Phone Reset करने से पहले Contact Number Backup and Restore कैसे करें

फोन रिसेट करने से पहले Contact Number Backup लेना बहुत आवश्यक है। आज की जानकारी बहुत अच्छी होने वाली है। क्योंकि आप में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने फोन को रिसेट करना चाह रहे हो लेकिन Reset करने के बाद एक प्रॉब्लम सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। वह उनके जो फोन नंबर है यानी कि जो कांटेक्ट नंबर होते हैं। वह डिलीट हो जाते हैं तो इस जानकारी में हम पूरी तरह से जानेंगे कांटेक्ट नंबर का बैकअप कैसे लिया जाता है फोन रिसेट करने से पहले।

Phone-Contact-Number-Backup-kaise-banaye

यदि आप Phone Contact Number को फोन के स्टोरेज में सेव करते हैं तो यदि आप फोन को रिसेट कर देते हैं। आपका पूरा नंबर डिलीट हो जाता है। यानी कि वह दोबारा आपको नहीं मिलता है। तो ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए फोन नंबर्स का बैकअप जरूर ले लेना चाहिए। अपने फोन में सेव की गई नंबर्स का बैकअप किस तरह से लेना है चलिए हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

किसी भी फोन में लोगों का सबसे जरूरी डेटा होता है कांटेक्ट नंबर और फोटोस और पर्सनल डाक्यूमेंट्स लेकिन मैं आपको यहां पर सिर्फ कांटेक्ट नंबर्स का बैकअप लेने के बारे में बताऊंगा। फोटोस और पर्सनल डॉक्यूमेंट का बैकअप कैसे लिया जाता है।

उसके बारे में हम अगली जानकारी में जानेंगे। साथ हम अपने अगले जानकारी में जाने के अपने कांटेक्ट नंबर, फोटोस का बैकअप ऑटोमेटिक सेटअप कैसे किया जाता है। जैसे कि आपके फोन के फोटोस और कांटेक्ट नंबर का बैकअप करने की जरूरत नहीं होती यह ऑटोमेटेकली आपके ईमेल आईडी में होता रहता है।

Mobile में Contact Number Backup बनाए

मोबाइल में सेव अपने कांटेक्ट नंबर्स का बैकअप बनाने के लिए आपके पास जीमेल का होना बहुत जरूरी है। आप अपने जीवन में सभी कांटेक्ट का बैकअप बहुत आसानी से ले सकते हैं। यह प्रक्रिया करने में आपको ज्यादा से ज्यादा 1 मिनट लग सकता है।

यदि आपके सभी कांटेक्ट नंबर 1 मिनट में बैकअप बन जाते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होती है। वह फोन को पूरी तरह से फॉर्मेट करें कुछ भी कर दे यह आपके कांटेक्ट नंबर आपके जीमेल में बैकअप बन जाते हैं। और आप इन कांटेक्ट नंबर को कहीं भी किसी भी फोन में अपने जीमेल को लॉगइन करके देख सकते हैं या निकाल सकते हैं।

फोन में सभी कांटेक्ट का बैकअप बनाने के कई तरीके हैं। जिनमें से आप दो तरीके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें पहला है लोकल बैकअप होता है और दूसरा है क्लाउड बैकअप होता है।

Local Backup

लोकल बैकअप यानी कि आप फोन के कांटेक्ट नंबर्स का बैकअप आप किसी स्टोरेज डिवाइस जैसे कंप्यूटर लैपटॉप या किसी अन्य अदर फोन में लिया जाता है। इस तरह के कांटेक्ट के बैकअप को आप Storage (Internal Memory) Backup, Email Backup, PDF format backup या .vcf file में लिया जा सकता है।

Cloud Backup

क्लाउड बैकअप यानी कि आपके फोन के कांटेक्ट नंबर का बैकअप ऑनलाइन यानी कि जीमेल या आउटलुक मेल या किसी भी ई-मेल में लिया जाता है। कांटेक्ट नंबर का बैकअप ई-मेल में लेना ही उचित माना जाता है।

किसी भी फोन Contact Number का Backup कैसे बनाए

Step.1 सबसे पहले आपको Phone Contact Number Backup App Download करना है। डाउनलोड करने के नीचे दिए गए लिंक क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Contact Backup App

Step.2 डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें। ओपन करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाई गई इमेज अनुसार इंटरफ़ेस दिखाई देगा। जहां पर आप को Backup का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर देना है।

Phone-Contact-backup-app

Step.3 जैसे ही बैकअप वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। बैकअप करने के सभी ऑप्शन आपके सामने आ जाते हैं। बैकअप को आप ई-मेल द्वारा भेजना चाहते हैं तो ईमेल पर क्लिक करें और यदि आप मेमोरी कार्ड में रखना चाहते हैं। तो डिवाइस मेमोरी के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। और बैकअप को किस फॉर्मेट में सेव करके रखना चाहते हैं। फॉर्मेट सिलेक्ट कर ले उसके बाद नीचे दिए गए बैकअप वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Take-your-Phone-contact-backup

Step.4 जैसे ही आप बैकअप वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। स्टोरेज परमीशन allow करने का ऑप्शन आएगा उसे एलाऊ कर देना है जिसके बाद आपके कांटेक्ट का बैकअप होने लगेगा।

complete-your-phone-number-backup

Step.5 कांटेक्ट बैकअप कंप्लीट होने के बाद उसका बैकअप आप देख सकते हैं, और इस बैकअप को कहीं भी स्टोर करके रख सकते हैं। आगे हम जानेंगे बैकअप को रिस्टोर कैसे किया जाता है।

.Vcf File Contact Backup Restore कैसे करें

यदि आपने ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके बैकअप बना लिया है। तो चलिए हम जान लेते हुए बैकअप को फोन में रिस्टोर कैसे करें यानी कि सभी नंबर्स का दोबारा फोन में कैसे प्राप्त करें।

  1. Contact number backup Restore करने के लिए फिर से आपको वही एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। और ओपन करना है।
  2. उसके बाद नीचे दिए गए बैकअप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको बैकअप फाइल सिलेक्ट करना है जहां पर भी अपने बैकअप फाइल को रखा है। उस सिलेक्ट कर ले।
  4. और रिस्टोर वाले बटन पर क्लिक कर दें जिसके बाद आपका पूरा कांटेक्ट नंबर दोबारा रिस्टोर हो जाता है।

Gmail में Contacts Backup कैसे करें

गूगल अकाउंट यानी कि जीमेल अकाउंट पर कांटेक्ट का बैकअप लेना बहुत ही उचित माना जाता है। क्योंकि स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए जीमेल अकाउंट के द्वारा ही करते हैं। तो यदि आप सोच रहे हैं आप जो भी नंबर सेव करें वह ऑटोमेटिक जीमेल अकाउंट में सेव होता रहे तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं।

Step.1 सबसे पहले आपको अपने जीमेल मोबाइल सेटिंग में जाना है। मोबाइल सेटिंग में आपको गूगल का एक ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है।

phone-Google-services

Step.2 गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आगे आपको बैकअप का एक ऑप्शन मिलता है, उस पर क्लिक करना है।

Google-Backup-settings

Step.3 जैसे या बैकअप वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने बैकअप का सभी ऑप्शन दिखाई देगा नीचे दिए गए गूगल अकाउंट टाटा के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Google-Account-Data-backup

Step.4 गूगल अकाउंट डेटा के अंदर आपको कांटेक्ट का एक ऑप्शन मिलता है इस ऑप्शन को आपको इनेबल करके रखना है।

Google-Contact-Backup-and-Synchronised

Step.5 अब आप जो भी नंबर अपने कांटेक्ट मैं सेव करेंगे वह सीमेंट द्वारा बैकअप होता रहेगा।

तो इस तरह से आप Phone Contact Number Backup Gmail Account में बना सकते हैं चलिए अब जान लेते हैं आपके कांटेक्ट नंबर का बैकअप हो रहा है या नहीं इसके बारे में।

Gmail में Contact Numbers बैकअप हो गया है कैसे पता करें?

