छा कोर्ट को इंटर करके गेट स्टेटस पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप गेट स्टेटस पर क्लिक करते हैं। आपके आधार रिप्रिंट का स्टेटस सामने दिखाई देने लगता है।

Aadhar Reprint Charge payment Mode क्या क्या है

यदि आप Order Aadhar Reprint करते है तो आप Payment के लिए Debit Card, Credit Card, Net Banking and UPI Payment का इस्तेमाल करके Payment कर सकते है।

Online Order Aadhar Reprint में कितना समय लगता है

चुकी आधार कार्ड Speed Post से आपके Address पर भेजा जाता है तो इसके लिए Minimum 5 days लग जाता है। और आप आधार कार्ड का Status भी Online देख सकते है।

New Pan Card Apply कैसे करें

यदि आपको New Pan Card Apply करना है। तो हमने इसके बारे में जानकारी दे रखी है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Step by step देख सकते हैं। न्यू पैन कार्ड अप्लाई कैसे करते हैं।

Apply New Pan Card
अन्तिम शब्द

तो इस तरह से आप खोए हुए आधार कार्ड को दुबारा बनवा कर घर पर Online मंगवा सकते है। आशा करते है कि आपको हमारी ये Order Aadhar Reprint करने की जानकरी आपके लिए हेल्पफुल रही हो यदि आपको हमरी जानकारी से Related आपको कुछ पूछना है तो नीचे Comment करके हमसे पूछ सकत है। धन्यवाद्

Leave a Comment