Umang APP क्या है इसका कैसे इस्तेमाल करे- आज का आधुनिक युग सिर्फ internet का ही युग है और internet है तो आपके पास सब कुछ है क्योंकि आजकल लगभग सभी काम इन्टरनेट द्वारा online ही किए जाते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला आदमी आपना सब कुछ काम एक जगह पर बैठकर कर सकता है. अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो या आपको internet आज के समय पर चलाना नहीं आता तो आप अपने छोटे से काम के लिए बहुत ज्यादा पैसे देने को तैयार हो जाते हैं. क्योंकि इंटरनेट के द्वारा जो काम आप करवाते हैं वह या तो आप किसी दुकान पर जाकर करवाएंगे या किसी इंटरनेट को यूज करने वाले आदमी से करवाएंगे.
हमेंइंटरनेट का बहुत फायदा मिलता है अगर हम इसका इस्तेमाल सही तरीके से करें तो और आज के समय में लोग इंटरनेट से घर बैठकर लाखों रुपए कमा रहे हैं और बहुत अच्छी अच्छी अप्प आजकल आई हुई है उससे आप किसी भी तरह बात भी कर सकते हैं अपने दोस्त या रिश्तेदारों के साथ उनके साथ Video Audio call कर सकते हैं. मैसेज के साथ बात कर सकते हैं जिनसे आप अपने काम कर सकते हैं तो ऐसे ही कुछ ऐप्स में एक ऐप्स का नाम है।
उमंग ऐप आज हम आपको उमंग एप के बारे में बताएंगे क्या है इसका इस्तेमाल किस चीज के लिए किया जाता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इस तरह की जानकारी हम आपको इस अप्प बारे में इस पोस्ट में देंगे. तो यदि आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उमंग ऐप का इस्तेमाल करके जरुर देखना चाहिए तो यदि आप उसका इस्तेमाल करेंगे तो उसके लिए सबसे पहले आपको यह जानकारी लेना बहुत ही आवश्यक है इसलिए आप इस जानकारी को बहुत ही ध्यान से पढ़ें.
More News-
- 10 Bus Booking Apps and Website List
- Mobile Hang kar Raha hai Kya kare
- Mobile Hang kar Raha hai Kya kare
About Umang App In Hindi
Umang APP क्या है (What Is Umang App)
What Is Umang APP In Hindi ? आप पहले तो शायद umang आपके बारे में कहीं नहीं सुना होगा क्योंकि यह अभी ही लॉन्च हुआ है तो हम आपको बता दें कि उमंग क्या है.उमंग ऐप का पूरा नाम (Unified Mobile Application For New-Age Governance) है. यह App के प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया है और इसका उद्देश्य है कि Digital India उमंग की मदद से हमारा देश digital हो जाएगा.हम आपको बता दें कि उमंग है।
आपको बस कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है और इसकी लगभग 162 से भी ज्यादा सर्विस आपको मिलती है.दोस्तों उमंग ऐप को दोनों ने मिलकर Minister Of Electronic And Information Technology (MEIT) Aur National Of E-Governance Division (NEGD) बनाया है और उन्होंने ही अब इसको लॉन्च किया था.
तो हम आपको बता दें कि उमंग एप्प आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है क्योंकि उमंग ऐप के अंदर आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार जैसी बहुत सी सर्विस मिलती है और इसके साथ ही आप को सरकारी एजेंसियों से संबंधित और भी बहुत सी सेवाओं का लाभ उठाने का चांस मिल रखा है.और इनके साथ उमंग एप्प को 5th Global Conference On Cyberspace के अंदर लाया गया है.
दोस्तों उमंग एप हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली ऐप है। क्योंकि इसके अंदर आपको बहुत चीज सरकारी सेवाओं को इस्तेमाल करने का मौका मिलता है इसके अंदर आप डिजिटल इंडिया की सारी सेवाएं इस्तेमाल कर सकते हैं Aadhar card और Digital Lock है इसके अंदर इसके अलावा आपको इसके अंदर सारी सेवाएं भी एक साथ ही एक ही एप के अंदर मिलती है।
जो कि इसका बहुत ही बड़ा फायदा है क्योंकि अगर हम किसी दूसरे काम के लिए किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो वह ऐप्स सिर्फ हमें एक ही काम कर आने का मौका देती है तो इसके अंदर आप बहुत सी ऐसी सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आप पहले किसी दुकान में या किसी और जगह पर जाकर आपको उन चीजों का इस्तेमाल करना पड़ता था.
- Read: स्वाइन फ्लू (Swine Flu) क्या है, लक्षण, जाँच एवं उपचार क्या करें ?
क्यों बनाया गया है Umang App
आपको App हमारे देश के लोगों को देखते हुए बनाया गया है हमारे देश के आम आदमी के लिए इस एप्लीकेशन का पूरा ध्यान रखा गया है और इसलिए इस ऐप को बनाया गया है कि हमारे देश के आम आदमी इन चीजों का पूरा फायदा ले सके और वह अपने घर बैठकर किसी भी समस्या को हल कर सके उसके लिए उसे कहीं पर जाने की जरूरत ना पड़े और इसके जरिए आप किसी भी तरह का भुगतान कर सकते हैं आप अपनी किसी तरह की राशि इसके अंदर दे सकते हैं किसी भी काम को करवाने के लिए एक बहुत ही बढ़िया और अच्छी ऐप है इसके अंदर बहुत अच्छी सर्विस आपको मिलती है
उमंग ऐप के अंदर आप किस तरह की सर्विस पा सकते हैं यह किस तरह की चीजों को आप इस्तेमाल कर सकते हैं मैं उनके बारे में आपको नीचे कुछ बता रहा हूं तो आप निचे देख सकते है.
- CBSE परिणाम
- Tax का भुगतान
- Driving licence ससान सुविधा
- Passport सेवा
- भारत गैस
- Aadhar Card
- भारत बिल वेतन
- प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना
- Insurance
- Pan card
- फसल बीमा
- प्रधान मंत्री अवास विकास योजना
दोस्तों इस तरह के और भी बहुत सी सी आई है जो कि आप उमंग ऐप के अंदर पा सकते हैं और उनका इस्तेमाल करके घर बैठे ही अपना काम कर सकते हैं अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. सब की सबसे बढ़िया बात यह है कि हमारे देश में लगभग 10 से भी ज्यादा भाषाओं में यूज किया जा सकता है हां दोस्तों इसके अंदर 10 से भी ज्यादा भाषा भाषा आप को मिलती है. और यह आप ऐप लगभग सभी मोबाइल के अंदर आप यूज़ कर सकते हैं यह आपको आपके सभी तरह के मोबाइल में इस्तेमाल करने का मौका देता है जैसे Android, Ios, Windows सभी तरह के Phone के अंदर आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें और इस ऐप को अभी तक 5 में से 4.6 Rating मिल चुकी है जो की बहुत ही बढ़िया बात है.
UmangAPP Download और इस्तेमाल कैसे करें
तो हमने अभी तक आपको ऊपर उमंग एप के बारे में बताया है की umangApp क्या चीज है और यह किस तरह launch की गई है और किस-किस चीज से संबंधित इसके अंदर आप को सेवा ही मिलती है तो अभी आप को यह पता चल गया होगा की Umang App क्या है तो अब हम आपको नीचे उमंग एप को इस्तेमाल करने के कुछ तरीके बताएंगे . कि आप इस समय आप को इस्तेमाल कर सके तो नीचे आप देखिए कि कैसे हो आप को आप इस्तेमाल कर सकते है.
Step.1 उमंग ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone Me Google Play Store Par जाना है.
Step.2 Google Play Store के ऊपर जाने के बाद आपको वहां पर Type करना है और यह टाइप करने के बाद आप को सबसे ऊपर ही मिल जाएगा.
Step.3 Umangapp को Download करना है और फिर Install करना है.
Step.4 जब आप Umang AppApp Install कर लेते हैं उसके बाद सबसे पहले आपको इसके अंदर अपनी Language को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा.
Step.4 फिर आप भाषा के Options पर क्लिक करके अपनी भाषा को चुन सकते हैं जिस भी Language में आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं उस भाषा को ऑफिस के अंदर सिलेक्ट कर दें.फिर आप को Next के पर क्लिक करना है,
Step.5 भाषा को सुनने के बाद आप Next Page पर आएंगे जहां पर आपको नियम व शर्तें दिखाई देगी उनको आप अच्छी तरह से पढ़ो और पढ़ने के बाद फिर आप I Agree के Chat Box में Ticket के ऊपर कर दे.
Step.6 Ab आप I Agree के ऊपर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको 4 अंकों का एक MPIN सेट करना होगा. आप कुछ भी कर सेट सकते हैं उसके अंदर ऐड करने के बाद को एक बार फिर से वही MPIN नंबर डालना होगा क्योंकि उसको आपको दोबारा से कंफर्म करना पड़ता है फिर Confirm करने के बाद आपको Next par Click करना है.
Step.7 Confirm करने के बाद आपके सामने दो प्रश्न दिखाई देंगे उन प्रशन का उत्तर आप डालकर उसको फिर से एक बार Next के ऊपर Click कर दें.
Step.8 जब आप Next पर क्लिक करोगे तो उसके बाद आप अगले Page पर आओगे वहां पर आपको Aadhar Card का Number मांगेगा उसमें आप अपने Aadhar Card का Number डालें और यदि आपको नंबर याद नहीं है तो आप उसे Skip कर दें.
Step.9 यदि आप Aadhar Card Number उसके अंदर भरते हैं तो आपको एंट्री डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी और यदि आप अपना Aadhar Card Number उसके अंदर नहीं डालते तो आपको एंट्री भरने करनी है यदि आप उसके अंदर एंट्री बाद में डालना चाहते है तो आप उसको Sikp करके आगे जा सकते हैं.
Step.10 जैसे ही आप Sikp के ऊपर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपका अकाउंट शुरू हो जाएगा और फिर आप अपने Account के अंदर सारी Free Service में ही पा सकते hai. और अब आप umang app का फायदा उठा सकेंगे उमंग आप की जितनी भी सेवाएं आप को मिलती है उनको आप इस्तेमाल कर पाएंगे और उन सेवाओं के बारे में हमने आपको पर भी बताया है तो फिर आप अपने Account से कभी भी किसी भी तरह की सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
तो दोस्तों हमने आज आपको इसके अंदर बताया कि आप कैसी Umang App का इस्तेमाल कर सकते हैं उमंग ऐप क्या है और किस तरह से उमंग एप के अंदर कौन कौन सी सेवाएं आप को मिलती है और उमंग एप के बारे में आपको जानकारी मिली और Umangapp के अंदर आप किस तरह से अपना अकाउंट शुरू कर सकते हैं यह जानकारी आपको हमने हिंदी में दी है तो यह जानकारी कैसी लगी आपको नीचे Comment जरूर बताएं और यदि आपको यह जानकर पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपको इसके बारे में कोई सवाल लिए सुझाव पूछना हो तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.