बाइक लोन पूरा होने के बाद क्या करें। क्या आपने फाइनेंस यानी की लोन पर बाइक लिया था और उसका ईएमआई कंप्लीट हो चुका है तो क्या-क्या डॉक्यूमेंट आपको मिलना चाहिए ताकि आगे उसकी प्रक्रिया कर सके। इस जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं, तेरी आप लोन पर बाइक लिए हैं और उसका एमी कंप्लीट हो चुका है तो आप पूरी जानकारी पूरा ध्यान से पढ़ना है।
लोन पर बाइक लेने पर आरसी में फाइनेंसर का नाम लिखा होता है?
एक्चुअली होता क्या है ईएमआई यानी की लोन पर बाइक लेने पर जो आरसी मिलता है उस आरसी के ऊपर फाइनेंसर का नाम छपा हुआ होता है वह चाहे बैंक हो सकता है या कोई कंपनी हो सकता है। जहां से अपने फाइनेंस कराया था उसके बाद जब आपका ईएमआई कंप्लीट हो जाता है।
उसके बाद आपको फिर से आरसी रिन्यू कराना पड़ता है और नए वाले आरसी से फाइनेंसर का नाम है जाता है तो यह जो नाम हटाने का प्रोसेस आप करेंगे इसके लिए आपको कुछ जब डॉक्यूमेंट चाहिए होगा जो कि आपका फाइनेंसर प्रोवाइड करेगा यानी कि जहां से अपने लोन पर बाइक लिया था।
बाइक लोन पूरा होने के बाद क्या करें?
यदि आपका ईएमआई कंप्लीट हो गया है तो आपको फाइनेंसर से वह डॉक्यूमेंट लेना बहुत जरूरी है जिससे कि आप आरसी से फाइनेंसर का नाम हटवा सकें।
1.NOC: Non-Objective Certificate
दोस्तों बाइक लोन कंप्लीट होने के बाद सबसे पहले जो डॉक्यूमेंट मिलता है वह होता है एनओसी का जिसका पूरा नाम होता है जो ऑब्जेक्टिव सर्टिफिकेट यानी की अब आपकी बाइक का ईएमआई कंप्लीट हो गया है आपका बाइक पर कोई भी लोन नहीं चल रहा है और फाइनेंस वालों से आपके बाइक का कोई भी ऑब्जेक्शन नहीं है यानी कि फाइनेंस से बाइक का रिश्ता खत्म हो चुका है तो सबसे पहले आपको फाइनेंसर से बाइक एनओसी ले लेना है।
2. NDC: No Due Certificate
अब दोस्तों आपको दूसरा डॉक्यूमेंट जो लेना है उसका नाम होता है एनडीसी यानी कि नो ड्यू सर्टिफिकेट जिसमें आपको लिखा रहेगा कि आपका लोन अकाउंट नंबर और आपका डिटेल और उसमें क्लीयरली लिखा रहेगा कि आपका कोई भी लोन अमाउंट ड्यू नहीं है आपका लोन पूरी तरह से खत्म हो चुका है जो कि यह भी फाइनेंशियल के माध्यम से आपको मिल जाएगा।
3. Form 35
दोस्तों यहां पर तीसरा जो है डॉक्यूमेंट हमें जो लेना है फार्म 35, दोस्तों फॉर्म 35 यह एक्सीडेंट का एग्रीमेंट डॉक्यूमेंट होता है जो की फाइनेंसर को यह पावर देता है कि जब तक आप उसका पैसा चुका ना देते हैं वह आपकी गाड़ी को कब्जा कर सकता है। तो यदि आप पैसा नहीं चुके हैं तो इस डॉक्यूमेंट के जरिए वह आपके बाइक को भी जब्त करवा सकता है। तो दोस्तों बाइक का लोन पर इतना से कंप्लीट होने के बाद आपको इस डॉक्यूमेंट को भी फाइनेंसर से ले लेना है इससे यह होता है कि फाइनेंशियल आपकी गाड़ी का जो जब्त करने का एग्रीमेंट होता है वह खत्म हो जाता है।
4.SOA: Statement of Account
दोस्तों एक और डॉक्यूमेंट है जो की आपको बाइक लोन ईएमआई पूरा होने के बाद ले लेना है वह होता है SOA यानी की स्टेटमेंट पीएफ अकाउंट, जिसमे क्लियरली मेंशन रहता है की किस डेट को आपने कितना EMI Payment किया हैं।
दोस्तों यह सब होने के बाद अब आपको सिबिल स्कोर भी अपना चेक कर लेना है यानी कि सिबिल स्कोर में आपका जो है लोन अकाउंट अभी तक क्लोज हुआ है, कि नहीं वहां पर आप अपना लोन जो है, बाइक पर आपने लिया था वह लोन अकाउंट अभी चालू है या बंद हो चुका है। यानी कि आपका लोन अकाउंट तभी क्लियर माना जाएगा जब सिविल स्कोर में भी आपका लोन अकाउंट क्लोज हो जाएगा।
तो जब आपके सिबिल स्कोर में लोन के सामने क्लोज लिखकर आएगा तो जाने के लिए आपका लोन जो है क्लोज हो चुका है तो यह आपको अपना सिविल स्कोर चेक कर लेना है सिविल स्कोर चेक करने की बहुत सारी वेबसाइट है आपको गूगलपे और फोनपे, अमेजॉनपे पर कई अप्लीकेशन के माध्यम से अपना सिविल स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं।
दोस्तों सबसे ज्यादा समस्या यही पर आता है यानी कि आपने अपना लोन एमी फैमिली पेमेंट किया है और पूरा भी किया है लेकिन सिविल स्कोर पर अभी भी आपका लोन अकाउंट बंद नहीं हुआ है। यहां पर ईएमआई अभी बाकी है। जिसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर भी काम हो सकता है कहीं भी क्रेडिट कार्ड या लोन अप्लाई करोगे वहां क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से आपका जो है। क्रेडिट कार्ड और लोन में समस्या आ सकती है। तो आपका यह सिविल स्कोर जरूर चेक कर लेना है आपका जो हर लोन अकाउंट क्लीयरली बंद हो चुका है या नहीं यह आपको जानना बेहद जरूरी है।
गाड़ी लोन पूरा होने के बाद आरसी रिनुअल कैसे करवाए?
तो जैसे ही आपको फाइनेंसर से यह सभी डॉक्यूमेंट मिल जाते है आपको RC Renew करवाना है। आरसी को रिन्यू कराने के लिए अपना जो भी डॉक्यूमेंट है वह आपको लेकर जाना है और आपने जो फाइनेंसर से या डॉक्यूमेंट हमने ऊपर बताया है। यह भी डॉक्यूमेंट आपको लेकर जाना है इसके बाद जो है नया आरसी बनवा लेना है। तो अब आपका जो भी आरसी बनकर आएगा उसमें फाइनेंसर का नाम है हट कर आएगा यानी कि फाइनेंसर से आपकी बाइक का कोई भी रिश्ता नहीं रहेगा आपके आरसी पर फाइनेंसर का नाम नहीं रहेगा।
तो हमारी जानकारी में बताएंगे ऊपर सभी जानकारी को ध्यान से देकर उसे फॉलो करना है यदि आपका पूरा जो है लोन अकाउंट क्लोज हो चुका है पूरी तरह से तो आप अब रिलैक्स फील कर सकते हो तो अब आप भूल सकते हैं कि आपने जो है बाइक फाइनेंस पर लिया था। जब तक आप आरसी रिन्यू नहीं करवा लेते हैं। और सिविल में अपडेट नहीं करवा लेते हैं तब तक आपको टेंशन रहती है यानी कि यह सब चीज आपको ध्यान में रखना चाहिए।
तो दोस्तों इस जानकारी में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई हो यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपको तुरंत जवाब देने के लिए कोशिश करेंगे।