Home » टेक्नोलॉजी » Gmail Storage Check कैसे करें जीमेल में कितना जगह बचा है चेक करें?

Gmail Storage Check कैसे करें जीमेल में कितना जगह बचा है चेक करें?

Read More

फिर दोस्तों आज की इस जानकारी में मैं आप बताऊंगा Gmail storage को check कैसे किया जाता है। जैसा कि आपको पता ही होगा हर जीमेल पर 15 जीबी का storage प्रदान करता है।

जहां पर आप अपनी जरूरी डॉक्यूमेंट स वीडियो स्कोर सेव करके स्टोर कर सकते हैं। और स लोग जीमेल का इस्तेमाल तो करते हैं मोबाइल में अपने कांटेक्ट नंबर बैकअप इत्यादि जीमेल में बैकअप बनाया जाता है।

क्या आपको पता है कितना Gmail storage use किया है और कितना स्टोरी बचा हुआ है तो हमारी इस जानकारी को पूरा पड़े। इसमें हम आपको इस थे फर्स्ट बताएंगे आपके Account में कितना Cloud Stores Space बचा हुआ है।

Gmail Storage Check कैसे करें

Gmail से हम क्या क्या कर सकते

अगर आप कोई भी सोशल आईडी कैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम किसी भी आईडी को बनाते हैं, तो वहां पर आपको जीमेल डालना पड़ता है तो आप सिविल में गूगल की जीमेल आईडी को डाल सकते हैं, और आपको गूगल जाना है इसमें 15 जीबी का free Cloud storage मिल जाता है जहां पर अपने डाटा को आसानी से स्टोर कर सकते हैं।

Backup-अगर आप सोच रहे हैं कि मेरे फोन का बैकअप ऑटोमेटिक बनता रहै। जिसमें आपके फोटोस वीडियो डॉक्यूमेंट इत्यादि आपकी gmail storage में ऑटोमेटिक से होते रहे तो आप इसे जीमेल माध्यम से कर सकते हैं।

Whatsapp backup.- व्हाट्सएप में भी gmail का इस्तेमाल होता है, अगर आप चाहे तो आपके Whatsapp में बैकअप अपलोड होता रहे तो इसे अपने व्हाट्सएप पर कनेक्ट जरूर करें और बैकअप को इनेबल करें।

Unlock phone.– जीमेल आईडी से आप अपने मोबाइल फोन का लोकेशन भी चेक कर सकते हैं यदि आपका फोन lock हो गया है तो उसे आप सिविल माध्यम से Recover भी कर सकते हैं।

Find Reset phone– चोरी हो जाता है तो अपने gmail की मदद से अपने फोन डाटा को रिमूव कर सकते हैं और Find my phone की मदद से जीमेल आईडी लॉगइन करके फोन की लोकेशन को भी पता कर सकते हैं।

Gmail storage check कैसे करें?

GMAIL– अपनी जीमेल आईडी में बचे हुए स्टोरेज की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने जीमेल आईडी को लॉगिन करें। जहां पर आप देख पा रहे होंगे आपके जीमेल में कितना इस्तेमाल हुआ है कितना जगह बचा हुआ दिखाई देगा।

Gmail storage check

मोबाइल में जीमेल में कितना स्टोरी बचा है चेक करने के लिए Google Photos App को ओपन करें और ऊपर दिए गए Profile icon पर क्लिक करें, उसके बाद आप देख पाएंगे आपने Gmail Storage में कितना इस्तेमाल हुआ है और कितना बचा हुआ है दिखाई देगा।

Google Cloud storage space check

इसी तरह से टेक्नोलॉजी संबंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे इस वेबसाइट को बुकमार्क कर ले और सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

No tags for this post.
Share on:

4 thoughts on “Gmail Storage Check कैसे करें जीमेल में कितना जगह बचा है चेक करें?”

  1. आपने ये सुरुआती जीमेल users के लिए बहुत ही हेल्पफुल post शेयर की है. धन्यवाद..!!

    Reply

Leave a Comment