क्या आपके दिमाग में कभी आया है कि Demat Account and Trading Account क्या है और यह कैसे काम करता है आपने इंटरनेट पर कई लाखों पर कई लेख और पोस्ट देखेंगे लेकिन आपको जानकारी नहीं मिली है तो हम इस जानकारी के माध्यम से एक Demat Account क्या होता है इसके लाभ के बारे में भी बताएंगे
Demat account के जरिए लोग शेयर बाजार में शेयर खरीदे या बेच सकते हैं इस अकाउंट को खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए पैन कार्ड के बिना अपडेट खाता नहीं खोल पाएंगे। यदि आप सर्च कर रहे है की डीमैट खाता कैसे बनाएं या ट्रेडिंग खाता कैसे बनाएं शेयर मार्केट के लिए खाता कैसे बनाएं इसकी जानकारी यहां पर मिल जायेगी
कुछ साल पहले जब भी आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो कंपनी आपको स्टॉक से जुड़े कुछ कागजात सेट करती थी। वह कागजात इस बात का सबूत होते थे कि आपने उस कंपनी में निवेश किया है और उस कंपनी में स्टॉक खरीद रखा है लेकिन डीमैट खाता आने के बाद सब बदल दिया गया है तो आइए जानते हैं कि डिमैट खाता क्या है इसके लाभ क्या क्या है।
- हाथ पैरों में झुनझुनाहट क्या कारण हो सकता है
- Computer/Laptop की Details Specifications System Information कैसे निकाले
डीमैट खाता क्या है (What is Demat Account)
डीमैट खाता का इस्तेमाल लोगों द्वारा शेयर खरीदने या बेचने के लिए किया जाता है जिस तरह लोग अपना पैसा बैंक खाते में रखते हैं उसी तरह लोग अपने शेयर डिमैट खाता में रखते हैं जब भी हम अपने बैंक खाते से पैसे लेते हैं तो वह हमसे भौतिक रूप में मिलते हैं।
लेकिन जब आप बैंक डिजिटल तरीके कैसे डेबिट कार्ड से कहीं भी भुगतान करते हैं तो यह डिजिटल भुगतान के ऊपर आने इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर का भी उपयोग करता है। इसी तरह जब आपके पास डीमैट खाता में शेयर होते हैं तो हम उन्हें डीमैट के रूप से दूसरे खाते में स्थानांतरित कर सकते हैं ऐसे में हमें शेयरो को फिजिकल फॉर्म में रखने की जरूरत नहीं है यह ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन प्रोसेस होता है।
दूसरे शब्दों में कहें तो यदि शेयरों को डिजिटल रूप से यानी की इलेक्ट्रॉनिक रूप से खरीदा और बेचे जाने वाले अकाउंट खाते को डीमैट खाता कहते है।
जैसा कि मैंने पहले बताया कि पुराने समय में जब भी आपको शेयर मार्केट स्टॉक खरीदते थे तो कंपनी आपको उस स्टॉक संबंधित दस्तावेज भेजती है वह इस बात का सबूत होता था कि आपने स्टॉक मार्केट में निवेश किया है।
लेकिन जब भी आप उस शेयर को बेचते थे। तो वह सबसे पहले डॉक्यूमेंट कंपनी के ऑफिस जाते थे कंपनी देखती थी तब आपने स्टॉक बेच पाते थे और उसके अनुसार पैसा मिलता था यह प्रक्रिया काफी समय के साथ जटिल भी थी इसीलिए ज्यादातर लोग शेयर में निवेश करने से परहेज रखते थे।
लेकिन आज के समय में दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है जैसे ही आप स्टॉक खरीदते हैं वह कुछ ही देर में आपके खाते में आ जाता है और आप स्टॉक को बेच भी सकते हैं तो आपका पैसा कुछ ही देर में आपके डिमैट खाता में आ जाता है। आजकल आपको स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए कंप्यूटर की भी जरूरत नहीं होती है आप मोबाइल में भी डिमैट खाता खोलकर स्टॉक खरीद और बेच सकते हैं।
डीमैट खाता के प्रकार Type of Demat Account
