Free Cloud Storage इन दिनों लोगों के पास डिजिटल कंटेंट फाइल्स फोटोस वीडियो लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन इन कंटेंट को सुरक्षित और आसान तरीके से स्टोर करने को लेकर वे चिंतित रहते हैं पर यह कोई बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि अब बहुत सारे फ्री और पैड विकल्प वाले क्लाउड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है चलिए जानते हैं free cloud storage के बेहतर विकल्पों के बारे में।
डाटा का ऑनलाइन बैकअप रखना हो तो आज के समय में Free Cloud Storage एक अच्छा विकल्प बनकर उभरा है यहां पर यूजर अपनी फाइल सोंग्स वीडियोस आदि स्टोरेज करके रख सकते हैं इसमें फायदा यह होता है कि एक तो आपका डाटा ऑर्गेनाइज हो जाता है और दूसरा आपको पेन ड्राइव (Pendrive) या फिर हार्ड डिस्क (Hard Disk) में डाटा आदि लेकर चलने की जरूरत नहीं रह जाती है इसके लिए सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। और आपका डाटा भी सिक्योर (Secure) रहता है।
Best Free Cloud Storage- सबसे अच्छा ऑनलाइन बैकअप एप्लीकेशन
कई बार पेन ड्राइव या फिर हार्ड डिस्क में वायरस आने या फिर इसके क्रैश होने से डाटा खत्म होने की आशंका बनी रहती है। लेकिन यहां पर आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। चलिए जान लेते हैं 6 best online free cloud storage एप्लीकेशन के बारे में, इसी के साथ में जानेंगे कौन सा सबसे बेस्ट ऑनलाइन डाटा स्टोरेज का सिक्योर प्लेस है।
1.Google Drive
गूगल ड्राइव जैसा कि आप लोग जानते हैं गूगल की क्लाउड स्टोरेज सेवा है जो बहुत ही लोकप्रिय है इसमें हम ऑनलाइन किसी भी चीज का बैकअप ले सकते हैं। इसको इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान होता है इसके जरिए आप गूगल की सभी ऐप का डाटा बैकअप ले सकते हैं। और इसके दौरान फाइल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं और डॉक्यूमेंट स्कैन भी कर सकते हैं।
यह गूगल की ऑफिशियल ऑनलाइन बैकअप स्टोरेज के लिए बनाया गया है। गूगल अपने गूगल ड्राइव यूजर को 15 जीबी फ्री क्लाउड स्टोर करने की जगह देता है जिसमें 15gb डाटा अपना व्हाट्सएप जीमेल और भी एप्स का आसानी से स्टोर कर सकते हैं इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है 15g डाटा स्टोरेज आप फीस देकर स्टोरेज को आसानी से बढ़ सकते हैं।
गूगल ड्राइव में कितना डाटा फ्री स्टोरेज के लिए मिलता है ?
गूगल आपको गूगल ड्राइव में 15 जीबी की फ्री ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देती है।
2.Microsoft One Drive
OneDrive Microsoft की एक सर्विस है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिए ऑनलाइन डाटा बैकअप के लिए बनाया है इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Microsoft Outlook पर अकाउंट बनाना होगा आउटलुक अकाउंट बनाने के बाद वनड्राइव डाउनलोड करके उसमें लॉगइन करना है लॉगिन हो जाने के बाद आपको वनड्राइव में Free Cloud Storage और डाटा को सेव करने का जगह मिलता है ।
जहां पर आप ऑनलाइन अपनी फोटोस, डाक्यूमेंट्स वीडियो सब कुछ स्टोर करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। यह भी बहुत ही पॉपुलर है इसका इस्तेमाल ज्यादातर कंप्यूटर लैपटॉप में होता है माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस है। इसमें आपको 50 से ₹15 तक Free Cloud Storage करने की सुविधा मिल सकती है।
One drive में कितना Free Cloud Storage मिलता है ?
