क्या आप अपने BSNL Sms send and Receive करने में असमर्थ में हो रहे हैं यदि आप अपने बीएसएनल सिम द्वारा कहीं भी मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं और ना ही कोई मैसेज प्राप्त कर पा रहे हैं तो क्या कारण हो सकता है और इसे कैसे ठीक किया जाए आज हम इसी विषय में इस जानकारी में आपको बताने वाले हैं।
यदि आपके पारस भारत संचार निगम लिमिटेड यानी कि बीएसएनल मोबाइल नेटवर्क है और आप बीएसएनएल से मैसेज भेजने में सक्षम नहीं है जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो इसमें संदेश भेजने और प्राप्त करने में विफलता हो रही है तो इसका क्या कारण हो सकता है उसके बारे में नीचे हम आपको उल्लेखित करने वाले हैं और यह पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों पर लागू हो सकता है।
बीएसएनल में एसएमएस भेजने और प्राप्त ना कर पाने के कारण
बीएसएनल द्वारा एसएमएस प्राप्त और भेज ना पाने के कई कारण हो सकते इसके लिए आपको बीएसएनएल के कस्टमर से बात करना सबसे बेहतर रहता है।
BSNL SMS Send ना होने के कारण (Unable To Send Sms in BSNL)
कारण.1 यदि आपने अभी नया बीएसएनल सिम लिया है तो आप 24 घंटे के लिए बीएसएनल से एसएमएस भेज नहीं पाएंगे जैसे यदि आपने बीएसएनल सिम को 3G से 4G अपडेट होने पर भी लागू हो सकता है या फिर आपका मोबाइल खो गया है आपने नया सिम लिया है चाहे वह किसी दूसरे ही नेटवर्क एमएनपी पर हो इसलिए मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए आपको 24 घंटे इंतजार करने पड़ेंगे।
कारण.2 आपकी मोबाइल मैसेज सेटिंग में गलत मैसेज सेंटर नंबर होने के कारण भी आप मैसेज कहीं भी भेज और प्राप्त नहीं कर पाएंगे इसीलिए आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले सही बीएसएनएल एसएमएस सेंटर नंबर को डालकर अपडेट करना है।
बीएसएनल की SMS center Number जानने के लिए आप हमारी अन्य जानकारी जिसमें हम सभी नेटवर्क जैसे वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल, एयरटेल के एसएमएस सेंटर नंबर बताए हैं उस पर जाकर आप यह बीएसएनएल के मैसेज सेंटर नंबर को प्राप्त करके अपडेट कर सकते हैं।
कारण.3 बीएसएनल द्वारा एसएमएस भेज ना पाने का एक कारण यह भी हो सकता है कि आप पिछले 6 महीनों से किसी नंबर पर आपने एसएमएस नहीं भेजा है यदि ऐसा है तो आपका BSNL Sim Incoming एंड Outgoing एसएमएस सेवा निष्क्रिय कर दिया गया होगा इसके लिए आप बीएसएनएल के हेल्पलाइन नंबर पर बात करके एसएमएस सेवा को सक्रिय करने का अनुरोध कर सकते हैं।
कारण.4 BSNL SMS Send ना कर पाने का एक ये भी कारण हो सकता है कि आपने मोबाइल नेटवर्क को मैनुअल मोड नेटवर्क में रखा है यदि आप मैनुअल में मोबाइल नेटवर्क को किए हैं तो इसे ऑटो नेटवर्क पर कर दें और पुनः एसएमएस भेजने का प्रयास करें।
कारण.5 आपका बीएसएनएल नंबर 4G/LTE नेटवर्क पर है तो एक बार उसे 3G या 2G पर बदल कर देखें और फोन को रीस्टार्ट करें और एसएमएस भेजने का प्रयास करें।
कारण.6 BSNL SMS Send ना कर पाने का एक कारण यह भी हो सकता है कि आपने अपने मोबाइल में समय और तिथि को सही नहीं किया है अगर आप की तारीख और समय गलत है तो बीएस मोबाइल नेटवर्क एसएमएस नहीं कर पाएगा।
BSNL SMS प्राप्त न कर पाने के कारण (Why Unable To Receive SMS in BSNL sim Card)
कारण.1 यदि नया बीएसएनल सिम कार्ड है तो 24 घंटे तक का समय लगता है 24 घंटे के बाद ही एसएमएस सेवा प्राप्त कर पाएंगे।
कारण.2 DND अपने बीएसएनल मोबाइल नेटवर्क पर डीएनडी सेवा सक्रिय कर रखी है तो उसे निष्क्रिय करें बीएसएनल में मैसेज प्राप्त ना कर पाने का एक ये भ कारण हो सकता है।
कारण.3 आपके मोबाइल का स्टोरेज यानी की फोन मेमोरी की जगह भर गया है तो तब भी आपस में प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
- बीएसएनल कस्टमर केयर नंबर क्या है (BSNL Complaint and Helpline Number) ?
- BSNL Flash Message (Push,Buzz and Alert SMS) बंद कैसे करें
इस प्रकार आपने इस जानकारी में जाना BSNL SMS Send and Receive ना होने के क्या क्या कारण हो सकते हैं यदि आपको भी इस जानकारी से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट करके उनसे पूछ सकते हैं।
BSNL ka message nhi ja raha hai kisi par
Bsnl Customer care se bat karna etna asan nhi hai yesa kya karn hai sir kuch to karn hoga
Sir port ka messege bsnl wale kiu nhi dete mera no hai bsnl ka 8825105*** sir please port mesage email par veje
Sir bsnl me port kara kar pachtawa ho raha hai paisa ka barbadi hai
अब भी नही हो पा रहा है
आपने कोन सा प्लान एक्टिवेट किया है।
Sir nhi ho rha hai
Sms nahi jate hai
No