WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BO ID क्या है डीमेट अकाउंट BO आईडी कैसे पता करें ?

यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको व्यू आईडी के बारे में पता होना चाहिए BO ID क्या है इसका उपयोग कैसे किया जाता है यह आपको जरूर पता होना चाहिए बीओ आई डी कैसे बनता है। BO Id के साथ-सथ हम क्लाइंट आईडी, कस्टमर नंबर और डीमेट अकाउंट नंबर के बारे में भी जानेंगे।

bo-id-kaise-nikale

BO ID यानी कि बेनिफिशियरी आईडेंटिफिकेशन नंबर BO Id, DP Id और CLinT ID को Combine करके बनाया जाता है यह 16 नंबर का का होता है इसे T-Pin जनरेट करने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है वो आईडी आपके डीमेट अकाउंट के प्रोफाइल सेक्शन में मिल जाती है।

BO ID क्या है

अगर बात करें BO id की तो BO आईडी, डीपी आईडी और कस्टमर क्लाइंट आईडी या डीमेट अकाउंट नंबर इन दोनों से मिलकर बना होता है। यह हर ट्रेडर्स के लिए अलग-अलग होता है अगर बात करें सीडीएसएल की तो उसका पहला 8 डिजिट डीपी आईडी होता है और उसमें से आठ नंबर क्लाइंट आईडी कहलाते हैं। इस तरह से अगर एनएसडीएल में बात करें तो एनएसडीएल में भी शुरुआत के आठ नंबर डीपी आईडी और लास्ट के आठ नंबर क्लाइंट आईडी कहीं जाती है।

तो इस तरह से डीपी आईडी और क्लाइंट आईडी को मिलकर BO ID बना होता है।

BO ID किस काम में आती है ?

बीओ आईडी TPin जनरेट करने के लिए उपयोग किया जाता है। जब भी हम शेयर मार्केट में स्टॉक को सेल करते हैं तो हमें सेल करने के लिए TPIN की आवश्यकता होती है और टिफिन जनरेट करने के लिए हमें बीओ आईडी की आवश्यकता होती है।

BO ID कैसे पता करें ?

इस जानकारी में हम जानेंगे बीओ आईडी कैसे पता करते हैं। आपको तो पता ही होगा ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है जहां से लोग अपना डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर स्टॉक को बाय ओर सेल करते हैं। स्टॉक मार्केट क्या है इसके बारे में हमने अपने बीच के जानकारी में बता दिया है तो आज की हमारी यह जानकारी है वह आईडी के ऊपर भी आईडी क्या है कैसे पता करते हैं चलिए जान लेते हैं।

Angel One में BO ID कैसे पता करें ?

चलिए Angel One में BO ID कैसे पता करें जान लेते हैं।

  • सबसे पहले एंजेल वन एप्लीकेशन ओपन करें ऊपर लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको सबसे ऊपर एंजेल वन के लोगों पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप एंजेल वन लोगों पर क्लिक करते हैं तो आपका प्रोफाइल सेक्शन खुल जाता है। उसके बाद आप देख सकते हैं आपके प्रोफाइल का पूरा जानकारी सामने आ जाती है।
  • पर्सनल डिटेल के बगल में आपको बैंक डिटेल मिल जाता है इसमें आपको बैंक अकाउंट नंबर डीपी आईडी सब देख सकते हैं।
  • इसमें आपका डीपी आईडी ही वो आईडी होता है तो हमने एंजेल वन एप्स के जरिए आईडी कैसे निकालते हैं जान लिया है।

Groww App में BO ID कैसे पता करें

  • सबसे पहले आपको ग्रो ओपन करना है उसमें अपना एक पंडाल कर ओपन कर लेना है।
  • एप्लीकेशन में ऊपर आप दाहिने तरफ देख सकते हैं आपका लोगों दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपका अकाउंट डिटेल पूरा सामने आ जाता है आपका नाम ही मेल आईडी मतलब आपके पूरी जानकारी सामने देख सकते हैं।
  • यहां पर आपको एक अकाउंट डिटेल पर क्लिक करना है।उसके बाद आपको यहां पर पर्सनल डिटेल और डेट ऑफ बर्थ नाम दिखाई दे रहा होगा।
  • यहां पर नीचे आप देख सकते हैं आपको भी BO ID मिल जाएगा।

Kite Zerodha App में BO ID कैसे निकाले

  • सबसे पहले आपको kite zerodha एप्लीकेशन ओपन करना है।
  • जीरोधा काईट एप ओपन होने के बाद नीचे आप दाहिने साइड में देख सकते हैं आपको अपनी आईडी दिख रही होगी उस पर क्लिक करना है।
  • आईडी पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके डिटेल का इंटरफेस आ जाएगा ऊपर आपको अपने फोटो के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको अपना डिटेल्स मिल जाता है उसमें आप नीचे भी बीओ आईडी देख सकते हैं।

Upstox में BO ID कैसे पता करें

  • सबसे पहले आपको आप स्टॉक्स ओपन करना है अपनी आईडी डालकर ओपन कर ले।
  • ओपन करने के बाद आपको ऊपर दाहिने साइड में एक आइकन दिख रहा होगा।
  • उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद मैं आपको माय अकाउंट के ऑप्शन पर जाना है।
  • जैसे ही आप माय अकाउंट के ऑप्शन पर जाते हैं आपके सामने आपके अकाउंट के पूरा डिटेल इंफॉर्मेशन आ जाती है।
  • जैसे आप नीचे जाते हैं तो आपको यहां पर डिटेल के अंदर सीडीएसएल 16 अंकों का नंबर मिल जाता है इसे ही BO ID कहा जाता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

1 thought on “BO ID क्या है डीमेट अकाउंट BO आईडी कैसे पता करें ?”

Leave a Comment