WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Axis Bank UPI id कैसे बनाए (Create Axis UPI Id )

Create Axis bank UPI Id -एक्सिस बैंक ग्राहकों के लिए आज हम इस जानकारी में बताने वाले हैं। Axis bank upi id Generate कैसे करते हैं। और यूपीआई आईडी द्वारा Money Transfer कैसे करते हैं।

एक्सिस बैंक भारत की प्राइवेट बैंकों में सबसे अच्छी बैंक में से एक है और एक्सिस बैंक का न्यू यूजर्स के लिए Officially mobile application launch कर दिया है। उसके द्वारा आप घर बैठे ही Payments, Bank Account Manage, Loan account Manage बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

create-Axis-bank-upi-id

Axis bank अपने मोबाइल app में UPI Id generate करने का भी ऑप्शन दे दिया है। जिसमें आप अपने बैंक के लिए एक यूपीआई आईडी जनरेट करके Bill payment mobile recharge etc. आसानी से कर सकते हैं।

इस जानकारी में अब आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताएंगे कि कैसे हम यूपीआई आईडी को बनाएं और कैसे यूपीआई आईडी से पेमेंट करें।

Axis Bank Upi Id कैसे बनाए पूरी जानकरी

एक्सिस बैंक यूपीआई आईडी बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

  • Axis pay upi app बनाने के लिए हमारे पास एक्सिस बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • Axis Bank upi app आपके मोबाइल में इंस्टॉल होना चाहिए।
  • आपके पास Axis Debit card जरूर होना चाहिए।

यदि आपके पास ऊपर बताए गए तीनों ऑप्शन है तो आप Axis Bank UPI आसानी से Generate कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं Axis Bank upi id कैसे बनाते हैं।

1.Bhim Axis Pay App से Upi/Vpa id बनाए।

Step.1 Axis pay app के द्वारा यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसे अपने मोबाइल में Google play store से डाउनलोड कर लेना है। या आप हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Bhim Axis pay app

Step.2 Bhim Axis pay upi app download होने के बाद इसको ओपन करें। अपना मोबाइल नंबर सिलेक्ट करना है। जो आपने अपने एक्सिस बैंक में रजिस्टर करवाया है। उसी नंबर को सिलेक्ट करें जिसके बाद उस Register Mobile Number पर OTP आएगा जो Automatically verify हो जाएगा।

Step.3 मोबाइल verify होने के बाद अब आपको अपना प्रोफाइल name और 6 अंकों का passcode बनाना है।

Step.4 अपने बैंक अकाउंट को सिलेक्ट कर लेना है जिसके बाद अपने Debit card ka Details enter करके Upi id generate कर लेना है।

Step.5 upi id generate होने के बाद आपको यूपीआई पिन बनाना होता है। जब भी आपको ही लेनदेन करेंगे तो आपको इसे यूपीआई पिन की जरूरत पड़ेगी।

ऊपर दिए गए Step को follow करने के बाद आपका यूपीआई आईडी और पिन बन जाता है एक और तरीका है एक्सिस बैंक यूपीआई आईडी बनाने का उसके बारे में हम नीचे जानेंगे।

 2.Axis Mobile App में UPI ID बनाए।

Step.1 Download and Install Axis mobile app– बैंक यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक्सिस मोबाइल एप इंस्टॉल कर लेना है।

Axis mobile app download और इंस्टॉल करने के लिए आप हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Axis Mobile

Step.2 Active Axis Bank in Axis Mobile app-यदि आपने Axis Mobile app अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लिया है तो आगे आपकोो अपने एक्सिस बैंक के अकाउंट को इसमें एक्टिवेट करना है।

एक्सिस बैंक अकाउंट में मोबाइल फोन में एक्टिवेट करने के लिए आप हमारी पिछले जानकारी को पढ़ सकते हैं जिसमें अपने Step by step Axis Bank account को Activation के बारे में बताया है।

यदि आपने Axis Bank account अपने मोबाइल में एक्टिवेट कर लिया है तो नीचे दिए गए Step को follow करना है।

Step.3 Go to UPI option-एक्सिस मोबाइल ऐप ओपन करकेे अपना Mpin Enter करके Logim करना है उसके बाद आपको यूपीआई का ऑप्शन मिल जाताा है आपको उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद नीचे दिए गए इस 3 Option मिलता है जिसे आपको पूरा करना है।

Axis-upi-id-banaye
  1. Add bank account-यहां पर आपको अपना Bank account सिलेक्ट कर लेना है।
  2. Create upi id-Next step में आपको अपना डेबिट कार्ड डिटेल Enter करके UPI id बनाना है।
  3. Set upi pin-यूपीआई आईडी बनाने के बाद आपको upi pin बना लेना है जो पैसे का लेन देन करने के लिए यूपीआई पिन की जरूरत पड़ती है।

Axis UPI id Payments कैसे करे

यदि आपने Axis bank upi id बना लिया है तो अब पेमेंट करने के बारे में जानना होगा दोस्तों यूपीआई आईडी से पेमेंट करना बहुत आसान है

इसके लिए आपको बस जिस अकाउंट में ट्रांसफर करना है उसका यूपीआई आईडी पता होना चाहिए यदि यूपीआई आईडी नहीं है Account number, ifsc code और नाम डिटेल पता होना चाहिए यूपीआई आईडी द्वारा पैसा ट्रांसफर करने के लिए आप हमारी नेस्ट जानकारी को पढ़ सकते हैं जिसमें अपने इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

Axis Bank Debit card Pin Change कैसे करें।

यदि आप अपने Axis Debit card Pin को change करना चाहते हैं। तो हमने इसके बारे में भी बिजली जानकारी में बताया है। आप अपने Axis Bank Debit card pin change आसानी से कर सकते हैं।

Axis bank Credit card pin change कैसे करें

अन्तिम शब्द

आशा करता हूं कि आप आपको हमारी यह बताई गई जानकारी समझ में आ गई हो। Axis bank upi id Generate करने के बारे में हमने आपको पूरा Step बताया है यदि आपको कुछ जानकारी से Related कुछ पूछना है तो हमें कमेंट करके सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment