हेलो दोस्तों आज की जानकारी में हम बताने वाले है Zerodha Demat Account Open कैसे करें बिल्कुल आसान भाषा में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे की जिरोधा में डिमैट अकाउंट कैसे बनाएं। जिरोधा देश के नंबर वन ब्रोकरेज कंपनी में से एक है। और बहुत पुरानी कंपनी भी है जहा पर डिलीवरी पर जीरो ब्रोकरेज लगता है। और यदि आप इंट्राडे या एफएनओ के अंदर ट्रेडिंग करते हो तो मात्र ₹20 का चार्ज देना पड़ता है।
यदि आप को जिरोधा काइट ऐप इस्तेमाल करके ट्रेडिंग करना चाहते है तो आप हमारी जानकारी का पूरा पढ़ कर स्टेप फॉलो करके जेरोधा में डिमैट अकाउंट बना सकते हैं।
Zerodha Demat Account बनाने की पूरी जानकारी
जरोदा में डिमैट अकाउंट जरूरी दस्तावेज (Zerodha Demat Account Opening Requirement)?
सबसे पहले हम जान लेते हैं जीरोधा मैं डिमैट अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए समय किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी तो कौन कौन से डॉक्यूमेंट हमें डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए लगेंगे।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासबुक
- चेक बुक
- बैंक स्टेटमेंट
- सिगनेचर
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
इसके साथ-साथ आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना जरूरी है।
Zerodha में Signup कैसे करें ?
Zerodha Demat Account बनाने का सबसे पहला स्टेप होता है साइन अप करने का जेरोधा में साइन अप करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाएं और अपना अकाउंट बनाएं।
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने ब्राउज़र में इस लिंक को ओपन कर लो। नीचे देख रमेश अनुसार आपको इंटरकोर्स दिखाई देगा उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
Zerodha Open New Account
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा ओटीपी डालकर वेरीफाई कर लेना है।
अकाउंट बनाते समय मोबाइल नंबर वही डालें जो आपके आधार कार्ड मेरे सिस्टर हो क्योंकि वेरिफिकेशन के लिए और टिकरी भेजा जाता है
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको आगे अपना नाम और ईमेल आईडी डालना है।
यहां पर आपको ईमेल आईडी डालें जिस का पासवर्ड आप जान रहे हैं और उसे लॉगिन करके रखे हैं क्योंकि उस ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी भेज जाता है।
- अब आपके ईमेल आईडी पर ओटीपी जाएगा। ई-मेल मैं भेजे गए ओटीपी को डालकर ईमेल आईडी को वेरीफाई कर लेना है।
अब यहां पर अपने अकाउंट ओपनिंग का पहला स्टेप कंप्लीट कर लिया है चलिए अब आगे के स्टेप जान लेते हैं।
Zerodha Demat Account कैसे बनाए ?
पहला स्टेप-Account Opening Fees
- Lets Start With Pan Card-जीरोधा में एक नया अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना पैन कार्ड डिटेल डालना होता है। जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं अपना पैन नंबर डालें उसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ डालकर कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें।
- Pay Account Opening Fees-सब अपने पेज पर आ जाएंगे। यहां पर आपको अकाउंट ओपनिंग के लिए जिरोधा आपसे ₹200 चार्ज लेता है यहां पर आपको अपना पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है।और यहां पर किस-किस सेगमेंट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं उसे मार्क कर लेना है। आप चाहे तो सभी को सिलेक्ट कर सकते हैं लेकिन बहुत से लोग कमोडिटी में ट्रेडिंग नहीं करते हैं।
- इसके बाद नीचे आप अपना पेमेंट का ऑप्शन में यूपीआई द्वारा करना चाहते हैं या क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
दूसरा स्टेप-Aadhar KYC
अब आप दूसरे स्टेप में आ चुके होंगे जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं आधार केवाईसी पर, यह दूसरा स्टेप है जहां पर आपको अपने आधार केवाईसी डिजिलॉकर के साथ वेरीफिकेशन करने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करते हैं नेक्स्ट आपको डिजी लॉकर की वेबसाइट खुल जाती है जहां पर आपको नीचे अपना आधार कार्ड नंबर डालना होता है और नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
- नेक्स्ट करने के बाद आपको एलाऊ करना है एलाऊ करने के बाद ओटीपी आया ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है।
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपका आधार केवाईसी डिजीलॉकर द्वारा वेरीफाई हो जाता है।
तीसरा स्टेप- Your Profile
अब हम आ गए हैं स्टेप नंबर 3 पर यह तीसरा स्टेप है जहां पर आपको अपना पर्सनल डिटेल भरना होता है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।
- सबसे पहले आपको मैरिटल स्टेटस डालना यदि आप सिंगल है तो सिंगल पर क्लिक करें यदि आप मैरिड है तो मैरिड पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको अपने पिता का नाम, माता का नाम सब सडिटेल्स डालना होता है।
- बैकग्राउंड के डिटेल में आपको अपना सालाना इनकम सिलेक्ट करना है कितना इनकम होता है जो भी है आप सिलेक्ट कर सकते हैं।
- उसके बाद आप देख सकते हैं जो भी फंड आप जेरोधा के अंदर ट्रेडिंग के लिए एड करेंगे उसका रिपोर्ट मंथली लेना चाहते हैं या फिर क्वार्टरली लेना चाहते हैं उसे आप सेलेक्ट कर ले।
- कितना एक्सपीरियंस आपको है यदि आप न्यू है तो न्यू सेलेक्ट करें
- उसके बाद आप क्या काम करते हैं यदि आप बिजनेस करते हैं तो बिजनेस सेलेक्ट करें अतः आप स्टूडेंट है तो स्टूडेंट सेलेक्ट करें।
- यदि आप पॉलिटिकली एक्सपोज्ड है तो हा सिलेक्ट करें यदि आप पॉलिटिक्स में नहीं है तो नो सिलेक्ट करें।
उसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
चौथा स्टेप-Link Bank Account
अब हम लिंक बैंक अकाउंट में आ गए हैं। यहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है तो चलिए जान लेते हैं कैसे Zerodha Demat Account में अपना Bank Account लिंक करें।
- सबसे ऊपर आपको अपने बैंक का आईएफएससी कोड डालना होता है। जो भी बैंक अकाउंट लिंक करना चाहते हैं उसका आईएफएससी कोड डालें
- उसके बाद आपको एमआईसीआर कोड डालना होता है यह आटोमेटिकली आईएफएससी कोड डालने के बाद आ जाता है। उसके बाद अपने बैंक अकाउंट का नंबर डालकर कर नीचे चार बॉक्स दिए हैं उसको मार्क कर देना है।
एक बार आप अपने सभी डिटेल को अच्छे से देख कर नीचे दिए गए कंटिन्यू बदन पर क्लिक कर दें।
पांचवा स्टेप-Webcam Verification (IPV)
अब हम Zerodha Demat Account Opening के पांचवे स्टेट में आ चुके हैं। यहां पर आपको वीडियो वेरिफिकेशन करना होता है।
- जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं आपको एक नंबर दिया जाएगा उस नंबर को आप वाइट यानी कि सादा पेपर पर बड़े अक्षरों में लिखकर एक हाथ से पकड़ कर वीडियो वेब कैमरा के सामने आना है। और वेबकैम कैप्चर बटन पर क्लिक करके वेरीफाई करना है।
वीडियो वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपको नेक्स्ट कर देना है और आप आगे के स्टेप पर आ जाते हैं।
छ्ठा स्टेप-Upload Documents
इस छठवें में स्टेप में आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करके वेरीफाई करना होता है।
- Copy of Cancelled cheque/Statement-तो सबसे पहले आपको अपने किसी कैंसिल चेक को अपलोड करना है या आप अपने बैंक की स्टेटमेंट कॉपी भी अपलोड कर सकते है।
- Income proof (Option)– यह दूसरा ऑप्शन आप छोड़ भी सकते हैं क्योंकि यह जरूरी नहीं है यदि आपके पास डॉक्यूमेंट इनकम प्रूफ का तो वहां पर अपलोड कर सकते हैं।
- Signature- तीसरा है सिग्नेचर तो आप लोग एक वाइट पेपर पर अपना सिग्नेचर करके उसको क्रॉप करके यहां पर अपलोड कर देना है।
- Copy Pan Card– और लास्ट ऑप्शन है आपको अपने पैन कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड करना होता है। यह बहुत जरूरी होता है अपने पैन कार्ड की फोटो आप यहां पर जरूर अपलोड करें।
अपनी सभी डॉक्यूमेंट को अच्छे से अपलोड करने के बाद नीचे दिए गए कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
सातवा स्टेप-Lets Go
- यह आपका लास्ट स्टेप है यहां पर आपको इक्विटी के अंदर इ-साइन करना होता है। यदि आपको ट्रेडिंग करना है तो आपको इमेज में बताइए ईसाइन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप ई-साइन पर क्लिक करते हैं न्यू पेज ओपन होता है जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और आधार कार्ड में जुड़े हुए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है वोट भी वेरीफाई करना है।
- ओटीपी द्वारा आधार कार्ड वेरीफाई होने के बाद आपका पूरा फॉर्म भरा हुआ सामने आ जाता है जो भी हमने जिरोधा के अंदर फिल किया था। यदि आप चाहे तो अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं और अपने डिटेल को चेक कर सकते हैं।
- अब नेक्स्ट आपको स्क्रोल डाउन करके नीचे की तरफ जाना है और Sign in का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक बार फिर से ओटीपी वेरीफाई करना होता है यहां पर अपना दुबारा आधार नंबर फिर से डाल कर ओटीपी वेरीफाई करना है।
बस यही आपका लास्ट स्टेप था अब आपका Zerodha Demat Account बन चुका है। आपने जीरोधा में डिमैट अकाउंट बना लिया है। आपको Congratulations लिखकर आ गया होगा और ऊपर मैसेज भी आपके मोबाइल नंबर पर आ जाता है और इमेल भी आ जाता है। अब आपको यहां पर मैक्सिमम 24 घंटे से लेकर 48 घंटे का इंतजार करना होता है अकाउंट को वेरीफाई होने के लिए।
जैसे ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है आपको ईमेल द्वारा मैसेज द्वारा यूजर आईडी मिल जाता है। आप अपना ईमेल चेक कर सकते हैं आपके ईमेल आईडी पर वेलकम करके ई-मेल आ गया है तो उसे आप ओपन करके देखें उसमें आपको आईडी मिल जाएगा और उस ईमेल में Login Now ऑप्शन भी मिल जाता है। उस पर क्लिक करके आप अपने Zerodha Demat Account का पासवर्ड बना सकते हैं पासवर्ड बनाने के बाद आप Zerodha Kite App को डाउनलोड करके उसमें लॉगिन कर लेना है।
जरोदा में डीमैट खाता खुलवाने का शुल्क कितना है (Zerodha account opening Charge)
- यदि आप भारतीय हैं तो Zerodha में Online Demat Account खुलवाने के लिए 200 से 300 आपको देना होगा। और ऑफलाइन Zerodha Demat Account खुलवाने के लिए 400 से 600 देना होगा।
- यदि एन आर आई के लिए अकाउंट खोलना है तो यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है इसलिए ऑफलाइन खुलवाना होगा जिसका चार्ज ₹500 है।
तो दोस्तों आज की जानकारी में हमने जाना Zerodha Demat Account खोलने के बारे में अभी आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
Aapane bahut badhiya jankari di hai
Dear Jaydeep kumar dhanyawad