डीमैट खाता वह खाता है जो अनुमति देता है कि आप ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक तरीके से शेयर को खरीद और बेचन की डीमैट खाता मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।
- प्रत्यावर्ती खाता
- गैर-प्रत्यावर्तन डिमैट खाता
- नियमित डीमैट खाता
डीमैट खाता खोलने के लाभ Benifit of Demat Account
डिमैट खाता के कई फायदे हैं चलिए हम इन्हीं फायदे के बारे में जानते हैं।
- डिमैट खाता से शेयरों को खरीदने के बाद आप उसके चोरी होने या धोखाधड़ी होने की कोई जोखिम नहीं होता है यह एक सुरक्षित तरीका है क्योंकि है सभी शेयर इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होते हैं।
- पहले शेयर मार्केट में स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए कहीं महीने लग जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है आप तुरंत डीमैट खाता से स्टॉक खरीद सकते हैं।
- पहले शेरों को बेचना बहुत मुश्किल हुआ करता था आपको बस एक समूह में शेयर बेचने होते थे इसके साथ ही आप विषम संख्या में शेयर नहीं बेच पाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है आप अपने डिमैट खाते के माध्यम से एक शेयर खरीदने सकते हैं और उसे बेच भी सकते हैं।
- अब आप डीमैट खाता स्वम घर बैठे खोल सकते हैं और उसे अपने कंप्यूटर लैपटॉप पर मोबाइल द्वारा आसानी से मेहनत भी कर सकते हैं।
डीमैट खाता खोलने की फीस Demat Account Opening Fees
यदि आप सोच रहे हैं कि दिमाग खाता खोलने में आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा तो आप गलत है आप सिर्फ 300 से ₹700 में डीमैट खाता खोल सकते हैं और शेयरों में निवेश शुरू कर सकते हैं। लेकिन कुछ ऐप है जो आपको फ्री में डीमैट खाता खोल सकते है।
डीमैट खाता खोलने के लिए आपको सिर्फ 300 या कुछ और रुपए खर्च करने होंगे डीमैट खाता चलाने के लिए डीपी आपसे कई शुल्क लेता है हर चीज का अलग-अलग सुल्क होता है या शुल्क अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग हो सकता है।
सबसे पहले जो शुल्क लिया जाता है वह खाता खोलने का शुल्क होता है इसके बाद अकाउंट को मैनेज करने के लिए जो चार्ज लिया जाता है वह एनुअल मैनेजमेंट फीस होता है यह कुछ कंपनी को शुरुआत में ले लेता है और पूरे साल खाते का प्रबंधन कर के खाते का प्रबंधन करता है।
कस्टोडियन फीस- आपके शेयर नंबर पर निर्भर करती है या तो कंपनी इसे एक बार में ले लो या फिर मंथ एंड मंथ रिकवर करने के लिए कंपनी पर निर्भर है।
लेनदेन शुल्क– लेनदेन शुल्क का मतलब है कि जब भी खाते में किसी शेयर का आदान प्रदान किया जाता है तो कंपनी शुल्क लेती है शुल्क शेरों की संख्या के अनुसार या उनकी कीमत के अनुसार हो सकता है।
अगर आप शेयर बाजार में नए है तो आपको सलाह दी जाएगी कि निवेश करने से पहले आप किसी ब्रोकर की मदद जरूर ले।
डीमेट खाता कहा खोले Where open Demat Account
कुछ पापुलर ब्रोकर्स है जहां पर आप अपने Demat Account को ऑनलाइन खोल सकते हैं।
- जरोदा डिमैट खाता
- एंजल ब्रोकिंग
- अपस्टॉक
- आईसीआईसीआई डीमैट खाता
- ग्रो ऐप डिमैट खाता
- 5पैसा
- शेरखान शेयर मार्केट ऐप
- ईटी मनी
- और भी बहुत ब्रोकर एप्स है।
ये सभी प्रसिद्ध एप्लीकेशन है। इन सभी ब्रोकर एप्स के जरिए आप आसानी से Demat Account खोल सकते है। और इन्ही एप्स के जरिए आप किसी भी कंपनी के साथ ट्रेडिंग (शेयर खरीद और बेच) कर सकते है।