यदि आपको कंफर्म करना है आपका सभी कांटेक्ट नंबर जीमेल में वह कब बन गया है। तो उसके लिए आपको जीमेल के कांटेक्ट वेब लिंक पर जाना होता है तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं। आपके जीमेल में कितने कांटेक्ट का बैकअप बना हुआ है यानी कि आपके इसी महीने कितना नंबर सेव है उन सभी के बारे में कैसे निकाले।

  1. तो सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाना है जोकि जीमेल का कांटेक्ट नंबर का लिंक है।
  2. यहां पर पर आपको अपना ईमेल आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है। जिसे ईमेल आईडी में आपका कांटेक्ट बैकअप है। उसे आप यहां पर इंटर करें और लॉगिन करें।
  3. ईमेल आईडी लॉगिन होने के बाद आप देख सकते हैं। आपके ईमेल में कितने कांटेक्ट नंबर का बैकअप है। सब लिस्ट मिल जाती है।

Mi Redmi में Phone Contact Number Backup कैसे ले

एमआई रेडमी मोबाइल में सेव सभी कांटेक्ट का बैकअप बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आपको अपने कांटेक्ट ऐप को ओपन करना है। जहां पर आप देख सकते हैं आपके कांटेक्ट यानी कि आपके मोबाइल में कितने कांटेक्ट नंबर है, सब की लिस्ट मिल जाती है।
  2. ऊपर आपको 3dot में जाना है जहां पर आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलता है। सेटिंग में जाना होगा।
  3. सेटिंग में आपको Import and Export का ऑप्शन मिलता है उस पर जाना है।
  4. जहां पर आपको Export To Storage का ऑप्शन मिल जाता है आपको इस पर क्लिक कर देना है। अब जैसे ही आप इसे Export करते हैं। आपके सभी कांटेक्ट नंबर का बैकअप आपके लोकल बैकअप यानी इंटरनल स्टोरेज में बन जाता है।

आप या सभी Contact Number Backup को एक अलग ही फॉर्मेट में सेब होता है। इसे आप कहीं भी रख सकते हैं। इसे मोबाइल या कंप्यूटर के स्टोरेज में या किसी अन्य फोन के स्टोरेज में। तो आपने अपने फोन के सभी कांटेक्ट नंबर्स का लोकल बैकअप बना लिया है।

फोन कांटेक्ट नंबर बैकअप को रिस्टोर कैसे करें

Phone Contact Number Backup and Restore करना बहुत आसान है। यदि आपने अपने फोन कॉन्टैक्ट्स का पूरा बैकअप लोकल बैकअप ले लिया है तो यह आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज में .vcf फाइल बनकर सेव होता है। अब हमें इस फाइल को import कर लेना है Import कैसे करते हैं चलिए जान लेते हैं।

  1. सबसे पहले आपने फोन Contact App को ओपन करें जहां पर 3 डॉट देख सकते हैं उसपर क्लिक करके सेटिंग में जाना है।
  2. सेटिंग में आपको Import and Export का ऑप्शन मिलता है। उस पर क्लिक करना है।
  3. जिसके बाद आपको इंपोर्ट के ऑप्शन पर जाना होता है। इंपोर्ट के ऑप्शन में आपको Import From Local यानी कि Internal Memory पर क्लिक करना है।
  4. जिसके बाद अपने .vcf से फाइल को सेलेक्ट कर लेना है और ओके पर क्लिक कर देना है।
  5. इसके बाद आपके सभी कांटेक्ट नंबर भी सी फाइल से आपके फोन में आ जाता है।

तो आज की ही जानकारी में हमने Contact Number Backup कैसे बनाते हैं। इसके बारे में जाना। साथ ही बैकअप को फोन में रिस्टोर कैसे किया जाता है। इसके बारे में भी जाना। यदि आपको ही जानकारी संबंधित किसी भी तरह का सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment