Home » ऐप्स और गेमटेक्नोलॉजी » Website के लिए Free Android App कैसे कमाये जाने पूरा प्रोसेस?

Website के लिए Free Android App कैसे कमाये जाने पूरा प्रोसेस?

Hello friends hindihelp4u में आपका स्वागत है. I hope all you well, क्या आपको पता है आप free Android App बना सकते है. जी हां free में बना भी सकते है। और दोस्तों को share भी कर सजते है। और तो और उससे आप 10$ Daily काम सकते है।

Free android apps kaise banaye 1
Free android apps kaise banaye

दोस्तों आजकल Free में Mobile Application बनाने के लिए आपको सबसे पहले Programming आना बहुत जरूरी इसके बिना आप Mobile Application नहीं बना सकते है।

लेकिन क्या आप लोगों के पास इतना टाइम है, की पहले आप लोग Programming सीखें और उसके बाद आप फ्री Mobile Application बनाएं , तो मेरा जबाब है ना ,वो अगर आप एक Professional Mobile Developer Application बनना चाहते है।

तो आपको Programming सीखना बहुत जरूरी है लेकिन हम यहाँ पर बात कर रहे है उन लोगो की जो बिना Processes सीखे कैसे Android Mobile Application बना सकते है।

तो दोस्तों मैं आपको बताने जा रहा हूँ एक ऐसी Website के बारे में जहा पर आप Android Application बनाकर और उस Programming पर Google Admob के जरिये Ads लगाकर आप Daily 10$ कमा सकते है और उस Website का नाम है ‘Appgyser.com ‘जी हाँ इस Website पर आप Redimate Application बना सकते है।

और इसे Free में Published भी कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरीके की Programming सिखने की जरूरत नहीं है। Appgyser के द्वरा app बनाने के लिए नीचे के Steps Follow करें।

Read more..

Create a free Android Mobile application Free Android app कैसे बनाये

1-सबसे पहके App “Appsgeyser” पर jaye Ab “Create Now!” पर click करें.

2. इस site पर जाने के बाद आपको एक ऐसी window मिलेगी.

3. अब आपको “website” option par Click karna hai.

4. जब आप website option पर click करेंगे to आपकी एक or new window open hogi jaha apako apni website ka URL देना होगा।

5. अपनी website ka URL देने के बाद aapko apni app ka name dena hoga. jaise ki man lo www.hindihelp4u.com के लिए अगर ऐप बनाया जाए तो इसका नाम इस तरह से आप दे सकते हैं – “Hindihelp4u” या “Hhelpblog” या “HH4u”.

6. अपनी application का name chose करने के बाद अब bari आती है app का description देने की। app ka description में आप अपनी website के बाव में लिखे की आपकी website kis par बनाये गए है or visitors को यहां क्या मिल सकता है।

7. डिस्क्रिप्शन देंने के बाद अब आपके 2 विकल्प मिलेंगे जिसमे से एक “Default icon” or एक “custom icon” का होता है अब आप “कस्टम आइकन” पर क्लिक करें और अपने ऐप के लिए कोई आइकन अपलोड करें। icon aap 512×512 size का बनाकर अपलोड करें।

8. अब Final Stap “Create App” पर क्लिक करें या प्रोसेस होन दे।

9. अब आपको Appsgeyser पर अपनी आईडी बनानी होगी या फिर आप अपने फेसबुक अकाउंट से भी लॉग इन करें। हां, आप ईमेल आईडी से रजिस्टर कैसे करें या फेसबुक से लॉगइन कैसे करें।

10. “ENJOY”!!! आपकी फ्री ऐप बैन हो चुकी है अब आप इसे डाउनलोड करें पर क्लिक करें अपनी डिवाइस में इंस्टॉल करें उपयोग करें।

तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Free Android app बना सकते हैं, अगर आपको ये आपके द्वारा बनाया हुआ ऐप पसंद आए तो आप इसे प्ले स्टोर पर भी पब्लिश कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

मुझे उम्मीद है कि आपको ये हमारा article ” free Android app कैसे बनाये” पसंद आई हो. हमे comment करके अपना Feedback जरूर दे।

दोस्तो यह ट्रिक है, आर्टिकल से आप अपनी ब्लॉगसाइट के लिए फ्री ऐप बना सकते हैं। अगर आपने फ्री ऐप बनाने से पहले कोई सवाल पूछा है तो कृपया हमें कमेंट करें।

Share on:

Leave a Comment