Trading Account क्या है ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले
दोस्तों अपने Demat Account खोलने के बारे में जान लिया है उसके ऊपर हमने बताया डिमैट अकाउंट किसी भी एप्लीकेशन के माध्यम से उत्पन्न कर सकते हैं और अब हम जाने वाले हैं Trading Account के बारे में ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोला जाता है Trading Account अकाउंट कहां पर खोला जाता है।
तो दोस्तों आज से कई साल पहले जब हमारे पास ऑनलाइन प्रोसीजर नहीं था तो हम लोग को फिजिकल ट्रेडिंग करनी पड़ती थी पेपर पर हम लोगों को ट्रेड करनी होती थी अगर हम लोग को इन्वेस्टमेंट करना है या ट्रेडिंग करना है तो पेपर है साइन करके एप्लीकेशन सबमिट कर के भेजते थे फिर जाकर हमें शेयर मिलता था और उसका सर्टिफिकेट यहां पर हमको मिलता थ।
तो ये प्रोसेस बहुत ज्यादा लंबा हो जाता था कई कई महीने लग जाते थे हम लोगों को एक शेयर सर्टिफिकेट लेने में जो कि यहां पर पेपर पर उन लोग सिग्नेचर करके सेंड करते थे और वहां से अप्रूव होकर सर्टिफिकेट में लोग को मिलता था इसको बोल सकते हैं कि इसमें हमें एक मैटेरियल रिक्वायरमेंट था जिससे हम फिजिकली भेजकर शेयर करते थे।
लेकिन जब हमारे पास एक ऑनलाइन प्रोसेस आया तो हम लोगों ने उसे डी मेटरिलाइज कर दिया। मतलब यहां पर हमने कोई भी मैटेरियल नहीं रखा सभी प्रोसेस ऑनलाइन कर दिए। अब हमको यहां पर कोई भी फिजिकल सर्टिफिकेट या फॉर्म साइन करने की जरूरत नहीं पड़ी और 1996 के बाद जब सेबी डिपॉजिटरी प्रोजेक्ट आया तब एक नया प्रोजेक्ट मार्केट दुनिया में आया।
जीसका नाम पड़ा डीमेट अकाउंट यानी कि फिजिकल डॉक्यूमेंट वाला तरीका बंद करके ऑनलाइन प्रोसेस चालू हो गया। दोस्तों जब भी आप Demat Account Trading Account खोलते हैं तो आप को ऐसा कोई अलग सेपरेट ऑप्शन नहीं देगा अकाउंट खोलने के लिए ऊपर हमने जो भी एप्लीकेशन बताया है। वह आपका दोनों काम यानी कि डिमैट अकाउंट और Trading Account एक साथ ही कर देते हैं। पूरे डाक्यूमेंट्स को लेकर तो डिमैट अकाउंट एक ऐप के जरिए खुलता है।
और ट्रेडिंग अकाउंट SEBI के जरिए खुलता है। डीमेट अकाउंट का काम है आपके फ्रेंड को शेयर मार्केट में लगाना और उसे रखना जैसा कि एक बैंक आपको आपके पैसे को रखता है। ट्रेडिंग अकाउंट आपके पैसे को शेयर मार्केट में लगाना।
Trading Account कहा खोले
और यदि आप Trading Account खुलवाना चाहते हैं तो आप पर किसी भी एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते हैं जैसे
- Kite by Zerodha Trading Account कैसे खोले
- upstox Trading Account कैसे खोले
- Angel One broking Trading Account कैसे खोले
- 5paisa Trading Account कैसे खोले
- Groww Trading Account कैसे खोले
- Octa Fx trading Apps कैसे खोले
- Sher Khan Demat account कैसे खोले
- IIFL Demat account कैसे खोले
- Motilal Oswal Demat account कैसे खोले
- HDFC securities Demat account कैसे खोले
- Kotak securities Demat account कैसे खोले
- ICICI direct Demat account कैसे खोले
- Axis Direct Demat account कैसे खोले
ऊपर बताए गए इन सभी ऐप को डाउनलोड करके आप Demat Account और Trading Account खोल सकते हैं आगे हम एक-एक करके सभी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे इसमें हम कैसे अकाउंट खोला जाता है सब डिटेल में बताएंगे।