WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Axis Bank Credit Card Pin Generate कैसे करें

Axis bank Credit Card Pin Generate– Hello welcome to Hindihelp4u आज की इस जानकारी में हम जानेंगे की Axis Bank Credit Card ATM Pin Generate कैसे करते है। Axis Bank Credit card Generate करना बहुत आसान है।

Axis-Bank-Credit-Card-Pin-Generate-kaise-kare

लेकिन यदि आप सर्च कर रहे हैं कि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पिन कैसे जनरेट करते हैं। और कैसे जनरेट करें तो आप इसमें बहुत राइट पेज पर हैं जहां आपको Step By Step Guide किया जाएगा कि Axis bank Credit card ATM pin Generate कैसे किया जाता है।

यदि आपके पास Axis Bank Account है और आप उसके लिए Credit card Apply किए हैं। और आपके पास क्रेडिट कार्ड आ गया है तो पहले उसमें आपको New Pin Generate करना होता है। बिना पिन जनरेट किए आप Axis Bank Credit Card को यूज नहीं कर पाएंगे।

Axis Bank Credit Card Pin Generate कैसे करें

तो आज की जानकारी मैं हम आपको बताने वाले हैं। एक्सिस बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए एटीएम पिन जनरेट कैसे करते हैं।

Axis bank mobile app download कैसे करें।

Axis Bank की Official Mobile Application Axis Mobile जिसमें आपको 100 से भी ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।यदि आप एक एक्सिस बैंक में अकाउंट है। तो आपको अपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए Axis Mobile Application जरूर करना होता है।

Through SMS– एक ऐसे में जरा आप एक्सिस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से MBANK लिखकर 5676782 पर मैसेज करना है। जिसके बाद आपके नंबर पर एक्सिस मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का लिंक आ जाता है। इस पर क्लिक करके आप आसानी से इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Missed Call- आप एक मिस कॉल करके भी एक्स मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। मिस कॉल करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से 84229 92272 पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना है इसके बाद आपके नंबर पर एसएमएस द्वारा Axis Mobile App Download का लिंक प्राप्त हो जाता है।

Google Play Store– यदि आप एक एंड्राइड मोबाइल यूजर है। तो आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर जरूर दिया होगा गूगल प्ले स्टोर मैं जाकर Axis Mobile App Search करके आप वहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Apple Store– यदि आप एक एप्पल यानी कि आई ओ एस यूजर है तो आईएस मोबाइल में आपको एप्पल स्टोर जरूर दिया होगा जहां पर आप को सर्च करके Official Axis Mobile Application आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

4 तरीके Axis bank Pin बनाने के लिए

Axis bank Credit card pin Generate करने के कई Method है आप 4 तरीके से एक्सिस बैंक के पिन जनरेट कर सकते हैं जो आपको नीचे बताने वाले हैं।

  • By calling customer care
  • Axis bank mobile app
  • By visit Axis bank ATM
  • Internet Banking

1.Axis Credit card Pin Generate by Calling Customer care Mobile Banking (IVR)

यह तरीका है मोबाइल बैंकिंग का इस तरीके से आप कस्टमर केयर नंबर को कॉल करके एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग के इस तरीके से आपको एक्सिस बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है। और ivr ऑप्शन को फॉलो करना है इसमें एटीएम पिन न्यू एटीएम पिन जनरेट करने का ऑप्शन आपको मिल जाता है।

Step.1 इस तरीके से आप Axis Bank Customer Care पर Call करके और IVR Option को Follow करना है। जिसके बाद आप अपने Credit Card के लिए Pin बना सकते है।

Step.2 सबसे पहले आपको Axis Bank Tollfree Number पर call करना है (18604195555/18605005555)

Step.3 Call करने के बाद आपको Option 1 ATM Pin Related quary उसके बाद Option 2 Select करना है जिसमें Debit And axis bank Credit Card Pin Generate करने का Option आता है। और फिर Genrate Credit Card pin के option पर जाना है।

Step.4 अब उसके बाद आपसे आपका Axis Bank Credit Card Number,Expiry Date,Register Mobile Number पूछा जाएगा। जिसके आपको Enter कर देना है।

Step.5 अपने Credit Card का सही Details Enter करने के बाद अब आपके Register Mobile Number पर One Time password (OTP) आता है।

Step.6 One Time Password को Enter करे उसके बाद आपको Credit Card New पिन बनाने के लिए बोला जाएगा, जिसमें आपको अपने Credit Card के लिए Pin Enter करके बना सकते है।

इसी तरह से आपने घर बैठे Axis bank Credit Card Pin बना लिया है। यदि आपको ये जानकारी समझ में ना आयी हो तो आप दूसरे तरिके को Follow करके New Axis Bank Pin Generate कर सकते है।

2.Axis bank Credit Card Pin Generate By Mobile App

यदि आप Axis Bank Mobile Application का इस्तेमाल करते हैं। तो इस तरीके से भी आप अपने Axis Bank credit Card Pin Generate कर सकते हैं l

इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक्सिस बैंक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है और उसमें अपने बैंक के Account information Enter karke Active कर देना।

जिसमें आपको Credit Card Pin Generate करने का ऑप्शन मिल जाता है और आप वहां से आसानी से अपने Axis bank Credit Card Pin Generate कर सकते हैं।

 Step.1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Axis Bank Mobile App Open करना है। और अपना Mpin Enter करके login कर लेंना है।

Step.2 अब आपको Left Drop Down Menu पर जाना है। जहां पर आपको Services and Support के Option पर Click करना है।

Step.3 Service and Support के अंदर आपको Generate And Set Pin के Option पर जाना है। जहां पर आपको अपना Credit Card Select कर लेना है।

Step.4 Create New Pin पर जाना है। register मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है। oTP को Enter करने के बाद आप एक न्यू पिन बना पाएंगे।

3.ATM Se Axis Credit card Pin Generate

यदि आपके नजदीक में कोई Axis bank ATM है तो बहुत ही सिंपल और आसान तरीका है। अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए New pin Generate करने के लिए इसके लिए आपको अपने Nearest Axis ATM पर जाना है और क्रेडिट कार्ड को इंटर करके अपने मोबाइल में ओटीपी के द्वारा नया पिन जनरेट कर देना है।

Step.1 सबसे पहले आपको नजदीकी एटीएम पर जाना है ATM Branch जाने के बाद आपको अपने Credit Card को एटीएम में Insert करना है।

Step.2 अपने Axis Bank Credit Card को ATM में Insert करने के बाद Set Pin के ऑप्शन पर जाना है जहां पर आप को Generate OTP Option मिलेगा।

Step.3 जब आप अपने क्रेडिट कार्ड को एटीएम मशीन में डालते हैं तो आपको वहां पर अपना Details Verification करना होता है। जैसे Date of Birth कार्ड की Expired date and Register Mobile Verify करना होता है। जिसके बाद आपके Axis Bank Register Mobile Number पर एक ओटीपी भेजा जाता है।

Step.4 ओटीपी को इंटर करने के बाद आपको न्यू एटीएम पिन जनरेट करने का ऑप्शन मिल जाता है जहां पर आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिए नया पिन जनरेट कर सकते हैं।

Step.5 पिन जनरेट करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है जैसे ही आपका क्रेडिट कार्ड पिन सबमिट हो जाता है आपके मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज आ जाता है आपने सक्सेसफुल नहीं अब  New Card का पिन जनरेट कर लिया है।

 4.Axis Credit card Pin Generate By Internet Banking

यदि आप Axis Bank internet Banking का इस्तेमाल करते हैं। तो एबी बहुत ही आसान तरीका आपको अपने internet Banking user id को login करना है। और एक्सिस बैंक ATM credit card ऑप्शन पर जाना है। जिसमें आपको generate credit card pin करके new pin Generate कर देना है।

Step.1 सबसे पहले आपको सबसे पहले आपको Axis Bank की Official Website पर Visit करना है।

Step.2 Axis बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने Internet Banking Username Password को डालकर Login कर लेना है।

Step.3 आपका इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन होने के बाद आपको अकाउंट सेक्शन में My Credit Card पर जाना है।

Step.4 My Credit Card में आपको More Service का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको Credit Card Pin Change का ऑप्शन मिलेगा।

Step.5 अब आप यहां अपने क्रेडिट कार्ड के लिए नया पिन इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है जिसके बाद Netsecure Code Generate होता है।

Step.6 और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है। ओटीपी को आप यहां इंटर करने के बाद कंफर्म पर क्लिक कर देना है।

Step.7 कंफर्म हो जाने के बाद आपका Axis Bank Credit Card Pin Internet Banking द्वारा Generate हो जाता है।

Axis Bank ATM Pin Change कैसे करें

यदि आपने पहले से एक्सिस बैंक का Debit card या Credit Card यूज कर रहे हैं। और उसका पासवर्ड भूल पासवर्ड यानी कि एटीएम पिन भूल गए हैं तो हमने इसे जानकारी में बताया था। Axis Bank Atm pin को कैसे बदलें हम आपको यहां पर उसका लिंक दे देंगे जिस पर आप जाकर दे गए स्टेप फॉलो करके अपने एक्सिस बैंक एटीएम का पिन बदल सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों हमने post में Axis Bank credit Card Pin Generate करने के बारे में बताया है आशा करता हूं कि आप लोग को यह जानकारी समझ में आई हो यदि आपको इस जानकारी से रिलेटेड कुछ पूछना है या कुछ सवाल करना है तो आप हमसे डायरेक्टली कमेंट करके पूछ सकते हैं। और ऐसी जानकारी को प्राप्त करने के लिए ब्लॉक को सब्सक्राइब करें और फेसबुक ट्विटर पर hindihelp4u को जरूर फॉलो करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment