Home » टेक्नोलॉजीडिजिटल इंडिया » Fuel Price Check कैसे करे पेट्रोल, डीजल का दाम कितना है ?

Fuel Price Check कैसे करे पेट्रोल, डीजल का दाम कितना है ?

Online and Offline Diesel and Petrol Fuel Price check- Hi Welcome to Hindihelp4u आज हम आपको बताने वाले है, Diesel and Petrol Price Check करने के बारे में, आप घर पर बैठे ही पेट्रोल डीजल की जानकारी Online इंटरनेट के द्वरा प्राप्त कर सकते है, बस आपको हमारी इस Article को ध्यान से पूरा पड़ना है। और Follow करना है।

यदि आपको घर बैठे ही Diesel Petrol के दामों की जानकारी चेक करना है तो आप इस जानकारी में आपको Fuel Price के साथ साथ आप अपने नजदीक पेट्रोल पंप को की लोकेशन भी जान पाएंगे आपके लोकेशन से पेट्रोल पंप की दूरी कितनी है उसकी भी जानकारी आपको मिल जाएगी और आप आसानी से पेट्रोल पंप तक पहुंच सकते हैं।

Read more-

इंडिया में fuel प्रदान करने वाले इंडिया के 3 कंपनी है।

  1. Indian Oil
  2. Bharat Petroleum
  3. Hindustan petroleum

Online/Offline Diesel Petrol price and Pump Location check करें ?

 मोबाइल एसएमएस द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम के बारे में जाने (Check Fuel Price by sms)

Fuel Price आप ऑनलाइन ही नहीं बल्कि ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है या आपके पास ऐसा फोन है जिस फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं है उसके द्वारा भी आप फ्रिज की प्राइस चेक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक एस एम एस करना हो।

  • Indian Oil– SMS- RSP Dealer Code Send To 9224992249
  • Bharat petroleumRSP Dealer Code Send To 9223112222,
  • CustomerSmart Helpline number- 1800224344
  • Hindustan petroleumHPPRICE Dealer Code Send To 9222201122

वेबसाइट के जरिए पेट्रोल डीजल की प्राइस कोई जाने (Fuel Price Check) ?

Online Website ke dwra Yadi aap Petrol Diesel price check karna chahte hai to Apne Mobile me bhi Check kar sakte hai, Bas aapo Website par jana hoga aur apna Location Select karna hoga.

Online website से पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में जाने।

Online petrol aur diesel कि कीमत को जाने के लिए आपको नीचे दिए गए फुल प्राइस पर जाना है जहां पर आपको सिटी स्टेट सिलेक्ट करके अपने लोकेशन के आधार पर वहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है चेक कर सकते हैं।

Check Fuel price

Official Website Of Fuel (Diesel petrol)

भारत की सभी फूल कंपनियों की अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट है जहां पर आपको रियल और पेट्रोल की पूरी जानकारी डेली अपडेट होती रहती है यहां मैं आपको सभी फ्यूल कंपनियों की वेबसाइट की ऑफिशियल लिंक दे दे रहा हूं जहां पर aapko petrol aur diesel से संबंधित सभी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी।

My petrol Price

मोबाइल एप के द्वारा डीजल और पेट्रोल की कीमत को कैसे जाने ?

यदि आप सोच रहे हैं कि आपको दिल्ली इंटरनेट पर पेट्रोल और डीजल के दाम को जानने के लिए उसकी वेबसाइट पर जाना ना पड़े तो आप इन फ्यूल कंपनियों की बनाए गए ऐप को डाउनलोड अपने फोन में कर सकते हैं और उस एप्लीकेशन के द्वारा ऑफ इंडिया की सभी कंपनियों के Fuel Price की डेली अपडेट जान सकते हैं।

इंडियन ऑयल एप्स

Petrol Diesel Price App डीजल और पेट्रोल की कीमत को जाने

  • Download Petrol Diesel Price App-आपको अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर से petrol diesel price मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है। पेट्रोल डीजल प्राइस एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Petrol Diesel Price App
  • Petrol diesel price app को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करना है यह आपके लोकेशन को एलो करने के लिए परमिशन लेता है क्योंकि यह आपके लोकेशन के द्वारा ही पेट्रोल और डीजल की प्राइस कीमत को उस जगह के बारे में बता पाएगा।

petrol-Diesel-fuel-Price

  • यदि लोकेशन नहीं द रहा है तो आप अपना State और District को सिलेक्ट करके अपने जिले की पेट्रोल डीजल के दामों के बारे में देख सकते हैं।

India Today Price App से Fuel Price Check कैसे करें

India today price ये भी एक मोबाइल ऐप है जिसका नाम भी इंडिया टुडे प्राइस है इसके अंदर आपको पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ सोना ,चांदी एलपीजी की कीमत इंडिया में कितनी है इसके बारे में भी जान सकते हैं।

  • पहले आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है या फिर आप हमारे नीचे दिए गए लिंक से आप इस एप्लीकेशन को डायरेक्ट प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
 Download App
  • ऊपर बताया कि अप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है। जैसे आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं आपको और Location Access and Term and Conditions Allow कर कर देंना है।
  • अब App की Location Search करेगा, Location Manually भी Select करके किसी भी city के Diesel and Petrol price List पा सकते है,

For You-

Diesel And Petrol Pump Location Check karen ?

गूगल मैप के बारे में आपको तो पता ही होगा गूगल मैप ऐप आपके स्मार्टफोन में होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस मैच की सहायता से आप किसी भी लोकेशन तक आसानी से पहुंच सकते हैं और उसकी दूरी को जान सकते हैं गूगल मैं तुम्हारी लाइफ स्टाइल कर ही उसी काम को आसान कर देता है इसलिए आप यदि से पेट्रोल पंप की दूरी और उसके बारे में जानना चाहते हैं। तो गूगल मैप में आप Fuel Pump Near Me लिखकर सर्च करेंगे तो आपके नजदीक में जो भी पेट्रोल पंप रहेगा उसकी लोकेशन आपको मिल जाते हैं।

Online-petrol-and-diesel-Fuel-price-check-loacation

नजदीकी पेट्रोल पंप कितना दूरी पर है यह भी आपको मैप में दिखाई देगा।

अंतिम शब्द

तो आपको हमने इस जानकारी पेट्रोल और डीजल की कीमत, Fuel Price की दामों के बारे में बताया आपको कैसी लगी यह जानकारी अपना बहुमूल्य फीडबैक हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Share on:

2 thoughts on “Fuel Price Check कैसे करे पेट्रोल, डीजल का दाम कितना है ?”

Leave a Comment