WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6 Best Anti Theft Security Apps- फोन को चोरों से सुरक्षा के लिए ऐप्स?

यदि आपका एंड्राइड फोन चोरी हो जाता है तो उसे वापस पाने के लिए एक तरीका होता है, Anti Theft Security Apps की मदद से तो आज की जानकारी में हम आपको कुछ ऐसे एंटी थेफ्ट ऐप के बारे में बताएंगे जो आपका फोन खो जाने के बाद उसे ढूंढने में आपकी मदद करते हैं। एंटी थेफ्ट आपके मोबाइल चोरी होने के बाद यह आपको संकेत देते हैं और फोन की लोकेशन चोरी करने वाले की फोटो इत्यादि आपके SOS मोबाइल नंबर या Email पर सेंड भी कर सकते हैं।

तो ऐसे में यदि आपको अपने मोबाइल को एंटी थेफ्ट एप्लीकेशन द्वारा सुरक्षा प्रदान करना है तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें।

कोई नहीं चाहता कि उसका फोन चोरी हो जाए लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है इसलिए अपने मोबाइल पर एक एंटी थेफ्ट एप रखना एक हमेशा अच्छा विचार होता है।

Best Anti Theft Security Apps

गूगल एंड्रॉयड के लिए Build in Android सुरक्षा प्रदान करता है जिसमें Find my device का एक ऑप्शन होता है जो फोन खो जाने जा चोरी होने के बाद भी फोन का लोकेशन ट्रैक कर सकता है यह एक एंटी थेफ्ट एप्स ही है जो गूगल की तरफ से Google OS में मिलता है। लेकिन और भी कुछ एंटी थेफ्ट एप्लीकेशन है जो आपको और भी तरह की फीचर प्रदान करते हैं।

चलिए हम आगे जान लेते हैं फोन चोरी हो जाने के बाद भी हम कैसे उनको दोबारा वापस आ सकते हैं खो गए फोन को कैसे ढूंढ सकते हैं उसके लिए कौन से एंटी थेफ्ट मोबाइल ऐप है चलिए जानते हैं।

ये भी पढ़े: भीम ऐप से किसी के बैंक में पैसा ट्रांसफर कैसे करते है?

6 best Anti Theft Security Apps

1.Find My Device

गूगल फाइंड माय डिवाइस एक anti-theft एप्लीकेशन है। और यह सभी एंड्राइड फोन में इनबिल्ट मिलता है। यह आपके फोन को ऑनलाइन लॉक, रिंग और पूरी तरह फॉर्मेट करने की सुविधा प्रदान करता है इसके जरिए आप अपने फोन को चोरी हो जाने पर रिंग अलार्म और लोकेशन को ट्रैक कर सकते है।

2.Track it EVEN if it is off

यह भी एक Anti Theft Security Apps है जिसमें आपको फोन खो जाने, पर उसका लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं और इसमें sos एमरजैंसी सुविधा भी है।

यदि कोई चोर है आपके मोबाइल को चोरी करता है तो वह फोन बंद करने या फिर फ्लाइट मोड जाने के बाद भी ट्रैक कर सकते हैं और और यह चोरी करने वाले व्यक्ति का फोटो खींच लेता है।

3.Anti Theft Alarm

जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फोन चोरी हो जाने के बाद जोर-जोर से अलार्म बचाएगा उदाहरण के लिए जब कोई आपके फोन को चार्ज करते समय निकाल दिया चुराता है। यदि कोई आपक फोन को वहां से ले जाता है। जहां से आप ने उसे छोड़ा था। या कोई आपके फोन का सिम निकालने की कोशिश करता है, तो यह एप्लीकेशन आपके फोन में जोर-जोर से अलार्म होना शुरू हो जाएगा और बिना पासवर्ड डाले यह अलार्म बंद नहीं होगा बैटरी और सिम बदलने के बाद भी अलार्म में बंद नहीं होता है।

लेकिन इसमें फोन की लोकेशन पता करने और फॉर्मेट करने की फीचर नहीं है।

4.CrookCatcher-Anti Theft

CrookCatcher anti Theft आपके फोन को वापस पाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। यदि आप अपने फोन में इस सब का सेटअप करके रखते हैं। तो बिजली कोई आपके फोन को चोरी करता है, और उसे अनलॉक करने का प्रयास करता है तो यह एप्लीकेशन उस वक्त की फोटो कैप्चर कर लेगा और तुरंत आपके सेटअप किए गए यह मेल पर भेज देगा और आपके फोन की जीपीएस लोकेशन को भी ईमेल द्वारा भेज देगा। जिसकी सहायता से आप अपने फोन तक जीपीएस के माध्यम से पहुंच सकते हैं और फोन कहां पर है उसका पता लगा सकते हैं।

5.Where is My Droid

Where is my droid यह भी एक Free Anti Theft Application है जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल 3 डिवाइसों इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यदि आप फ्री में इस्तेमाल करते हैं तो सिर्फ एक डिवाइस में इसका इंस्टॉल कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन भी आपकी फोन को रिंग कर सकता है, पासकोड सेट कर सकता है। फोन डाटा को मिटा सकता है और रिसेट कर सकता है और जब भी कोई चोर आपकी फोन का सिम बदलता है तो उसमें अलार्म बजने लगेगा हैं।

इसका एप का प्रीमियम प्लान भी है। फोन चोरी करने वाले का तस्वीर, जब कोई चोर फोन को अनलॉक करने की कोशिश करता है। और फेल हो जाता है तो उसका तस्वीर लोकेशन इत्यादि आपके साथ साझा कर देगा।

6.Third eye

Third eye Anti theft security App है। जो आपके मोबाइल को गलत पिन पासवर्ड या पैटर्न के साथ खोलने के प्रयास करता है, तो यह अब उस व्यक्ति का फोटो Capture कर लेगा और सेटअप किए गए ईमेल पते पर तुरंत भेज देगा साथ ही ईमेल में आपके फोन का अंतिम अनलॉक समय और जीपीएस लोकेशन भी भेज देता है।

दोस्तों इस तरह से ये सभी Anti Theft Security Apps गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे। और आप इनमें से किसी भी ऐप को अपने मोबाइल में सेट अप करके रख सकते हैं।

Tags– anti fact security, best anti theft app for Android, anti theft APK, best free anti theft app for Android, how to activate anti theft on Android, anti theft alarm for mobile phone Android 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment