WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » बैंकिंग » Credit Card में Minimum Due amount क्या है इसका मतलब क्या है?

Credit Card में Minimum Due amount क्या है इसका मतलब क्या है?

क्रेडिट कार्ड में Minimum Due amount क्या होता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि Credit Card में मिनिमम अमाउंट क्या होता है तो आज की जानकारी में इसके बारे में आपको पूरी डिटेल में बताने वाले हैं। बहुत से लोग हैं जो Credit Card का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें मिनिमम ड्यू अमाउंट के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है।

तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इस जानकारी में हम पूरी जानकारी बताएंगे बस आपको इस जानकारी को पूरा ध्यान से पढ़ना है।

Credit Card Total Due Ammount और Minimam Due Ammount क्या है?

क्रेडिट कार्ड में जब भी आप कोई पेमेंट करते हैं तो उसका बिल बाद में बनकर आता है। जिसमे क्रेडिट कार्ड द्वारा किए गए टोटल अमाउंट का बिल होता है और साथ ही मिनिमम ड्यू अमाउंट भी ऑप्शन दिया होता है। तो क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करते समय आपको ध्यान देना है फुल पेमेंट या मिनिमम ड्यू अमाउंट पेमेंट के बारे में करना है और क्रेडिट कार्ड का मिनिमम ड्यू पेमेंट कब कैसे करना है।

मान लेते हैं आपने 1 महीने शॉपिंग की और आपके कार्ड का बिल 20,000 आता है जैसा कि आपने 20,000 की शॉपिंग की होगी तो आपका बिल ₹20,000 आएगा तो उसमें ₹20,000 आपका Total Bill Ammount हो जाता है जो आपको Credit card bill Genrate होने के 20 दिन के अंदर में भरना है उसके साथ ही आपको नीचे Minimum Due Payment 400 या 500 या 600 ऐसे कुछ करके आता है तो यह Total Bill and minimum due bill अलग-अलग होती है।

Minimum due Amount क्या है?

तो यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का टोटल पेमेंट कर देते हैं तो यहां पर आपको कोई भी चार्ज और इंटरेस्ट नहीं देना होता है। लेकिन वही यदि आप Credit Card bill को उसके Due date के अंदर तक पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो आपको इंटरेस्ट यानी कि ब्याज देना पड़ जाता है। और ब्याज के तौर पर आपको कई अलग-अलग चार्ज लगाए जाते हैं।

तो इन सभी ब्याज के चार्ज से बचने के लिए आप Minimum Due Amount Pay कर सकते हैं। जिसके बाद आपको कैट कार्ड पर कोई भी इंटरेस्ट चार्ज नहीं देना पड़ेगा। तो आपको Credit Card में Late Payment पर अलग-अलग तरह के चार्ज से बचने के लिए आपके कार्ड का मिनिमम अमाउंट पेमेंट पर कर सकते हैं, जिससे आपके क्रेडिट कार्ड द्वारा सिविल स्कोर पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है आपका सिबिल स्कोर कम नहीं होगा।

कुल मिलाकर Minimum Due Amount Payment करने पर फायदा यही है कि आपको कोई भी Penalty Charge नहीं देना होता है और आपके Credit Score बना रहता है। क्रेडिट स्कोर पर कोई भी इफेक्ट नहीं पड़ता है।

तो यदि आपके पास अपने बिल का टोटल अमाउंट पर करने के लिए पैसा नहीं है तो आप मिनिमम ड्यू अमाउंट पेमेंट कर सकते हैं।

आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छे से समझ में आ गई हो Credit Card में Minimum Due Amount क्या होता है और Total Due Amount क्या होता है मिनिमम अमाउंट करने के फायदे क्या है, इसके बारे में इस जानकारी में आपको पता चल गया होगा। इस जानकारी से संबंधित किसी भी तरह की सहायता के लिए नीचे कमेंट जरुर करें।

क्रेडिट कार्ड मिनिमम अमाउंट पर करने के फायदे क्या है?

क्रिकेट में मिनिमम ड्यू अमाउंट पेमेंट करने पर क्रेडिट कार्ड पर कोई भी पेनल्टी चार्ज नहीं लगता है और फाइनेंशियल क्रेडिट स्कोर पर कोई भी गलत प्रभाव नहीं पड़ता है।

क्रेडिट कार्ड का मिनिमम ड्यू अमाउंट पे कब करना है?

जब आपके पास क्रेडिट कार्ड का टोटल अमाउंट चेक करने के लिए पैसे नहीं है तो क्रेडिट कार्ड का मिनिमम ड्यू बिल अमाउंट का पेमेंट कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment