WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाएं, फोन को तेज करने के नये तरीके

क्या आपका मोबाइल फोन हैंग कर रहा है, आप अपने स्मार्टफोन को फास्ट करना चाहते है। तो आज की इस जानकारी में हम आपको मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाएं इसके बारे में बताने वाले है।

यदि आपके पास कोई 1जीबी रैम वाला फोन है तो उसको भूल जाए उसका कुछ नही हो सकता, 1 जीबी रैम और पुराने प्रोसेसर वाले फोन की स्पीड को बड़ाना मुश्किल है। लेकिन यदि आपके पास 2 जीबी रैम वाला फोन है तो उसके लिए आप बहुत से टिप्स को इस्तेमाल करके उसके परफॉर्मेंस को बढ़ाया जा सकता है।

mobile-speed-fast-karen
mobile-speed-fast

सबसे पहले यदि आप कोई नया फोन लेने की सोच रहे है तो 4 जीबी रैम से कम वाले फोन मत लेना 4जीबी रैम के वाले वाले फोन में कभी कभी हैंगिंग या लेगिंग की समस्या भी आएगी। आपको बता दू फोन हैंग होने का करना आपके फोन का प्रोसेसर भी हो सकता है। हमेशा लेटेस्ट वर्जन वाले प्रोसेसर फोन को पर्चेज करें।

मोबाइल की स्पीड को तेज कैसे करें

यदि आपका फोन 1 जीबी रैम वाला है तो उसको आप अपग्रेड करके क्युकी आज कल के अपग्रेड मोबाइल सॉफ्टवेयर 1 जीबी रैम वाले फोन में कॉम्फ्टेबल भी चल सकते जिससे लेगिंग इश्यू बना रहेगा।

फोन हैंग क्यों होता है ?

फोन हैंग प्रोब्लम कई कारणों से होता है। फोन लैग या हैंग होने कारण आपके फोन में इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर (ओएस) पुराना हो उसे जल्द से जल्द अपग्रेड कर लेना चाहिए।

  • फोन की स्टोरेज का कम होना
  • फोन रैम स्पेस कम होना
  • अधिक से अधिक कैच फाइल का बन जाना
  • फोन में वायरस आ जाना
  • मोबाइल में कुछ इसे ऐप्स जो हमेशा बैकग्राउंड में रन करते हो।
  • फोन में ज्यादा एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना

मोबाइल को फास्ट कैसे करें

  1. मोबाइल की स्पीड को फास्ट बनाए रखने के लिए उसमे स्पेस होना जरूरी है, फोन में काम से काम 5 जीबी स्टोरेज स्पेस और रैम की जगह भी खाली होना जरूरी है।
  2. यदि आप मेमोरी लगाए है तो अपने ज्यादा से जादा डाटा को मेमोरी में रखें
  3. जिस एप्लीकेशन का काम न हो उसे डिलीट/अनइस्टॉल कर दे।
  4. मोबाइल की जगह कम करने के लिए ऐप्स के लाइट वर्जन का इस्तेमाल करें जिसका साइज कम होता है। और यह आपके फोन में काम स्पेस लेगा।
  5. कभी कभी फोन की मेमोरी में फालतू के फाइल,फोल्डर बन जाते है, जिसे हमेशा डिलीट करते रहे।
  6. जितनी जल्दी हो सके फोन में रन कर रहे बैकग्राउंड रनिंग एप्लीकेशन को स्टॉप करके क्लियर कर दे। जिससे रैम प्रोसेसिंग स्पेस कम हो जाता है।

मैने इस जानकारी में जो भी तरीके बताए है मोबाइल की स्पीड को बड़ाने के लिए ये सब मैंने खुद इस्तेमाल किए हुए है। इतना सब कुछ ध्यान यदि आप रखते है तो आप 2 जीबी रैम वाले फोन को भी लैग फ्री करके चला सकते है।

यदि आपको हमारी इस जानकारी मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाएं से संबंधित कुछ पूछना है तो हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। और किसी तरह का सुझाव देना है तब भी कमेंट कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment