WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Axis Mobile App Active (Register) और Manage कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों आज की इस जानकारी में हम आपको बताएंगे Axis Mobile Banking को कैसे शुरू करते हैं अपने एक्स बैंक को मोबाइल एप्लीकेशन में एक्टिवेट कैसे करें इस जानकारी में हूं इसके बारे में पूरी डिटेल जाने वाले जाने वाले हैं

Axis Mobile App की मदद से आप बैंक से जुड़े बहुत से काम कर सकते हैं आपको बैंक में जाने की कोई जरूरत नहीं है एक्सिस बैंक भारत की बड़ी बैंकों में से एक है

axis-mobile-app-register-kaise-karen

अब आप घर बैठे अपने एक्सिस बैंक को मैनेज कर सकते हैं किसी भी काम को करने के लिए यदि आपके पास एक्सिस बैंक मोबाइल एप है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल द्वारा ही कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को एक्सिस बैंक के द्वारा बनाया गया है और इस जानकारी में हम आपको बताएंगे Axis Bank Mobile Banking को शुरू कैसे करें और एक्टिव कैसे करें और उसके क्या-क्या फायदे सब जानेंगे।

Axis Mobile App के Features क्या क्या है

Axis Mobile App एक्सिस बैंक द्वारा बनाया गया ऑफिशियल ऐप है जो आपको अपना पूरा अकाउंट मैनेज करने के लिए बनाया गया है इसके द्वारा अपने पूरे Axis Bank Account को अपने मोबाइल में ही मैनेज कर सकते हैं इसके कुछ फीचर हम आपको यहां बताने वाले हैं जैसे-

  • Offer– सबसे अच्छी बात एक्सिस बैंक मोबाइल एप का इस्तेमाल करने पर आपको जो भी आपके अकाउंट में आकर रहेगा एक्सिस बैंक के थ्रू आप मोबाइल ऐप में देख सकते हैं कोई भी आभार आपके बैंक अकाउंट पर है जैसे लोन कैशबैक तो आप मोबाइल में देख सकते हैं
  • Manage account-एक्सिस बैंक अकाउंट का पूरा डिटेल कैसे ट्रांजैक्शन है Account Statement सेविंग करंट क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड सभी जानकारी आप एक्सिस बैंक मोबाइल एप में जान सकते हैं
  • Near Me-Axis Bank Mobile App में नियर मी ऑप्शन दिया है इसके द्वारा आप नजदीक में एक्सिस बैंक का ब्रांच बैंक या ATM है तो Near Me में क्लिक करके आप देख सकते हैं कितनी दूरी पर है कहां पर है
  • Mange loan account– यदि अपने एक्सिस बैंक से लोन लिया है तो उसको आप एक्सिस बैंक मोबाइल एप में मैनेज कर सकते हैं लोन अकाउंट को पूरा मैनेज कर सकते हैं और Deposit Access भी कर सकते हैं
  • Money transfer– एक्सिस बैंक मोबाइल एप द्वारा Money Transfer भी कर सकते हैं जिसके द्वारा आप किसी भी अदर बैंक में पैसा भेज सकते हैं और इसी भी कर सकते हैं
  • UPI– Axis Mobile App में आप UPI pin generate कर सकते हैं और यूपीआई के थ्रू ट्रांजैक्शन पेमेंट भी कर सकते हैं
  • Bill pay– बिल पेमेंट यदि आप कोई भी Online bill payment mobile Recharge करना चाहते हैं तो Axis Bank Mobile App में Bill pay feature Available है इसके द्वारा Bill Payment भी कर सकते हैं Axis Mobile App द्वरा आप सुविधा Recharge, Data Card Recharge और अन्य सुविधाएं भी आसानी से पा सकते हैं
  • Mutual Funds-यदि आप म्यूच्यूअल फंड करते हैं तो Axis Mobile App में Mutual fund का भी ऑप्शन है जहां से आप Mutual fund में कैसे लगा सकते हैं
  • Demat Account– यदि आप डीमेट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो एक्सिस बैंक मोबाइल एप द्वारा डिमैट अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं
  • Rewards Points-Axis Bank Debit card या Credit card द्वारा Payment के पर आपको Rewards Point मिलता है इसे आप Axis Mobile App में देख सकते हैं आप कितना Rewards Point Earn किए हैं और उसे Redeem भी कर सकते हैं
  • Credit Card-यदि आप Axis Bank Credit card अप्लाई करना चाहते हैं या पिन जनरेट करना चाहते हैं या उसका रेट कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं तो यह सभी फीचर आपको एक्सिस बैंक मोबाइल एप में मिल जाएगा
  • Debit Card– यदि आप एक्सिस एक्सिस बैंक को डेबिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं या फिर उससे पिन जनरेट करना चाहते हैं या उसको ब्लॉक करना चाहते हैं तो एक्सिस बैंक वायलेट में विभीषण मिल जाएगा
  • Cheque Apply-एक्सिस बैंक चेक अप्लाई करने के लिए आप एक्सिस बैंक मोबाइल एप के द्वारा भी कर सकते हैं फीचर आपको एक्सिस बैंक मोबाइल एप में मिल जाएगा

Axis Mobile App Register कैसे करते है ?

1.Download Axis Mobile App

सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर में जाना है और वहां से आपको Axis Mobile App Download कर लेना है। axis mobile app download हो जाने के बाद ओपन कर लेना है।

2.Verify Mobile Number

जैसे ही एप्लीकेशन ओपन करते हैं आपके सामने लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देता है आपको लॉगिन पर जाना है और अपना नाम डालकर नेक्स्ट कर देना है

अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं आपको नंबर सिलेक्ट करना है इस नंबर से आपका एक्सिस बैंक के अकाउंट ओपन हुआ है।

Axis-mobile-app-activate-kaise-karen

आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को सिलेक्ट करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप कंटिन्यू करते हैं आपके उसी नंबर द्वारा एक एसएमएस भेजा जाएगा जिसका एक कंर्मेशन मैसेज आपकी एक चीज मोबाइल पर नंबर को कंफर्म करने के लिए प्राप्त होता है।

मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आपको नेक्स्ट पिन बनाना होता है।

3.Create Mpin

उसके बाद आपको Create Mpinbका ऑप्शन आएगा यहां पर आपको 6-Digit Mpin बनाना है जहां पर आप देख सकते हैं सामने Create your mpin यहां पर कोई भी 6 अंक का आप एमपिन जनरेट कर सकते हैं जो आपका एक पासवर्ड रहेगा जब भी आप एक्सिस बैंक मोबाइल एप ओपन करेंगे mpin को डालना पड़ेगा।

axis-mobile-app-mpin-set-kaise-karen

अपने एक्सिस मोबाइल एप पर 6 अंकों का ऐप एमपिन बना लेने के बाद नेक्स्ट कर देना है।

4.Verify Bank Authentication

अब उसके बाद आपको कंपलीट डेडीकेशन का ऑप्शन सामने आएगा जहां पर आपको axis Bank internet banking या Debit card द्वारा अपने बैंक को Authy कर देना है।

Axis-mobile-app-authentication-kaise-karen

जैसा कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं आपको यहां पर दो ऑप्शन मिलता है इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड इनमें से आप कोई भी ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपने Axis Bank Mobile App को Activate कर सकते हैं यदि आपके पास एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड यानी कि डेबिट कार्ड है तो आपको यहां उसका कार्ड नंबर डालना है और उसका स्पाइरी डेट डालना है और अपने एटीएम कार्ड का PIN भी डालकर उसे कंटिन बटन पर क्लिक कर देना है।

axis-mobile-apps-upi-id-banaye

यदि आप डेबिट कार्ड के द्वारा रजिस्टर करते हैं तो डेबिट कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करना है उसके बाद कार्ड नंबर इंटर करना है और का डिस्प्ले भी डेट इंटर करना है और एक ने एक्सिस बैंक के एटीएम का पिन इंटर करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना।

जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं लास्ट आपको फिर से एमपी ने इंटर करना है कंफर्मेशन के लिए डालना होता है जैसे ही इंटर करते हैं आपका एक्सिस मोबाइल बैंकिंग सेवा शुरू हो जाती है।

आज की इस जानकारी में के माध्यम से हमने आपको Axis Mobile App क्या है और इसे अपने एक्सेस अकाउंट को मोबाइल बैंकिंग ऐप में एक्टिवेट कैसे करें इसके बारे में बताया है आशा करता हूं कि आपको हमारी दी गई जानकारी उपयोग में आई हो एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग सेवा को शुरू करने के लिए आप हमारे ऊपर दी गई सभी जानकारी को फॉलो कर सकते हैं

Blog को फॉलो करते रहे इसे अपना ईमेल आईडी डाल कर सब्सक्राइब कर ले और ट्विटर फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर जरूर फॉलो कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment