इन 5 तरीके से फेसबुक से पैसा कमा सकते है?

आज हम आप सब को Facebook से पैसे कैसे कमाने के बारे में बताने वाला हूँ। अभी तक आपने Application, Website इतियादी से ही पैसे कमाने के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है आप जिस Facebook का इस्तेमाल रोज करते हो उससे भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो, तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है कि Facebook से हम पैसे कैसे कमा सकते है।

facebook se paisa kaise kamaye
facebook se paisa kaise kamaye

आज के इस Internet के जमाने में हर इंसान Facebook इस्तेमाल करता है। लेकिन इंसान फेसबुक को केवल मजा लेने या अपने संबधिओ से बात करने तक ही इस्तेमाल करता है। उनको ये मालूम नहीं है की वो फेसबुक से भी पैसे कमा सकते है। आज बड़ी बड़ी Company Facebook के माध्यम से लाखों रुपये कमा रही है। हम भी कमा सकते है बस हमे थोड़ी जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए हम इस बारे में थोड़ी बात कर लेते है।

फेसबुक से पैसा कमाने के 5 तरीके

Facebook सबसे ज्यादा use होने वाला Social site है। Facebook के माध्यम से पैसे कमाने के 5 तरीके प्रसिद्ध है जिनका उल्लेख मैं यहां पर कर रहा हूँ

1. facebook Page बनाकर पैसा कमाए?

इस तरीके से हर कोई इंसान पैसे कमा सकता है। यहां तक कि जो भी फेसबुक चलाते है वो अपना कोई न कोई Facebook Page जरूर बनाते है लेकिन उन्हें मालूम नही होता कि इसी Page से वो पैसे भी कमा सकते है। बस जरूरत है तो उस पेज पर थोड़ा मेहनत करने की। आपको अपने Page पर Likes ज्यादा करवाने है। ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो हमारे पेज खरीदती है। अगर आपके पेज पर लाइक लाखो में है तो आप उस Page को बेचकर अच्छे से पैसे कमा सकते है। Facebook के Page को आप कैसे बेच सकते हो ये आप गूगल पर देख लीजिये।

2. Page पर ads लगाकर :-

अगर आपके Facebook page पर लाखो में Like है तो बहुत सी ऐसी Company है जो अपने product की ads को आपके पेज पर लगाती है जिसके आपको अच्छे खासे पैसे मिलते है। Freelancer पर आपको ऐसे बहुत सी कंपनियां मिल जाएगी जो फेसबुक के पेज पर अपने Products की ads लगाती हो. Freelancer के बारे में आप गूगल पर सर्च कर सकते है।

3. Afflited market करके Facebook से पैसा कमाए ?

अगर आप afflited marketing का काम करते हो तो आप अपने afflited market वाले product का लिंक अपने फेसबुक पर शेयर कर सकते हो। जिससे अगर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई आपका product खरीद लेता है तो आपको उस product का कुछ कमीशन मिल जाता है। फेसबुक पर afflited marketing के लिंक शेयर करने से उन product के बिकने के chance ज्यादा हो जाते हैं।

4. LINK share करके Facebook से पैसा कमाए ?

आज इंटरनेट के इस दौर में बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो किसी भी लिंक को छोटा कर देती है. जिन्हे shorten link कहते है. इन वेबसाइट में से adfly सबसे famous वेबसाइट है. अगर आप इस वेबसाइट पर किसी भी लिंक को छोटा करते है और उस लिंक को कहि पर शेयर करते है. और जब उस लिंक पर कोई भी इंसान क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते है।

अब आप Link को छोटा करके Facebook पर Share कर सकते है. और अपने दोस्तों क बोल सकते है की लिंक पर Click करे या लिंक के साथ कुछ ऐसा लिख दे जिससे कोई भी इंसान आपके लिंक पर Click करने को मजबूर हो जाये. तो फेसबुक पर शेयर करके आप पैसा कमा सकते है।

Read More

5. Facebook पर बिज़नेस करके पैसा कमाए?

अगर आप खुद कोई Business करते है तो आप अपने Business को Facebook के माध्यम से आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है। जिससे भविष्य में आपका बिज़नेस तरक्की कर जाएगा। उदहारण के तौर पर अगर आपको बताये तो अगर आपका बिसनेस किसी product को बेचना का है तो आप अपने product की जानकारी अपनी फेसबुक पर दे सकते हो।

तो ये कुछ प्रसिद्ध तरीके है जिनसे आप Facebook से पैसे कमा सकते है। उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज की पोस्ट अच्छे से समझ आ गयी होगी। अगर आपको कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी मदद करूँगा। धन्यवाद

1 thought on “इन 5 तरीके से फेसबुक से पैसा कमा सकते है?”

Leave a Comment