Microsoft onedrive service आपको 5GB कि फ्री ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज की सुविधा प्रदान करती है।
3.Dropbox-Cloud Storage Photo Backup
Dropbox भी एक बहुत बढ़िया ऑनलाइन डाटा स्टोर करने की सुविधा है यह ऑनलाइन बैकअप फाइल सेव रखने की बहुत ही सुरक्षित एप्लीकेशन है इसे आप कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे वेबसाइट के द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आप अपने फोटोस, वीडियोस, प्राइवेट डाटा अपलोड करके रख सकते हैं और किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास कुछ ऐसे ही लौटा दे से आप ऑनलाइन बैकअप बनाकर रखना चाहते हैं तो आप ड्रॉपबॉक्स को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपने डाटा को अपलोड करके रख सकते हैं इसमें आपका डाटा सुरक्षित पड़ा रहेगा और जरूरत पड़ने पर उसे आप डाउनलोड करके निकाल सकते हैं। इसमें आपको 3GB का Free Cloud Storage Service मिलता है।
4.JioCloud-Free Cloud Storage
जैसा कि आप नाम से जानते हैं जिओ क्लाउड जिओ की ऑनलाइन पर आउट सेवा है इसके अंतर्गत आपको ऑनलाइन अपने डेटा को सेव रखने के लिए फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता है जिसमें अपने फोटोस वीडियोस और फाइल्स को सेव करके ऑनलाइन रख सकते हैं।
यह बहुत ही सिक्योर और अच्छा क्लाउडेट है जिसके द्वारा हम अपने फोटो स्वीट कांटेक्ट टाटा सभी अपलोड करके रख सकते हैं और किसी के साथ शेयर भी आसानी से कर सकते हैं। पहली बार आपको जिओ क्लाउड में साइन इन करने पर 5GB Free Cloud Storage की सुविधा मिलती है यदि आप प्रमोशन करने पर 10GB और मिल जाती है यदि आप रेफरल करते हैं तो इसमें आपको 10GB फ्री डाटा मिल जाती है जिसमें आसानी से 25 जीबी डाटा हो जाता है।
5.100 GB Free Degoo Cloud Storage
फ्री क्लाउड स्टोरेज के मामले में 100GB Free Degoo सबसे आगे हैं किसी खास बात है कि यह सब जीबी तक फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा ऑफर करता है हालांकि यहां पर यूजर के लिए कुछ सीमाएं भी है।
जिन्हें जानना जरूरी है यूजर केवल एक ही डिवाइस से फाइल्स को अपलोड कर सकते हैं वैसे यह कुछ उन क्लाउड स्टोरेज में से एक है जो वर्ल्ड वाइड इंक्रिप्टेड फाइल स्टोरेज की सुविधा मुहैया कराता है।
इसके साथ यह गूगल साइन इन के जरिए Two Factor Authentication को सपोर्ट करता है यानी इससे अपनी फाइल को सिक्योर कर सकते हैं इसकी खासियत है कि यह पर फाइल साइज की कोई लिमिट नहीं है और फाइल्स को रिसीव करने के लिए दूसरे डेगू अकाउंट की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
इसे वेब एप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है इसमें 500 जीबी तक रेफरल बोनस की सुविधा भी है हालांकि फ्री वजन ऐड सपोर्टेड है और आपको 90 दिनों में एक बार जरूर ऑनलाइन करना होगा।
अगर इससे दौरान एक बार भी एक अकाउंट को लॉगिन नहीं करते हैं तो यह इनएक्टिवेट हो जाएगा इसमें 10GB प्रीमियम क्लाउड स्टोरेज की सुविधा है यह प्रीमियम और फ्री दोनों की वजन उपलब्ध है।
6.Mega Free Cloud Storage
यह भी यूज़फुल क्लाउड स्टोरेज सर्विस है इसमें 50 जीबी तक फ्री स्टोरेज की सुविधा मिलती है लेकिन 50gb की यह सुविधा केवल 3 दिनों के लिए मिलती है अगर स्टोरेज 15 जीबी तक पहुंच जाता है तो 20gb एक्स्ट्रा स्टोरेज डेक्सटॉप ऐप को डाउनलोड करने पर मिलेगा और 15 जीबी स्टोरेज मोबाइल ऐप के जरिए मिलेगा यह दोनों 180 दिनों के बाद एक्सपायर होता है।
रेप वाली स्कीम के तहत अगर आपका कोई फ्रेंड इस सर्विस को साइन अप करता है तो फिर आपको 10GB अध्यक्ष स्टोरेज की सुविधा मिलती है वैसे तो टेक्निकली फाइल सपोर्ट करने की सीमाएं नहीं है लेकिन यहां पर बैंडविथ की लिमिट है आप हर 6 घंटे में केवल 1GB डाटा या वोट कर सकते हैं।
इसका मतलब है कि आप 1GB तक की बड़ी फाइल्स को ही अपलोड कर पाएंगे।यहां पर फोटोस और भैंस को मोबाइल ऐप के जरिए डाउनलोड करने के बाद उसे डिस्टर्ब पर भी सेंड कर सकते हैं कंपनी का दावा है कि क्लाउड पर स्टोर की जाने वाली डाटा इंक्रिप्टेड होती है इसके तकरीबन 186 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर है यह न्यूजीलैंड वेस्ट कंपनी है।
7.Mediafire Free Cloud Storage
युद्ध के लिए मीडिया फायर भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है हालांकि यहां पर 10GB फ्री क्लाउड स्टोरेज की ही सुविधा मिलती है लेकिन आप मीडिया फायर के सोशल अकाउंट को चालू कर और दोस्तों के साथ रेप वाली स्कीम को शेयर कर 40gb तक अतरिक्त स्टोरेज हासिल कर सकते हैं। इसका फ्री वर्जन एंड सपोर्टेड है।
यहां पर यूजर को 40 दिन तक की बड़ी फाइल्स को अपलोड करने की सुविधा मिलती है इसका फाइल शेयरिंग ऑप्शन प्रभावी है और एक साथ मल्टीपल फाइल को अपलोड कर सकते हैं।
यहां पर यूजर इमेज वीडियो डाक्यूमेंट्स आदि को अपलोड कर सकते हैं इसका इस्तेमाल विंडोज के साथ एंड्रॉयड और हार्डवेयर जैसे प्लेटफार्म के लिए भी किया जा सकता है।
8.iDrive Online Backup
यह क्लाउड स्टोरेज इन यूजर के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है जो थोड़े पैसे खर्च कर सकते हैं इसमें multi-device बैकअप की सुविधा है यानी इसकी मदद से एक ही अकाउंट पर अपने सभी डिवाइस जैसे की पीसी में क्वाइल डिवाइस आदि का बैकअप ले सकते हैं यह कंटिन्यू फाइल्किंग फीचर से लैस है।
फाइल को यूजर ईमेल फेसबुक और ट्विटर के जरिए भी शेयर कर सकते हैं यहां पर किसी खास के 30 पुराने वर्जन तक का बैकअप क्लॉक उपलब्ध होता है फोटो बैकअप की बात करें इसमें फैसियल रिकॉग्निशन फीचर है इस फीचर की खासियत है कि यह ऑटोमेटिक अली सभी लिंक डिवाइस फोटोस को ऑर्गनाइज्ड कर देता है।
हालांकि इसके बेसिक वर्जन में यूजर को केवल 5 जीबी स्टोरेज की सुविधा मिलती है लेकिन यहां पर डाटा कभी एक्सपायर नहीं होगा अगर ज्यादा बैकअप चाहिए तो फिर आपको इससे प्रीमियम वजन की तरफ शुरू करना होगा।
9.pCloud Free Cloud Storage
यह एक ऑलराउंडर टाइप क्लाउड स्टोरेज है जहां यूजर को 10GB तक फ्री क्लाउड स्टोरेज बेहतर सिक्योरिटी टीचर के साथ कई अन्य प्रीमियम विकल्प मिलते हैं।
कुछ क्लाउड स्टोरेज सर्विस में ज्यादा स्टोरेज की सुविधा होती है लेकिन इसमें कुछ सीमाएं नहीं होती है जैसे स्टोरेज टेंपरेरी बेसिक पर मिलते हैं अगर यहां पर 10GB क्लाउड सूरज के लिए ना तो कोई सीमा है और ना ही कोई परेशानी होती है।
हालांकि यूजर यहां पर पूरा 10GB Data Storage हासिल करने के लिए कुछ अतिरिक्त पास करना होगा नहीं तो बेसिक प्लान में केवल 2GB Space मिलेगा यह Cloud Storage Service, Music TV Show और होम वीडियोज के लिहाज से उपयोगी हो सकता है इसमें in-built HD Media Player जैसे निकलती दिए गए हैं।
10.Sync.Com Secure Cloud Storage and File Sharing
सुविधा चाहते हैं तो यह एक विकल्प हो सकता है End to end Encryption से लैस है इसमें 5GB Free Cloud Storage की सुविधा मिलती है अगर इससे ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं तो प्रीमियम वर्जन से अपडेट करना होगा इसमें 500GB से 2GB तक का विकल्प मिलता है Free Version में File Limit की कोई सीमा नहीं है।
लेकिन Free Version में ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो फिर रेफरल सिस्टम को आजमा सकते हैं इसमें एक साइन अप पर 1GB तक Free Cloud Storage मिलती है इस तरह आप भी अभी तक फ्री स्टोरेज की सुविधा हासिल कर सकते हैं इसमें कुछ यूं ही चलते हैं जैसे कि एक ही फोल्डर के जरिए Multiple User कार्य कर सकते हैं Password Protection Notification और Expired Date जैसे कि सभी हैं।