आज की जानकारी में हम बात करने वाले हैं वह जो Amazon pay upi id के बारे में अमेजॉन पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं अमेजॉन पे यूपीआई में रिसेशन कैसे किया जाता है इसके बारे में पूरा स्टेप बाय स्टेप जानकारी जानेंगे। दोस्तों मैं अमेजॉन पे यूपीआई अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा हूं मुझे इसमें बहुत ज्यादा ही कैशबैक मिलता रहता है।
Amazon Pay UPI Id कैसे बनाएं
Amazon Pay UPI क्या है ?
यूपीआई एक पेमेंट प्लेटफार्म है जिसे नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा डेवलप किया गया है यह आपको Instent Online Payment करने के लिए है इसके माध्यम से आप अपने बैंक को लिंक करके कहीं भी इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हैं।
Amazon par apni id बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए
अमेजॉन पे यूपीआई आईडी बनाने के लिए
- बैंक अकाउंट
- बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर
- स्मार्टफोन
- अमेजॉन एप्लीकेशन
- मोबाइल डाटा
- बैंक एटीएम कार्ड
Amazon Pay UPI Id बनाने का तरीका
अमेजॉन पे यूपीआई आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास अमेजॉन एप्लीकेशन होना चाहिए और उसमें आपका अकाउंट बना होना चाहिए यदि आपका अमेजॉन अकाउंट बना है तो आपको हमेशा ने कॉल करने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको UPI Registration करना होता है।
- सबसे पहले आपको अमेजॉन पे यूपीआई ऐप डाउनलोड कर लेना है। अमेजॉन पे यूपीआई एप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
Download Amazon Apps
- अमेजॉन एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको ऊपर बाएं साइड में 3डॉट पर क्लिक करना होता है। जिसमें आपका Amazon Pay का ऑप्शन मिल जाता है। उसपर क्लिक कर देना है। या अमेजॉन ऐप के डैशबोर्ड में अमेजॉन पर का ऑप्शन देख सकते हैं।
- अमेजॉन पे पर क्लिक करने के बाद अमेजॉन पर न्यू पेज पर आ जाते हैं। जहां पर आप दाहिने साइड में अमेजॉन पे यूपीआई गेट स्टार्टर लिखकर आ जाता है ऐसा कि आप इमेज में देख सकते हैं। आपको अमेजॉन पे यूपीआई गेट स्टार्टड पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Have A referral code Enter Here लिखा हुआ दिख रहा होगा उसपर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Referral Code में 3PFWI6 मेरा Amazon referral Code डाल सकते है। रेफरल कोड डालने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना है।
- Proceed पर क्लिक करने के बाद अब आपको Mobile number Verify करना होता है आप वही नंबर यहां पर सिलेक्ट करना है जो नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक है और Amazon कुछ permission Allow करने के लिए मांगेगा है तो उसे Allow कर देना है।
- अब आपका मोबाइल नंबर बैंक द्वारा वेरीफाई करेगा वेरिफिकेशन करने के लिए आपके बैंक को एक मैसेज भेजिएगा और कंफर्म करेगा कि आपका यह मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है।
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद नेक्स्ट आपको अपना बैंक सिलेक्ट करना है आपका कौन सा बैंक है यहां पर सेलेक्ट कर ले।
- Bank Select होने के बाद अब Set Upi Id आपको Amazon Pay Upi आईडी बनाना है।
- Amazon Pay UPI Id बनाने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना जरूरी है आप अपने एटीएम कार्ड का डिटेल डालकर Set your upi Pin पर click कर देना है। जैसा कि आप इमेज में देख सकते है।
- Set your upi pin यानी की आपको अपने Amazon pay Upi के लिए Upi Pin Generate करना है।
- यूपीआई पिन जनरेट होने के बाद आपका यूपीआई आईडी भी जनरेट हो जाता है जो अपने मोबाइल नंबर और अमेजॉन के @apl लिखकर आ रहा होगा। आप देख सकते हैं आपके मोबाइल में Amazon Pay UPI आईडी आपके सामने दिखाई देगा।
- यूपीआई पिन और यूपीआई आईडी बन जाने के बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है यह आपका Final Step आपका था Amazon Pay UPI Id बन चुका है।
- इस तरह से आप ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके Amazon pay upi id बना सकते हैं और कहीं भी किसी को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
Amazon Pay UPI के फायदे
अमेजॉन अपने ग्राहकों को पहली बार UPI Payment पर 25% कैशबैक देता है और शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, अमेजॉन पे बैलेंस में पैसे ऐड करना यह सब फीचर आपको इसमें मिल जाता है और आपको इसमें बहुत ऑफर कैशबैक मिलता है।
Amazon Pay UPI संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
क्या Amazon Pay UPI साथ अमेजॉन पे बैलेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है
हां आप अमेजॉन पे यूपीआई आईडी के साथ अमेजॉन पे बैलेंस का उपयोग किसी भी तरह के पेमेंट करते समय कर सकते हैं।
क्या अमेजॉन पे यूपीआई से पेमेंट करना सुरक्षित है
जी हां Amazon Pay UPI से द्वारा Payment करना एकदम सुरक्षित है मैं तो कहूंगा किसी भी यूपीआई द्वारा पेमेंट सुरक्षित होता है।
तो आज की जानकारी में हमने जाना Amazon Pay UPI आईडी कैसे बनाया जाता है। यदि आप कोई जानकारी संबंधित कुछ सवाल पूछने या फिर कोई समस्या है जिसके कारण आप अमेजॉन पे यूपीआई आईडी नहीं बना पा रहे हैं तो हमें ईमेल द्वारा कांटेक्ट कर सकते हैं या नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।